पटना : बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा भी भिखारी है, जो भीख मांग कर करोड़ों रुपया जमा कर चुका है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भिखारी पप्पू ने बताया कि मैं बचपन में पढ़ाई कर रहा था. पढ़ाई में मन नहीं लगा तो घर वालों ने मुझे बहुत मारा और डांटा तो मैं गुस्सा होकर मुंबई चला गया था. कई महीनों तक हम मुंबई में रहे. एक बार ट्रेन में सफर के दौरान गिर गए. हाथ में चोट लगा उसके बाद मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया और मेरा जो पैसा कमाया हुआ था वह सब खर्च हो गया था.
"पैसा खर्च होने के बाद पटना आने के लिए रेलवे स्टेशन पर खड़े थे. लोगों ने मुझे लाचार और भिखारी समझकर पैसा देने लगे. मुझे समझ में नहीं आया लेकिन घंटे 2 घंटे में ₹400 मेरे हाथ में आ गये. फिर हमने अगले दिन हम उसी जगह पर जाकर बैठ गए तो दूसरे दिन भी मुझे अच्छी भीख मिली. फिर आदत बन गई. जब मुंबई में भीख मांग कर अच्छी कमाई हो गई तो मैं पटना लौट आए. पटना आने के बाद हनुमान मंदिर और पटना रेलवे स्टेशन पर भीख मांगना शुरू कर दिए". - पप्पू, भिखारी
पांच बैंकों में है अकाउंट : पप्पू ने कहा कि मेरा पांच अकाउंट है. पीएनबी बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा में मेरा बैंक अकाउंट है. आईसीसी और कोऑपरेटिव बैंक में पत्नी के नाम से अकाउंट है. पप्पू ने कहा कि लोगों को चौंकने की जरूरत नहीं है. पैसा के साथ-साथ पटना में कई जगह मेरा जमीन है. आलमगंज में घर है जहां पर पूरा परिवार रहता है. यह सब भीख मांग कर बनाए हैं. चोरी नहीं किए हैं.
प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं बच्चे : पप्पू ने बताया कि दो बच्चा है. दोनों बच्चा पटना के प्राइवेट स्कूल में पढ़ता हैं. एक हाई स्कूल में पढ़ता है तो दूसरा क्लास में पढ़ता है. पप्पू ने कहा कि बच्चों को इसलिए प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहे हैं कि हम पढ़ाई नहीं कर पाए तो मेरा सपना अधूरा है. अब मैं अपने भीख मांगे पैसे से बच्चों को पढ़ाकर ऑफिसर बनाऊंगा. पप्पू ने कहा कि हर दिन दो-तीन घंटे में ₹400-500 कमाते हैं और महीने दिन की कमाई अकाउंट में डाल देते हैं.
भिखारी पप्पू के दोस्त भिखारी विशाल ने कहा कि पटना जंक्शन पर पप्पू भीख मांग कर करोड़पति बन गया. हम भी भीख मांगते मांगते लखपति बन गए थे, लेकिन सब पैसा उड़ा दिए. विशाल ने कहा कि भिखारी में पप्पू का बहुत क्रेज है. पप्पू को सभी लोग मानते हैं.पप्पू को मुंबईया पप्पू या करोड़पति पप्पू के नाम से लोग जानते हैं. इसलिए पप्पू हम लोगों का नेता है. सरकार भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए तमाम प्रयास करती है, बावजूद इसके पप्पू जैसे भिखारी अपने जीवन यापन से लेकर करोड़पति बनने का मार्ग भी ढूंढ ही लेते हैं.
ये भी पढ़ें : Bhagalpur News: भागलपुर से लापता युवक नोएडा पहुंचा, मोमोज खाता मिला.. खुद साले ने जीजा को देखा तो रह गया दंग