ETV Bharat / bharat

कोलकाता में बैठकर बिहार CM ऑफिस को बम से उड़ाने की दी धमकी, बड़ी साजिश का हुआ पर्दाफाश - Bihar CMO office - BIHAR CMO OFFICE

Criminal Arrested from Kolkata : बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी देने वाले पर बिहार पुलिस ने शिकंजा कसा है. तकनीकी अनुसंधान के आधार धमकी देने वाले अभियुक्त मो. जाहिद को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तारी का कॉसेप्ट इमेज.
गिरफ्तारी का कॉसेप्ट इमेज. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 5, 2024, 11:06 PM IST

पटना : किसी को फंसाने के लिए कोई किस स्तर तक गिर सकता है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि तीन लोगों को बिहार पुलिस दबोच ले इसको लेकर एक शख्स ने कोलकाता से साजिश रची. इमेल भेजा, जब पता चला तो भांडा फूट गया.

CMO को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार : दरअसल, 16 जुलाई 2024 को एक मेल आया. इस मेल में लिखा था कि मुख्यमंत्री सचिवालय को बम से उड़ा दिया जाएगा. दो अगस्त को इस बाबत सचिवालय थाने के थानाध्यक्ष ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी. शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आयी और अपराधी को कोलकाता को बउबाजार से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के पास से मोबाइल जब्त : गिरफ्तार आरोपी का नाम मो. जाहिद (51 वर्ष) है, जो मुख्य रूप से बेगूसराय के भगवानपुर का रहने वाला है. 40 बीबी गांगुली स्ट्रीट बउबाजार में खैनी-बीड़ी-पान की दुकान चलाता है. बउबाजार मध्य कोलकाता का इलाका है. तीन लोगों को फंसाने के लिए उसने यह इमेल किया था. जिस मोबाइल से जाहिद ने इमेल किया था उसे जब्त कर लिया गया है.

''सीएमओ ऑफिस को उड़ाने की धमकी वाले मेल मामले में मुख्य आरोपी मो. जाहिद को कोलकाता के बउबाजार से गिरफ्तार किया गया है. उसने मेल में तीन मोबाइल नंबर का जिक्र किया था. जब अनुसंधान किया गया तो पाया गया तीनो मोबाइल के धारक निर्दोश हैं, उन्हें फंसाने के उद्देश्य से जाहिद ने यह षडयंत्र रचा.''- सुशील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सचिवालय 1

अलकायदा के नाम से दी गई थी धमकी : बता दें कि मो. जाहिद ने जो मेल भेजा था उसमें आतंकी संगठन 'अलकायदा' का जिक्र किया गया था. अब पुलिस उससे हर राज उगलवाने में लगी हुई है. जानकारी के अनुसार जाहिद को कोलकाता ट्रांजिट रिमांड पर बिहार लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

बिहार CM के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, 'अलकायदा संगठन' का आया मेल, हाई अलर्ट पर पटना पुलिस - Bihar CMO Received Bomb Threat

पटना : किसी को फंसाने के लिए कोई किस स्तर तक गिर सकता है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि तीन लोगों को बिहार पुलिस दबोच ले इसको लेकर एक शख्स ने कोलकाता से साजिश रची. इमेल भेजा, जब पता चला तो भांडा फूट गया.

CMO को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार : दरअसल, 16 जुलाई 2024 को एक मेल आया. इस मेल में लिखा था कि मुख्यमंत्री सचिवालय को बम से उड़ा दिया जाएगा. दो अगस्त को इस बाबत सचिवालय थाने के थानाध्यक्ष ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी. शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आयी और अपराधी को कोलकाता को बउबाजार से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के पास से मोबाइल जब्त : गिरफ्तार आरोपी का नाम मो. जाहिद (51 वर्ष) है, जो मुख्य रूप से बेगूसराय के भगवानपुर का रहने वाला है. 40 बीबी गांगुली स्ट्रीट बउबाजार में खैनी-बीड़ी-पान की दुकान चलाता है. बउबाजार मध्य कोलकाता का इलाका है. तीन लोगों को फंसाने के लिए उसने यह इमेल किया था. जिस मोबाइल से जाहिद ने इमेल किया था उसे जब्त कर लिया गया है.

''सीएमओ ऑफिस को उड़ाने की धमकी वाले मेल मामले में मुख्य आरोपी मो. जाहिद को कोलकाता के बउबाजार से गिरफ्तार किया गया है. उसने मेल में तीन मोबाइल नंबर का जिक्र किया था. जब अनुसंधान किया गया तो पाया गया तीनो मोबाइल के धारक निर्दोश हैं, उन्हें फंसाने के उद्देश्य से जाहिद ने यह षडयंत्र रचा.''- सुशील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सचिवालय 1

अलकायदा के नाम से दी गई थी धमकी : बता दें कि मो. जाहिद ने जो मेल भेजा था उसमें आतंकी संगठन 'अलकायदा' का जिक्र किया गया था. अब पुलिस उससे हर राज उगलवाने में लगी हुई है. जानकारी के अनुसार जाहिद को कोलकाता ट्रांजिट रिमांड पर बिहार लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

बिहार CM के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, 'अलकायदा संगठन' का आया मेल, हाई अलर्ट पर पटना पुलिस - Bihar CMO Received Bomb Threat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.