भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आयोध्या नगर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक शख्स की गला रेत कर हत्या कर दी गई. रविवार देर रात शराब पार्टी कर रहे तीन बदमाश तेज आवाज में म्यूजिक चलाकर व गाली-गलौज करते हुए शोर-शराबा कर रहे थे. नवजात बच्चे की नींद में खलल देख पिता अपने भाई-बहन के साथ उन्हें रोकने पहुंचे, तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. युवक के गले में चाकू लगने के कारण एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
देर रात तक शराब पार्टी कर रहे थे बदमाश
भोपाल के अतिरिक्त उपायुक्त जोन-2 महावीर सिंह मुजाल्दे ने बताया कि "अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले मनोज चौरे जो कि 84 एकड़ बस्ती में रहता था. उसके घर के सामने एक झुग्गी है, जो खाली है. उसमें कोई रहता नहीं है. रविवार की रात प्रहलाद कुशवाह, राजू व प्रदीप नाम के युवक झोपड़ी में आकर बैठ गए और शराब पीना शुरू कर दी. उनकी पार्टी देर रात तक चलती रही. युवकों को जब नशा हो गया, तो झुग्गी के भीतर ही हंगामा करने लगे. इस दौरान तेज आवाज में म्यूजिक बजा रहे थे.
डीजे की आवाज से सो नहीं पा रहा था बच्चा
इतना ही नहीं जोर-जोर से गाली-गलौज कर रहे थे. उन्हें शोर करते जब रात के डेढ़ बजे गए. इनके शोर के चलते मनोज चौरे का चार दिन का बच्चा सो नहीं पा रहा था, वह बार-बार नींद से जाग जाता था. जिसे देखते हुए मनोज अपने भाई और बहन के साथ वहां पर पहुंचा. उसने शोर करने से मना किया. इसी बात को लेकर उनके बीच जमकर झगड़ा हो गया. झगड़े के बीच ही राजू और प्रदीप ने मनोज के हाथ पकड़ लिए. प्रहलाद ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया. गले में सामने की ओर चाकू लगने के कारण मनोज के गले से खून की धार बह गई.
- सीधी में झाड़ फूक के बाद नाबालिग की हत्या, पिता ने पत्थर से कुचलकर ली जान
- जबलपुर में सुरक्षा कर्मियों ने युवक को मारा, फिर पेट्रोल डालकर लगाई आग
मनोज को लहुलूहान करने के बाद तीनों युवक वहां से भाग निकले. परिजन उसे लेकर जेपी अस्पताल पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.