ETV Bharat / bharat

पांच दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे - Bhutan PM arrives in India

Bhutan PM Dasho Tshering Tobgay : भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे पांच दिन के दौरे पर भारत पहुंचे. टोबगे का एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने स्वागत किया. पढ़िए पूरी खबर...

Bhutan Prime Minister Tobgay arrives in India on a five-day visit
पांच दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे
author img

By PTI

Published : Mar 14, 2024, 6:11 PM IST

नई दिल्ली : भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने गुरुवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा शुरू की, जो कार्याभार संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा है. भारत-जापान संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम अपने भूटानी समकक्ष के साथ व्यापक वार्ता करेंगे. टोबगे का राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्वागत किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा 'भूटान के प्रधानमंत्री की यात्रा भारत और भूटान के बीच मित्रता के अच्छे संबंधों को ध्यान में रखते हुए अहम है.' केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भारत और भूटान के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी. मंत्रिमंडल ने खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भूटान खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण (बीएफडीए) और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर के लिए भी मंजूरी दे दी.

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा 'भूटान के प्रधानमंत्री की यात्रा दोनों पक्षों को हमारी अनूठी साझेदारी में प्रगति की समीक्षा करने एवं भारत और भूटान के बीच दोस्ती और सहयोग के स्थायी संबंधों का विस्तार करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी.'

ये भी पढ़ें - आर्थिक दलदल से कैसे बाहर आएगा भूटान, क्या होगी भारत की भूमिका, जानें

नई दिल्ली : भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने गुरुवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा शुरू की, जो कार्याभार संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा है. भारत-जापान संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम अपने भूटानी समकक्ष के साथ व्यापक वार्ता करेंगे. टोबगे का राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्वागत किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा 'भूटान के प्रधानमंत्री की यात्रा भारत और भूटान के बीच मित्रता के अच्छे संबंधों को ध्यान में रखते हुए अहम है.' केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भारत और भूटान के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी. मंत्रिमंडल ने खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भूटान खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण (बीएफडीए) और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर के लिए भी मंजूरी दे दी.

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा 'भूटान के प्रधानमंत्री की यात्रा दोनों पक्षों को हमारी अनूठी साझेदारी में प्रगति की समीक्षा करने एवं भारत और भूटान के बीच दोस्ती और सहयोग के स्थायी संबंधों का विस्तार करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी.'

ये भी पढ़ें - आर्थिक दलदल से कैसे बाहर आएगा भूटान, क्या होगी भारत की भूमिका, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.