ETV Bharat / bharat

दुश्मन देश पाकिस्तान में भी PM मोदी का क्रेज, मोहन यादव बोले- पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी मोदी जैसा नेता चाहते हैं - mp hindi news

Mohan Yadav Praised PM Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है. यहां तक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी चाहते हैं कि उनके देश में मोदी जैसा लीडर हो. यह बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कही.

PM Modi Popular in Pakistan
मोहन यादव ने की मोदी की तारीफ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 12:31 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 5:11 PM IST

भोपाल, भाषा-पीटीआई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ''शत्रु देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी अपने देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेता चाहते हैं.'' यादव भोपाल के आनंद नगर इलाके में एक राम मंदिर में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत ऐसे समय का साक्षी है कि जब मोदी चलते हैं, काम करते हैं और निर्णय लेते हैं तो दुनिया उनके फैसलों पर गौर करती है. PM Modi Popular in Pakistan.

पाक में भी मोदी जैसा नेता चाहते हैं इमरान

पीएम मोदी इस समय दुनिया से पॉपुलर लीडरों में से एक हैं. हर कोई उनके काम करने की शैली और लीडरशिप का दीवाना है. उन्हीं में से एक है मध्य प्रदेश के सीए मोहन यादव. उन्होंने कहा, ''ये हम ही नहीं पड़ोसी देश भी कहते हैं. पाकिस्तान जैसे शत्रु देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि काश मोदी उनके नेता होते. (वह अपने लोगों से कहते हैं कि) हमें मोदी जी से सीखना चाहिए.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि ''राम के 17 लाख वर्ष बाद'' भी यह भावना है कि राम राज्य होना चाहिए. हर कोई राम जैसा पुत्र चाहता है.''

  • श्री राम जय राम, जय जय राम!

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के आनंद नगर स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/ii8bYw0wdr

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Also Read:

श्रीराम मंदिर पहुंचे सीएम मोहन यादव

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के आनंद नगर स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की. साथ ही श्री राम मंदिर नव निर्माण, जीर्णोंद्धार एवं कलश स्थापना समारोह में सहभागिता की तथा नवनिर्मित सत्संग भवन का लोकार्पण किया. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. इसी को लेकर मध्य प्रदेश में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं.

भोपाल, भाषा-पीटीआई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ''शत्रु देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी अपने देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेता चाहते हैं.'' यादव भोपाल के आनंद नगर इलाके में एक राम मंदिर में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत ऐसे समय का साक्षी है कि जब मोदी चलते हैं, काम करते हैं और निर्णय लेते हैं तो दुनिया उनके फैसलों पर गौर करती है. PM Modi Popular in Pakistan.

पाक में भी मोदी जैसा नेता चाहते हैं इमरान

पीएम मोदी इस समय दुनिया से पॉपुलर लीडरों में से एक हैं. हर कोई उनके काम करने की शैली और लीडरशिप का दीवाना है. उन्हीं में से एक है मध्य प्रदेश के सीए मोहन यादव. उन्होंने कहा, ''ये हम ही नहीं पड़ोसी देश भी कहते हैं. पाकिस्तान जैसे शत्रु देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि काश मोदी उनके नेता होते. (वह अपने लोगों से कहते हैं कि) हमें मोदी जी से सीखना चाहिए.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि ''राम के 17 लाख वर्ष बाद'' भी यह भावना है कि राम राज्य होना चाहिए. हर कोई राम जैसा पुत्र चाहता है.''

  • श्री राम जय राम, जय जय राम!

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के आनंद नगर स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/ii8bYw0wdr

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 20, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Also Read:

श्रीराम मंदिर पहुंचे सीएम मोहन यादव

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के आनंद नगर स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की. साथ ही श्री राम मंदिर नव निर्माण, जीर्णोंद्धार एवं कलश स्थापना समारोह में सहभागिता की तथा नवनिर्मित सत्संग भवन का लोकार्पण किया. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. इसी को लेकर मध्य प्रदेश में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं.

Last Updated : Jan 23, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.