भिलाई: खुर्सीपार की रहने वाली दीपिका काम की तलाश में ओमान गई थी. ओमान में काम के दौरान दीपिका को वहां पर बंधक बना लिया गया था. दीपिका ने वीडियो भेजकर अपने परिजनों और सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. जोगी दीपिका अब मस्कट इंडियन एंबेसी की मदद से भारत वापस लौटने वाली हैं. शुक्रवार की सुबह दिल्ली से वो रायपुर के लिए रवाना होंगी. परिवार के लोग दीपिका के आने की खबर सुनकर काफी खुश हैं. परिवार के लोग मस्कट में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं. दीपिका के आने की खुशी में पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. दीपिका कुकिंग का काम करने के लिए ओमान गई थी. दीपिका के भारत लौटने की खबर परिवार वालों को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से मिली. विधायक ने परिवार वालों को सूचना दी कि दीपिका सकुशल शुक्रवार को भारत लौट रही हैं.
शुक्रवार को होगी दीपिका की वतन वापसी: दरअसल दीपिका के पति मुकेश ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को बताया था कि उसकी पत्नी को ओमान में बंधक बना लिया गया है. विधायक ने इस बात की सूचना पुलिस के अधिकारियों को दी जिसके बाद प्रशासनिक अमला एक्टिव हुआ. विधायक रिकेश सेन ने पूरे मामले की जानकारी डिप्टी सीएम विजय शर्मा को दी. राज्य के गृहमंत्री की पहल पर विदेश मंत्रालय ने पहल कर ओमान के अधिकारियों से जानकारी साझा की. जानकारी मिलने के बाद मस्कट में भारतीय दूतावास के अफसरों ने दीपिका को सकुशल भारत भेजने की तैयारी की. शुक्रवार के दिन दीपिका भारत लौट आएगी.
दीपिका के भारत लौटने की खबर से पूरा परिवार खुश: दीपिका के पति मुकेश ने विधायक रिकेश सेन राज्य सरकार और केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है. परिवार के लोगों का कहना है कि अगर सरकार मदद नहीं करती तो दीपिका का भारत लौटना मुश्किल होता. दीपिका जब काम के सिलसिले में ओमान गई तब वो अपनी चार साल की बच्ची और 6 साल के बेटे समर को पति के पास छोड़ गई थी. मां के सकुशल लौटने की बात सुनकर बेटी वैष्णवी और बेटा समर काफी खुश हैं.