ETV Bharat / bharat

RS भट्टी का बढ़ा कद, बने CISF के डीजी, अब बिहार में नए DGP के नाम को लेकर सरगर्मी तेज - IPS RS Bhatti

CISF New DG RS Bhatti : बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें केन्द्र में सीआईएसएफ का डीजी बनाया गया है. ऐसे में राज्य के नए डीजीपी कौन होंगे इसको लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

RS भट्टी
RS भट्टी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2024, 8:51 PM IST

पटना : बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. इस पर औपचारिक रूप से मुहर भी लग गई है. केंद्र में राजेंद्र सिंह भट्टी (आरएस भट्टी) को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने जा रही है. वह सीआईएसएफ के डीजी के पद पर नियुक्त होने जा रहे हैं.

राजविंदर सिंह भट्टी का इंतजार हुआ खत्म : लंबे समय से बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी को लेकर कयास लगाया जा रहे थे. बिहार सरकार ने राजविंदर सिंह भट्टी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए एनओसी दे दिया था. पिछले कुछ दिनों से राजविंदर सिंह भट्टी केंद्र सरकार में नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे. भारत सरकार ने औपचारिक रूप से राजविंदर सिंह भट्टी को सीआईएसएफ के डीजी पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया है.

केन्द्र सरकार द्वारा निर्गत पत्र.
केन्द्र सरकार द्वारा निर्गत पत्र. (ETV Bharat)

कार्यकाल खत्म होने से पूर्व छोड़ना पड़ा डीजीपी का पद : आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी 18 दिसंबर 2022 को बिहार के डीजीपी बने थे. डीजीपी के तौर पर राजविंदर सिंह भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक का था. राजविंदर सिंह भट्टी के समक्ष बिहार को अपराध मुक्त करने की चुनौती थी. लेकिन, डीजीपी के कार्यकाल को 2 साल भी नहीं बीते कि बिहार में नए डीजीपी की तलाश शुरू हो गई. वर्तमान डीजीपी ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने को लेकर स्थिति साफ हो गई.

आरएस भट्टी
आरएस भट्टी (ETV Bharat)

कौन हैं RS भट्टी? : राजविंदर सिंह भट्टी 1990 बैच के आईपीएस ऑफिसर है. उनकी छवि एक कड़क अफसर की है. सितम्बर 2005 में राजविंदर सिंह भट्टी सिवान के एसपी बने थे. चुनाव के वक्त शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर वह चर्चा में आए थे. यही नहीं जब उन्होंने बिहार में डीजीपी का प्रभार संभाला तब उन्होंने पुलिस से कहा था, 'अगर क्रिमिनल को नहीं दौड़ाओगे, तो क्रिमिनल आपको दौड़ाएंगे'

RS भट्टी
RS भट्टी (ETV Bharat)

नए डीजीपी की तलाश शुरू : बिहार में नए डीजीपी को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सूची में सबसे ऊपर डीजी विनय कुमार का नाम है. विनय कुमार इमानदार ऑफिसर में गिने जाते हैं. विनय कुमार 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी के पद पर तैनात हैं. इमानदार छवि के अधिकारी होने के चलते विनय कुमार सबसे आगे चल रहे हैं. इसके अलावा 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी शोभा अहोतकर भी कतार में हैं. शोभा अहोतकर फिलहाल होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की डीजी हैं.

ये भी पढ़ें :-

'कौन बनेगा बिहार का अगला डीजीपी'? आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी के बाद सरकार की कवायद शुरू

बिहार कैडर के 16 IPS ने नहीं दिया संपत्ति का ब्यौरा, एक्शन ले सकता है गृह विभाग - declaration of Property Details

पटना : बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. इस पर औपचारिक रूप से मुहर भी लग गई है. केंद्र में राजेंद्र सिंह भट्टी (आरएस भट्टी) को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने जा रही है. वह सीआईएसएफ के डीजी के पद पर नियुक्त होने जा रहे हैं.

राजविंदर सिंह भट्टी का इंतजार हुआ खत्म : लंबे समय से बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी को लेकर कयास लगाया जा रहे थे. बिहार सरकार ने राजविंदर सिंह भट्टी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए एनओसी दे दिया था. पिछले कुछ दिनों से राजविंदर सिंह भट्टी केंद्र सरकार में नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे. भारत सरकार ने औपचारिक रूप से राजविंदर सिंह भट्टी को सीआईएसएफ के डीजी पद पर नियुक्त करने का फैसला लिया है.

केन्द्र सरकार द्वारा निर्गत पत्र.
केन्द्र सरकार द्वारा निर्गत पत्र. (ETV Bharat)

कार्यकाल खत्म होने से पूर्व छोड़ना पड़ा डीजीपी का पद : आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी 18 दिसंबर 2022 को बिहार के डीजीपी बने थे. डीजीपी के तौर पर राजविंदर सिंह भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक का था. राजविंदर सिंह भट्टी के समक्ष बिहार को अपराध मुक्त करने की चुनौती थी. लेकिन, डीजीपी के कार्यकाल को 2 साल भी नहीं बीते कि बिहार में नए डीजीपी की तलाश शुरू हो गई. वर्तमान डीजीपी ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने को लेकर स्थिति साफ हो गई.

आरएस भट्टी
आरएस भट्टी (ETV Bharat)

कौन हैं RS भट्टी? : राजविंदर सिंह भट्टी 1990 बैच के आईपीएस ऑफिसर है. उनकी छवि एक कड़क अफसर की है. सितम्बर 2005 में राजविंदर सिंह भट्टी सिवान के एसपी बने थे. चुनाव के वक्त शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर वह चर्चा में आए थे. यही नहीं जब उन्होंने बिहार में डीजीपी का प्रभार संभाला तब उन्होंने पुलिस से कहा था, 'अगर क्रिमिनल को नहीं दौड़ाओगे, तो क्रिमिनल आपको दौड़ाएंगे'

RS भट्टी
RS भट्टी (ETV Bharat)

नए डीजीपी की तलाश शुरू : बिहार में नए डीजीपी को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सूची में सबसे ऊपर डीजी विनय कुमार का नाम है. विनय कुमार इमानदार ऑफिसर में गिने जाते हैं. विनय कुमार 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी के पद पर तैनात हैं. इमानदार छवि के अधिकारी होने के चलते विनय कुमार सबसे आगे चल रहे हैं. इसके अलावा 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी शोभा अहोतकर भी कतार में हैं. शोभा अहोतकर फिलहाल होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की डीजी हैं.

ये भी पढ़ें :-

'कौन बनेगा बिहार का अगला डीजीपी'? आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी के बाद सरकार की कवायद शुरू

बिहार कैडर के 16 IPS ने नहीं दिया संपत्ति का ब्यौरा, एक्शन ले सकता है गृह विभाग - declaration of Property Details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.