ETV Bharat / bharat

यूपी RO ARO पेपर 10 लाख में बिका! योगी राज में बैठ खुर्राटों ने प्रिंटिंग प्रेस से उड़ाया पर्चा, UP STF एक्शन में - UPPSC RO ARO Paper Leak - UPPSC RO ARO PAPER LEAK

उत्तर प्रदेश RO-ARO पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पेपर भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुआ था. नकल माफिया राजीव नयन मिश्रा ने 10 लाख में सौदा कर युवक से पेपर लीक करवाया था. उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने भोपाल से आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

UPPSC RO ARO Paper Leak
भोपाल से लीक हुआ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का पेपर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 10:47 AM IST

Updated : Jun 24, 2024, 5:55 PM IST

भोपाल। उत्तर प्रदेश में यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले में भोपाल से इसका कनेक्शन सामने आया है. इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ में राजधानी भोपाल के एक युवक को गिरफ्तार किया है जो कि प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था. उसने ही 10 लाख रुपये में पर्चा लीक किया था. इस पूरे मामले में अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. 11 फरवरी को यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित हुई थी और 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने इस परीक्षा का पेपर लीक होने की पुष्टि कर दी थी. जिसके बाद से ही उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही थी.

भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुआ पेपर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में उत्तर प्रदेश एचडीएफसी टीम ने राजधानी भोपाल में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो की प्रिंटिंग प्रेस का कर्मचारी बताया जा रहा है. दरअसल यूपी लोक सेवा आयोग की आरओ/एआरओ परीक्षा का पर्चा भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुआ है. पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, 6 आरोपियों में भोपाल का सुनील रघुवंशी भी शामिल है.

Also Read:

मध्य प्रदेश में होनी थी NEET PG परीक्षा, स्थगित होने के बाद अब छात्र कर लें फटाफट ये काम नहीं तो होंगे परेशान - NEET PG Entrance Exam Postponed

NEET 2024 विरोध प्रदर्शन: दिग्विजय का शिवराज पर तंज, जहां-जहां पैर पड़े संतन के, वहां-वहां पेपर लीक - Congress Protest Over NEET Issue

NEET UG पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर सड़कों पर कांग्रेस, कहा-सरकार की अनदेखी के चलते शिक्षा माफिया हावी - congress protest neet paper leak

10 लाख में हुआ था पेपर लीक करने का सौदा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा 11 फरवरी को परीक्षा हुई थी. 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पेपर लीक का खुलासा किया था. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से पर्चा छपवाया था. इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने जानकारी दी की नकल माफिया राजीव नयन मिश्रा ने प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी सुनील रघुवंशी से संपर्क किया था. कर्मचारी सुनील ने 10 लाख में डील कर पर्चा लीक किया. सुनील रघुवंशी ने मिस प्रिंट वाले पर्चे को अपने पास रखा, खराब पर्चों को कटर मशीन से नष्ट करना होता है लेकिन परीक्षा से 8 दिन पहले सुनील कटर ठीक कराने के बहाने ले गया और पर्चा निकाल लिया. उसने यह पर्चा नवल मिश्रा को सौंप दिया, जिसके बाद यह प्रचार लीक हो गया था.

भोपाल। उत्तर प्रदेश में यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले में भोपाल से इसका कनेक्शन सामने आया है. इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ में राजधानी भोपाल के एक युवक को गिरफ्तार किया है जो कि प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था. उसने ही 10 लाख रुपये में पर्चा लीक किया था. इस पूरे मामले में अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. 11 फरवरी को यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित हुई थी और 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने इस परीक्षा का पेपर लीक होने की पुष्टि कर दी थी. जिसके बाद से ही उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही थी.

भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुआ पेपर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में उत्तर प्रदेश एचडीएफसी टीम ने राजधानी भोपाल में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो की प्रिंटिंग प्रेस का कर्मचारी बताया जा रहा है. दरअसल यूपी लोक सेवा आयोग की आरओ/एआरओ परीक्षा का पर्चा भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से लीक हुआ है. पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, 6 आरोपियों में भोपाल का सुनील रघुवंशी भी शामिल है.

Also Read:

मध्य प्रदेश में होनी थी NEET PG परीक्षा, स्थगित होने के बाद अब छात्र कर लें फटाफट ये काम नहीं तो होंगे परेशान - NEET PG Entrance Exam Postponed

NEET 2024 विरोध प्रदर्शन: दिग्विजय का शिवराज पर तंज, जहां-जहां पैर पड़े संतन के, वहां-वहां पेपर लीक - Congress Protest Over NEET Issue

NEET UG पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर सड़कों पर कांग्रेस, कहा-सरकार की अनदेखी के चलते शिक्षा माफिया हावी - congress protest neet paper leak

10 लाख में हुआ था पेपर लीक करने का सौदा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा 11 फरवरी को परीक्षा हुई थी. 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पेपर लीक का खुलासा किया था. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भोपाल की प्रिंटिंग प्रेस से पर्चा छपवाया था. इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने जानकारी दी की नकल माफिया राजीव नयन मिश्रा ने प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी सुनील रघुवंशी से संपर्क किया था. कर्मचारी सुनील ने 10 लाख में डील कर पर्चा लीक किया. सुनील रघुवंशी ने मिस प्रिंट वाले पर्चे को अपने पास रखा, खराब पर्चों को कटर मशीन से नष्ट करना होता है लेकिन परीक्षा से 8 दिन पहले सुनील कटर ठीक कराने के बहाने ले गया और पर्चा निकाल लिया. उसने यह पर्चा नवल मिश्रा को सौंप दिया, जिसके बाद यह प्रचार लीक हो गया था.

Last Updated : Jun 24, 2024, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.