सोनीपत/नई दिल्ली : हरियाणा के सोनीपत से कांग्रेस के मेयर निखिल मदान ने चुनावी साल में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. निखिल मदान ने आज दिल्ली में हरियाणा भवन पहुंचकर बीजेपी का दामन थाम लिया. इस दौरान दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी वहां पर मौजूद थे.
कांग्रेस छोड़ बीजेपी के साथ : सोनीपत के मेयर निखिल मदान ने आज सुबह 11.16 मिनट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और अपने इस्तीफे के लेटर को सार्वजनिक कर दिया था. इसके बाद ख़बर पर मुहर लग गई थी कि निखिल मदान आज बीजेपी का दामन थाम लेंगे. आपको बता दें कि कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है. अभी कुछ ही दिन पहले किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने कांग्रेस को बाय-बाय कहते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था. ऐसे में सोनीपत मेयर का कांग्रेस छोड़ना चुनावी साल में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.
आज नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में सोनीपत के मेयर भाई @nikhilmadaansnp जी ने कांग्रेस छोड़कर अपने साथियों समेत @BJP4Haryana का दामन थामा।भाजपा परिवार में मैं उनका स्वागत अभिनंदन करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हुए हरियाणा में तीसरी बार… pic.twitter.com/ohI9r8fpQc
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 11, 2024
इस्तीफे में क्या कहा ? : दिल्ली में बीजेपी जॉइन करने के बाद निखिल मदान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज का दिन उनके लिए काफी ज्यादा शुभ है और उन्हें जो जिम्मेदारी बीजेपी की ओर से दी जाएगी, उस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे. वहीं उन्होंने आज हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को भेजे गए इस्तीफे में कहा था कि वे कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे रहे हैं. अब पार्टी में कुछ अपरिहार्य हालातों के चलते वे ऐसा करने को मजबूर है. उन्होंने कांग्रेस का मंच देने पर पार्टी का आभार भी जताया.
मैं निखिल मदान, मेयर नगर निगम सोनीपत,आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी दायित्वों से इस्तीफा देता हूँ
— Nikhil Madaan (@nikhilmadaansnp) July 11, 2024
। साथ ही इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का भी आभार प्रकट करता हूँ। सोनीपत को विकास पथ पर आगे बढ़ाना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है, जो निरन्तर… pic.twitter.com/DRiomOBJCq
सोशल मीडिया प्रोफाइल नहीं बदला : वहीं एक दिलचस्प बात ये सामने आ रही है कि निखिल मदान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा भी पोस्ट वहीं पर किया. वे सीएम नायब सिंह सैनी के पोस्ट को रीपोस्ट कर रहे हैं लेकिन अपने अकाउंट के कांग्रेस वाले प्रोफाइल को चेंज नहीं कर रहे हैं. इस बात से सभी हैरान है. क्योंकि ख़बर लिखे जाने तक उनकी प्रोफाइल वाली तस्वीर अभी भी राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ ही लगी हुई है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा का "सिंघम", छाती चौड़ी कर ट्रक को रोकने के लिए लगा दी जान की बाज़ी, CCTV में कैद घटना
ये भी पढ़ें : भूत बंगले में छेड़छाड़, हरियाणा के मॉल में ननद भाभी के साथ अश्लील हरकत
ये भी पढ़ें : लहरों में फंसी ज़िंदगी, मच गई चीख-पुकार...हरियाणा के पंचकूला का वीडियो वायरल