ETV Bharat / bharat

रवि किशन ने रामोजी राव को दी श्रद्धांजलि, बोले-अद्भुत शिल्पकार-महामानव थे, भोजपुरी फिल्मों के निर्माण के लिए देते थे 50 प्रतिशत की छूट - tribute to Ramoji Rao - TRIBUTE TO RAMOJI RAO

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. अपने शोक संदेश में रामोजी को महामानव बताया है.

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. (photo credit etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 3:33 PM IST

रवि किशन शुक्ला ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. (video credit etv bharat)

गोरखपुर : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर गहरा दुख जताया है. रवि किशन ने अपने शोक संदेश में कहा है कि रामोजी एक अद्भुत शिल्पकार और महामानव थे. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों के जीवन पर असर डालते हैं, रामोजी उनमें से एक थे.

सबको सम्मान देते थे रामोजी राव

भोजपुरी स्टार रविकिशन ने कहा कि वर्ष 2004 के करीब उनका रामोजी फिल्म सिटी में पहली बार जाना हुआ था. इसके पहले उन्होंने मुंबई के फिल्म स्टूडियो को ही देखा था, लेकिन जब रामोजी फिल्म सिटी के अंदर गए और पूरी फिल्म सिटी घूमी तो लगा जैसे किसी स्वर्ग में आ गए हैं. इस अद्भुत क्रिएशन के लिए रामोजी की जितनी तारीफ की जाए वह कम है. रवि किशन ने कहा कि रामोजी सिर्फ एक फिल्म स्टूडियो निर्माता नहीं थे. वह फिल्मी कलाकारों से लेकर फिल्म मेकर तक को बहुत सम्मान देते थे. उनकी मदद करते थे.

भोजपुरी फिल्मों के निर्माण के लिए हमेशा दी छूट

रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों को लेकर भी रामोजी के मन में बहुत प्रेम था. मैंने जब भी उनसे भोजपुरी फिल्मों के निर्माण के लिए स्टूडियो और फिल्म सिटी के उपयोग की इच्छा जताई, उन्होंने 50% अपने शुल्क में हमें छूट प्रदान की. कहा कि करीब 100 से अधिक दक्षिण भारतीय फिल्मों में उन्होंने काम किया है. ब्लॉकबस्टर से लेकर उनकी सुपरहिट होने वाली फिल्में रामोजी फिल्म सिटी में ही शूट हुई हैं. उनकी फिल्म पंडित जी विवाह कब होई, योद्धा, तेलगु की रेज गुर्रम सुपरहिट रही.

रामोजी राव एक आधुनिक शिल्पकार

रवि किशन ने कहा कि रामोजी आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह अपनी आधुनिक शिल्पकारी और प्रेरणा देने के भाव के साथ लोगों के जेहन में सदैव जिंदा रहेंगे. वह जिंदादिल इंसान थे. फिल्म सिटी की तारीफ करते हुए रवि किशन कहते हैं कि उसके अंदर रहने पर एक सुपरस्टार को हर प्रकार की सिक्योरिटी और सुविधा का एहसास बड़े ही सहजता से होता है. यहां के तारा- सितारा होटल में रहने-खाने का भरपूर इंतजाम, स्विमिंग पूल से लेकर जिम सब कुछ रामोजी फिल्म सिटी में मौजूद है. कहा कि मैं अपने होटल के कमरे से रामोजी के फिल्म सिटी स्थित घर को भी निहारता रहता था. बहुत ही अद्भुत है. इस परिसर में हेलीकॉप्टर तक के उतरने की व्यवस्था है.

महामानव थे रामोजी

कहा कि रामोजी सिर्फ एक फिल्म निर्माता, एक मीडिया समूह के मालिक ही नहीं बल्कि, लाखों- हजारों लोगों को रोजगार और जीवन देने वाले महामानव थे. हम उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. पूरा देश उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे अद्भुत शिल्पी को अपने श्री चरणों में स्थान दें.

यह भी पढ़ें :रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव को भावभीनी श्रद्धांजलि - Tribute To Ramoji Rao

रवि किशन शुक्ला ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. (video credit etv bharat)

गोरखपुर : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव के निधन पर गहरा दुख जताया है. रवि किशन ने अपने शोक संदेश में कहा है कि रामोजी एक अद्भुत शिल्पकार और महामानव थे. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों के जीवन पर असर डालते हैं, रामोजी उनमें से एक थे.

सबको सम्मान देते थे रामोजी राव

भोजपुरी स्टार रविकिशन ने कहा कि वर्ष 2004 के करीब उनका रामोजी फिल्म सिटी में पहली बार जाना हुआ था. इसके पहले उन्होंने मुंबई के फिल्म स्टूडियो को ही देखा था, लेकिन जब रामोजी फिल्म सिटी के अंदर गए और पूरी फिल्म सिटी घूमी तो लगा जैसे किसी स्वर्ग में आ गए हैं. इस अद्भुत क्रिएशन के लिए रामोजी की जितनी तारीफ की जाए वह कम है. रवि किशन ने कहा कि रामोजी सिर्फ एक फिल्म स्टूडियो निर्माता नहीं थे. वह फिल्मी कलाकारों से लेकर फिल्म मेकर तक को बहुत सम्मान देते थे. उनकी मदद करते थे.

भोजपुरी फिल्मों के निर्माण के लिए हमेशा दी छूट

रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी फिल्मों को लेकर भी रामोजी के मन में बहुत प्रेम था. मैंने जब भी उनसे भोजपुरी फिल्मों के निर्माण के लिए स्टूडियो और फिल्म सिटी के उपयोग की इच्छा जताई, उन्होंने 50% अपने शुल्क में हमें छूट प्रदान की. कहा कि करीब 100 से अधिक दक्षिण भारतीय फिल्मों में उन्होंने काम किया है. ब्लॉकबस्टर से लेकर उनकी सुपरहिट होने वाली फिल्में रामोजी फिल्म सिटी में ही शूट हुई हैं. उनकी फिल्म पंडित जी विवाह कब होई, योद्धा, तेलगु की रेज गुर्रम सुपरहिट रही.

रामोजी राव एक आधुनिक शिल्पकार

रवि किशन ने कहा कि रामोजी आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह अपनी आधुनिक शिल्पकारी और प्रेरणा देने के भाव के साथ लोगों के जेहन में सदैव जिंदा रहेंगे. वह जिंदादिल इंसान थे. फिल्म सिटी की तारीफ करते हुए रवि किशन कहते हैं कि उसके अंदर रहने पर एक सुपरस्टार को हर प्रकार की सिक्योरिटी और सुविधा का एहसास बड़े ही सहजता से होता है. यहां के तारा- सितारा होटल में रहने-खाने का भरपूर इंतजाम, स्विमिंग पूल से लेकर जिम सब कुछ रामोजी फिल्म सिटी में मौजूद है. कहा कि मैं अपने होटल के कमरे से रामोजी के फिल्म सिटी स्थित घर को भी निहारता रहता था. बहुत ही अद्भुत है. इस परिसर में हेलीकॉप्टर तक के उतरने की व्यवस्था है.

महामानव थे रामोजी

कहा कि रामोजी सिर्फ एक फिल्म निर्माता, एक मीडिया समूह के मालिक ही नहीं बल्कि, लाखों- हजारों लोगों को रोजगार और जीवन देने वाले महामानव थे. हम उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. पूरा देश उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे अद्भुत शिल्पी को अपने श्री चरणों में स्थान दें.

यह भी पढ़ें :रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव को भावभीनी श्रद्धांजलि - Tribute To Ramoji Rao

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.