भिलाई: भूपेश बघेल का काफिला रोके जाने का विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को भी कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भिलाई तीन के थाने का घेराव करने पहुंचे. दुर्ग एसपी के मुताबिक'' कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हमने धरना प्रदर्शन करने से मना किया, उनको थाने का घेराव नहीं करने को कहा. प्रदर्शन करने आए लोगों क पास धरना प्रदर्शन की इजाजत भी नहीं थी. जब मौके पर हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया.'' कार्यकर्ता इस बात पर अड़े रहे कि काफिला रोकने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाए.
पुलिस ने भांजी कार्यकर्ताओं पर लाठियां: एसपी ने कहा कि हमने कांग्रेस के नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं से बात की. उनको समझाया कि हम कानूनी तरीके से अपना काम कर रहे हैं. पर कार्यकर्ता इस बात को समझने के तैयार नहीं था. थाने के बाहर लगातार भीड़ जमा होती जा रही थी. हंगामे और विवाद के चलते अफरा तफरी का माहौल बन गया. जब हालात बिगड़ने लगे तब पुलिस ने अपने दायरे में रहते हुए हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को थाने के पास से हटा दिया.'' भिलाई महापौर ने कहा कि ''हम घटना के विरोध में ताने का घेराव करने निकले थे पुलिस ने हम पर बल प्रयोग किया''.
''24 तारीख को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काफिला रोककर प्रदर्शन किया था. हम उस घटना के विरोध में आज थाने का घेराव करने निकले हैं. हमारी मांग है कि पुलिस अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच करे.'' - निर्मल कोसरे, महापौर, भिलाई चरोदा
विवाद के पीछे की वजह: दरअसल आरोप है कि बीते दिनों कथित बजरंग दल के दो लोगों ने दुर्ग में भूपेश बघेल का काफिला रोक दिया था. काफिला रोकने के बाद भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जब इस बात का पता चला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. रविवार को भूपेश बघेल के निजी सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर केस भी दर्ज कर लिया गया. केस दर्ज होने की जानकारी खुद पुलिस के अधिकारियों ने दी. केस दर्ज होने के बाद भी कांग्रेस का गुस्सा थमा नहीं. कांग्रेस के कार्यकर्ता अब बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
''कांग्रेस कार्यकर्ता बिना इजाजत के प्रदर्शन और घेराव करने पहुंचे. हमने उनको समझाने की बहुत कोशिश की. धरना और प्रदर्शन करने से मना भी किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारी बात नहीं मानी. उनकी मांग थी कि भूपेश बघेल के काफिले के सामने आने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाए. हमने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर उनको बता भी दिया पर वो प्रदर्शन से पीछे नहीं हटे. हमने उनको यहां तक कहा कि वो अपना ज्ञापन सौंप दें हम कार्रवाई करेंगे. प्रदर्शनकारी नहीं माने और घेराव की कोशिश की. हमने हल्का बल प्रयोग कर उनको वहां से हटा दिया.'' - जितेंद्र शुक्ला, एसपी
मेरे कार्यकर्ता के सिर पर पड़ी हर लाठी का हिसाब होगा..!!
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) August 27, 2024
भिलाई 3 में आज हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किए जाने की सूचना मिली है।
विष्णुदेव सरकार को मेरी चेतावनी है कि अपनी हरकतों से बाज आएं शांतिपूर्ण प्रदर्शन को सदैव आपके शासन… pic.twitter.com/tOKx3ZU2V0
लाठीचार्च की घटना पर भूपेश बघेल ने जताया दुख: भूपेश बघेल ने लाठीचार्ज की घटना पर दुख जताया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मार्च निकाल रहे मेरे साथी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे थे. वे सिर्फ़ नारे लगा रहे थे. देखिए पुलिस वालों ने कैसे बिना किसी उकसावे के उन पर लाठी बरसानी शुरु कर दी. सरकारी नुमाइंदे मीडिया के ज़रिए अफ़वाह फैला रहे हैं कि प्रदर्शन के दौरान उन पर हमला पहले हुआ था.''
मार्च निकाल रहे मेरे साथी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे थे। वे सिर्फ़ नारे लगा रहे थे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 27, 2024
देखिए पुलिस वालों ने कैसे बिना किसी उकसावे के उन पर लाठी बरसानी शुरु कर दी।
सरकारी नुमाइंदे मीडिया के ज़रिए अफ़वाह फैला रहे हैं कि प्रदर्शन के दौरान उन पर हमला पहले हुआ था। और मीडिया इस… pic.twitter.com/FCiRsxzQdl
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा ''हिसाब होगा'': लाठीचार्ज की घटना पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि '' मेरे कार्यकर्ता के सिर पर पड़ी हर लाठी का हिसाब होगा. भिलाई 3 में आज हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किए जाने की सूचना मिली है. पुलिस अपनी हरकतों से बाज आए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन को सदैव आपके शासन प्रशासन ने भड़काने का काम किया है. इस प्रकार से लाठीचार्ज करना निंदनीय है. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आपकी तानाशाही के खिलाफ खड़ा है और अब आंदोलन तेज होंगे.''
जामुल थाना प्रभारी हुए घायल: प्रदर्शन और हंगामे के दौरान जामुल थाने के प्रभारी कपिल देव पांडे की चोट भी आई है. थाना प्रभारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए थे. कांग्रेस कार्यकर्ता पहले सिरसा गेट पर पहुंचे और वहां से रेली की शक्ल में थाने का घेराव करने पहुंचे. पुलिस ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो वो नारेबाजी पर उतर आए. दरअसल कांग्रेस ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया था कि अगर 24 घंटों के भीतर काफिला रोकने वालों को गिरफ्तार नहीं किया तो वो उग्र प्रदर्शन करेंगे. एसपी ने कहा है कि ''हमारे कुछ जवान भी चोटिल हुए हैं, बिना इजाजत के प्रदर्शन करने पर हम एक्शन लेंगे''.