ETV Bharat / bharat

केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, अग्रिम जमानत की अर्जी रद्द - swati maliwal ASSAULT CASE - SWATI MALIWAL ASSAULT CASE

दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को शनिवार को सीएम आवास से हिरासत में लिया फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आप की राज्‍यसभा सांसद स्‍वाति मालीवाल के मामले में ब‍िभव कुमार के खिलाफ व‍िभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. वहीं बिभव कुमार ने पहले ही दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने रद्द कर दिया.

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में विभव कुमार हिरासत में
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में विभव कुमार हिरासत में (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2024, 12:20 PM IST

Updated : May 18, 2024, 6:07 PM IST

केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया (Etv bharat)

नई द‍िल्‍ली: सीएम अरव‍िंद केजरीवाल के न‍िजी सच‍िव ब‍िभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बिभव कुमार ने पहले ही मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया.

इससे पहले बिभव कुमार ने नॉर्थ द‍िल्‍ली ज‍िला अंतर्गत स‍िव‍िल लाइन्‍स थाने में शुक्रवार को ईमेल के जर‍िए स्‍वाति मालीवाल के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज करायी थी. ईमेल में स्वाति पर जबरन सीएम आवास के भीतर घुसने को मुख्‍यमंत्री सुरक्षा को खतरा पैदा करने जैसे कई आरोप लगाए हैं.

हालांक‍ि, द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से अभी तक इसपर क‍िसी तरह की कार्रवाई क‍िए जाने की प्रत‍िक्र‍िया सामने नहीं आई है. इससे पहले, आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्‍वाति मालीवाल की तरफ से ब‍िभव कुमार पर लगाए गए कथ‍ित मारपीट व दुर्व्‍यवहार के आरोपों पर द‍िल्‍ली पुल‍िस ने मामला दर्ज कर ल‍िया है. ब‍िभव के ख‍िलाफ आईपीसी की व‍िभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज करने के साथ सीआरपीसी के तहत मज‍िस्‍ट्रेट के सामने 164 के तहत बयान भी दर्ज क‍िए गए हैं.

ब‍िभव की ओर से दिल्ली पुलिस को भेजे एक ईमेल की कंप्‍लेंट की बात करें तो इसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. बिभव कुमार ने कहा कि जब स्वाति मालीवाल को सीएम आवास से बाहर निकलने के लिए कहा गया, तो वह धक्का-मुक्की पर उतर आईं थीं. उनकी ओर से उनको झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी गई. बि‍भव की द‍िल्‍ली पुल‍िस को भेजी गई ईमेल में स्वाति मालीवाल पर जबरन घर में घुसने और मुख्‍यमंत्री सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

ब‍िभव ने अपनी ईमेल में 11 पॉइंट्स में इस पूरे मामले का ज‍िक्र किया है. कंप्‍लेंट में ब‍िभव ने आख‍िर में द‍िल्‍ली पुलिस से स्वाति मालीवाल के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की है. हालांक‍ि, पुल‍िस की तरफ से इस ईमेल कंप्‍लेंट पर अभी तक कोई संज्ञान ल‍िए जाने वाली सूचना नहीं म‍िली है. इस मामले पर द‍िल्‍ली पुल‍िस की तरफ से कार्रवाई क‍िए जाने की जानकारी प्राप्‍त करने का प्रयास क‍िया गया, लेक‍िन अभी तक इस बारे में कोई आध‍िकार‍िक जानकारी उपलब्‍ध नहीं की हुई है. ज‍िला डीसीपी से भी मैसेज के जर‍िए कंप्‍लेंट पर संज्ञान ल‍िए जाने को लेकर जानकारी प्राप्‍त करने की कोश‍िश गई ज‍िस पर कोई जवाब नहीं म‍िला है.

सीएम के करीबी सहयोगी ब‍िभव कुमार की ओर से यह ईमेल कंप्‍लेंट नॉर्थ द‍िल्ली ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त और सिविल लाइन्स थानाध्‍यक्ष को भेजी गई है. इसमें श‍िकायत की गई है क‍ि स्वाति मालीवाल ने बिना अनुमत‍ि के सीएम आवास में एंट्री की थी. स्‍वात‍ि को वेटिंग एरिया में इतंजार करने के लिए कहा गया था. श‍िकायत में बताया क‍ि वेटिंग एरिया मुख्‍यमंत्री आवास कॉम्‍लेक्‍स में ही है. वह बार-बार आग्रह करने के बाद भी मानने को तैयार नहीं थी और गाली गलौज करने लगीं.

ये भी पढ़ें : Swati Maliwal का AAP पर एक और आरोप, कहा- 'ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करा रहे'

ब‍िभव ने पुल‍िस कंप्‍लेंट में यह भी बताया क‍ि, स्वाति मालीवाल के सीएम आवास पहुंचने पर उनकी पहचान के बारे में पूछा गया क‍ि तो उन्होंने आम आदमी पार्टी का राज्यसभा सांसद बताया. इसके बाद उनकी तरफ से यह भी कहा गया क‍ि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनका अप्‍वाइंटमेंट है. लेक‍िन जब चेक क‍िया गया तो पता चला क‍ि सीएम के साथ उनकी कोई अप्‍वाइंटमेंट नहीं है. इसके बाद उनको सीएम से म‍िलने से इनकार कर द‍िया गया. उनसे जब आग्रह क‍िया गया तो स्‍वात‍ि मालीवाल की तरफ से लगातार धमकी दी जाती रही. सीएम से नहीं मिलने देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. इस दौरान कर्मचार‍ियों को भी धमकी दी गई.

ये भी पढ़ें : कोर्ट में साबित हुआ ED का आरोप तो रद्द हो सकती है AAP की मान्यता, जानें एक्सपर्ट की राय

केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया (Etv bharat)

नई द‍िल्‍ली: सीएम अरव‍िंद केजरीवाल के न‍िजी सच‍िव ब‍िभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बिभव कुमार ने पहले ही मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया.

इससे पहले बिभव कुमार ने नॉर्थ द‍िल्‍ली ज‍िला अंतर्गत स‍िव‍िल लाइन्‍स थाने में शुक्रवार को ईमेल के जर‍िए स्‍वाति मालीवाल के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज करायी थी. ईमेल में स्वाति पर जबरन सीएम आवास के भीतर घुसने को मुख्‍यमंत्री सुरक्षा को खतरा पैदा करने जैसे कई आरोप लगाए हैं.

हालांक‍ि, द‍िल्‍ली पुल‍िस की ओर से अभी तक इसपर क‍िसी तरह की कार्रवाई क‍िए जाने की प्रत‍िक्र‍िया सामने नहीं आई है. इससे पहले, आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्‍वाति मालीवाल की तरफ से ब‍िभव कुमार पर लगाए गए कथ‍ित मारपीट व दुर्व्‍यवहार के आरोपों पर द‍िल्‍ली पुल‍िस ने मामला दर्ज कर ल‍िया है. ब‍िभव के ख‍िलाफ आईपीसी की व‍िभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज करने के साथ सीआरपीसी के तहत मज‍िस्‍ट्रेट के सामने 164 के तहत बयान भी दर्ज क‍िए गए हैं.

ब‍िभव की ओर से दिल्ली पुलिस को भेजे एक ईमेल की कंप्‍लेंट की बात करें तो इसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. बिभव कुमार ने कहा कि जब स्वाति मालीवाल को सीएम आवास से बाहर निकलने के लिए कहा गया, तो वह धक्का-मुक्की पर उतर आईं थीं. उनकी ओर से उनको झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी गई. बि‍भव की द‍िल्‍ली पुल‍िस को भेजी गई ईमेल में स्वाति मालीवाल पर जबरन घर में घुसने और मुख्‍यमंत्री सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

ब‍िभव ने अपनी ईमेल में 11 पॉइंट्स में इस पूरे मामले का ज‍िक्र किया है. कंप्‍लेंट में ब‍िभव ने आख‍िर में द‍िल्‍ली पुलिस से स्वाति मालीवाल के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की है. हालांक‍ि, पुल‍िस की तरफ से इस ईमेल कंप्‍लेंट पर अभी तक कोई संज्ञान ल‍िए जाने वाली सूचना नहीं म‍िली है. इस मामले पर द‍िल्‍ली पुल‍िस की तरफ से कार्रवाई क‍िए जाने की जानकारी प्राप्‍त करने का प्रयास क‍िया गया, लेक‍िन अभी तक इस बारे में कोई आध‍िकार‍िक जानकारी उपलब्‍ध नहीं की हुई है. ज‍िला डीसीपी से भी मैसेज के जर‍िए कंप्‍लेंट पर संज्ञान ल‍िए जाने को लेकर जानकारी प्राप्‍त करने की कोश‍िश गई ज‍िस पर कोई जवाब नहीं म‍िला है.

सीएम के करीबी सहयोगी ब‍िभव कुमार की ओर से यह ईमेल कंप्‍लेंट नॉर्थ द‍िल्ली ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त और सिविल लाइन्स थानाध्‍यक्ष को भेजी गई है. इसमें श‍िकायत की गई है क‍ि स्वाति मालीवाल ने बिना अनुमत‍ि के सीएम आवास में एंट्री की थी. स्‍वात‍ि को वेटिंग एरिया में इतंजार करने के लिए कहा गया था. श‍िकायत में बताया क‍ि वेटिंग एरिया मुख्‍यमंत्री आवास कॉम्‍लेक्‍स में ही है. वह बार-बार आग्रह करने के बाद भी मानने को तैयार नहीं थी और गाली गलौज करने लगीं.

ये भी पढ़ें : Swati Maliwal का AAP पर एक और आरोप, कहा- 'ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करा रहे'

ब‍िभव ने पुल‍िस कंप्‍लेंट में यह भी बताया क‍ि, स्वाति मालीवाल के सीएम आवास पहुंचने पर उनकी पहचान के बारे में पूछा गया क‍ि तो उन्होंने आम आदमी पार्टी का राज्यसभा सांसद बताया. इसके बाद उनकी तरफ से यह भी कहा गया क‍ि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनका अप्‍वाइंटमेंट है. लेक‍िन जब चेक क‍िया गया तो पता चला क‍ि सीएम के साथ उनकी कोई अप्‍वाइंटमेंट नहीं है. इसके बाद उनको सीएम से म‍िलने से इनकार कर द‍िया गया. उनसे जब आग्रह क‍िया गया तो स्‍वात‍ि मालीवाल की तरफ से लगातार धमकी दी जाती रही. सीएम से नहीं मिलने देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. इस दौरान कर्मचार‍ियों को भी धमकी दी गई.

ये भी पढ़ें : कोर्ट में साबित हुआ ED का आरोप तो रद्द हो सकती है AAP की मान्यता, जानें एक्सपर्ट की राय

Last Updated : May 18, 2024, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.