पटना: बिहार में एनडीए में जाने की सुगबुगाहट के बीच नीतीश कुमार अब कांग्रेस की पहुंच से दूर हो गए हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का फोन नहीं उठा रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि शायद मुख्यमंत्री अभी बिजी होंगे. कई बार फोन करने के बावजूद उन्होंने (नीतीश कुमार) फोन नहीं उठाया, इसलिए बाद में बात होगी.
खरगे का फोन नहीं उठा रहे नीतीश : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि, मैं औपचारिक तौर से कह सकता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक बार नहीं बल्कि कई बार बात करने का प्रयास किया है. बिहार के मुख्यमंत्री व्यस्त हैं. यहां-वहां उनकी बैठकें है, नीतीश जी भी व्यस्त है, खरगे जी भी व्यस्त है.
''जब ये (मल्लिकार्जुन खरगे) फ्री होते है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फ्री नहीं होते है. जब वो (नीतीश कुमार) फ्री होते है तो खरगे जी व्यस्त होते है, एक समय आएगा. हां लेकिन उनकी ओर से कॉलबैक आया है, लेकिन बात नहीं हुई है." - जयराम रमेश, कांग्रेस नेता
इंडिया गठबंधन में टूट की भविष्याणी : बता दें कि इससे पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने साफ कर दिया था कि इंडिया गठबंधन में अब कुछ नहीं बचा है. गठबंधन अब टूटने की कगार पर है. उन्होंने कहा था कि, ''हमने सभी गैर कांग्रेसी दलों को साथ लाने में सफल रहे थे. बंगाल में गठबंधन टूट रहा है, बिहार और पंजाब में भी टूट रहा है.''
रविवार को कांग्रेस ने बुलाई विधायकों की बैठक : दरअसल, बिहार में पिछले 48 घंटे से नीतीश कुमार के महागठबंधन से हटने की चर्चा है. सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारेंगे और एनडीए में शामिल होंगे. ऐसी खबरों के बीच जेडीयू, बीजेपी और आरजेडी में शुक्रवार से बैठकों का दौर जारी है. इधर बिहार कांग्रेस में भी मंथन जारी है. पूर्णिया में पार्टी विधायकों का जमावड़ा लगा है. दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने रविवार को पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है.
ये भी पढ़ें: 'बिहार और देश के हित में सोचें नीतीश कुमार, कोई भी कांग्रेस विधायक जेडीयू के संपर्क में नहीं'- अजीत शर्मा
ये भी पढ़ें: 'बिहार को लेकर चिंतित हूं' शाह-नड्डा से मुलाकात के बाद बोले चिराग पासवान
ये भी पढ़ें: बिहार में रहेगी महागठबंधन की सरकार या NDA का होगा तगड़ा प्रहार, जानें विधानसभा का गणित
ये भी पढ़ें: बिहार में भाजपा की बैठक के बाद होगा बड़ा खेला! बोले BJP MLA- 'रामलला की स्थापना से कुछ लोगों को सद्बुद्धि मिली'