ETV Bharat / bharat

'मैं भी बिहार का बेटा हूं, कोई पाकिस्तान से नहीं आया' पवन सिंह का आरके सिंह को जवाब - PAWAN SINGH

BHOJPURI STAR PAWAN SINGH:काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुके भोजपुरी स्टार पवन सिंह बीजेपी सांसद आरके सिंह की नसीहत का करारा जवाब दिया है. पवन सिंह ने कहा कि उन्हें काराकाट से चुनाव लड़ने से कोई नहीं रोक सकता है, पढ़िये पूरी खबर,

आरके सिंह की नसीहत पर बिफरे पवन
आरके सिंह की नसीहत पर बिफरे पवन (ई टीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 1:57 PM IST

Updated : May 3, 2024, 2:33 PM IST

आरके सिंह की नसीहत पर बिफरे पवन (ई टीवी भारत)

रोहतासः काराकाट लोकसभा सीट पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह की एंट्री से सियासी घमासान मचा हुआ है. खासकर NDA नेता, पवन सिंह के फैसले से काफी असहज लग रहे हैं और पवन सिंह को नसीहत भी दे रहे हैं. आरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री आर के सिंह की ऐसी ही एक नसीहत पर भोजपुरी स्टार बिफर पड़े और उन्हें करारा जवाब दिया.

'पवन सिंह पाकिस्तान में नहीं पैदा हुआ है': पवन सिंह ने कहा कि मेरे काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के एलान पर हिंदुस्तान के किसी कोने से कोई आवाज नहीं आई लेकिन आर के सिंह का एक इंटरव्यू मैंने सुना है. वैसे में आर के सिंह का सम्मान करता हूं लेकिन जिस मूड-मिजाज में वो मेरे लिए बोले हैं तो मूड-मिजाज देखकर तो यही फील हुआ कि पवन पाकिस्तान में पैदा होकर काराकाट से चुनाव लड़ने आ गया है."

" मैं भी बिहार का बेटा हूं और काराकाट की जनता पवन को बेटा एक्सेप्ट कर लिया है, तो इसके आगे अब मैं बहुत ज्यादा बोलूंगा नहीं, बाकी हमारी जनता समझदार है." पवन सिंह, भोजपुरी फिल्म स्टार

आर के सिंह ने की थी कार्रवाई की मांगः पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने के एलान पर आर के सिंह ने कहा था कि "काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा NDA के प्रत्याशी हैं और जो भी NDA प्रत्याशी के खिलाफ लड़ेगा वो हमारी पार्टी का विरोधी है, नरेंद्र मोदी का विरोधी है. ऐसे में सब लोगों का मत है कि पवन सिंह अगर चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी से निष्कासित किया जाए."

आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया था इंकारः दरअसल पवन सिंह को बीजेपी ने पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया और अब काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. पवन सिंह के इस एलान से NDA के नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है.

पवन की एंट्री से रोचक मुकाबलाः पवन की एंट्री से पहले काराकाट लोकसभा सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी. NDA की ओर से यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलएम के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं जबकि महागठबंधन की ओर से सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में पवन की एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः'पवन सिंह होंगे BJP से निष्कासित', बोले केंद्रीय मंत्री- जो NDA कैंडिडेट के खिलाफ लड़ेगा, वो PM मोदी का विरोधी - Pawan Singh

ये भी पढ़ेंः'कबले जनता जिताइब मोदी जी के नाम पर', पवन सिंह ने फिर कहा- PM का समर्थक हूं लेकिन विकास के लिए वोट करिये - PAWAN SINGH

ये भी पढ़ेंः'ग्लैमर्स से राजनीति नहीं चलती है', काराकाट से पवन सिंह के रोड शो पर उपेंद्र कुशवाहा - Upendra Kushwaha On Pawan Singh

आरके सिंह की नसीहत पर बिफरे पवन (ई टीवी भारत)

रोहतासः काराकाट लोकसभा सीट पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह की एंट्री से सियासी घमासान मचा हुआ है. खासकर NDA नेता, पवन सिंह के फैसले से काफी असहज लग रहे हैं और पवन सिंह को नसीहत भी दे रहे हैं. आरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री आर के सिंह की ऐसी ही एक नसीहत पर भोजपुरी स्टार बिफर पड़े और उन्हें करारा जवाब दिया.

'पवन सिंह पाकिस्तान में नहीं पैदा हुआ है': पवन सिंह ने कहा कि मेरे काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के एलान पर हिंदुस्तान के किसी कोने से कोई आवाज नहीं आई लेकिन आर के सिंह का एक इंटरव्यू मैंने सुना है. वैसे में आर के सिंह का सम्मान करता हूं लेकिन जिस मूड-मिजाज में वो मेरे लिए बोले हैं तो मूड-मिजाज देखकर तो यही फील हुआ कि पवन पाकिस्तान में पैदा होकर काराकाट से चुनाव लड़ने आ गया है."

" मैं भी बिहार का बेटा हूं और काराकाट की जनता पवन को बेटा एक्सेप्ट कर लिया है, तो इसके आगे अब मैं बहुत ज्यादा बोलूंगा नहीं, बाकी हमारी जनता समझदार है." पवन सिंह, भोजपुरी फिल्म स्टार

आर के सिंह ने की थी कार्रवाई की मांगः पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने के एलान पर आर के सिंह ने कहा था कि "काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा NDA के प्रत्याशी हैं और जो भी NDA प्रत्याशी के खिलाफ लड़ेगा वो हमारी पार्टी का विरोधी है, नरेंद्र मोदी का विरोधी है. ऐसे में सब लोगों का मत है कि पवन सिंह अगर चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी से निष्कासित किया जाए."

आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया था इंकारः दरअसल पवन सिंह को बीजेपी ने पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया और अब काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं. पवन सिंह के इस एलान से NDA के नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है.

पवन की एंट्री से रोचक मुकाबलाः पवन की एंट्री से पहले काराकाट लोकसभा सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी. NDA की ओर से यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलएम के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं जबकि महागठबंधन की ओर से सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में पवन की एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः'पवन सिंह होंगे BJP से निष्कासित', बोले केंद्रीय मंत्री- जो NDA कैंडिडेट के खिलाफ लड़ेगा, वो PM मोदी का विरोधी - Pawan Singh

ये भी पढ़ेंः'कबले जनता जिताइब मोदी जी के नाम पर', पवन सिंह ने फिर कहा- PM का समर्थक हूं लेकिन विकास के लिए वोट करिये - PAWAN SINGH

ये भी पढ़ेंः'ग्लैमर्स से राजनीति नहीं चलती है', काराकाट से पवन सिंह के रोड शो पर उपेंद्र कुशवाहा - Upendra Kushwaha On Pawan Singh

Last Updated : May 3, 2024, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.