ETV Bharat / bharat

भारत जोड़ो न्याय यात्रा; राहुल गांधी ने बेरोजगार राहुल से की बात, बिहार से देने आया था पुलिस भर्ती परीक्षा - UP Police Recruitment Exam 2024

Rahul Gandhi Talked to Rahul: गोदौलिया चौराहे पर भीड़ से बात करने के दौरान राहुल गांधी ने बिहार के राहुल से बात की. उसे अपनी कार में बैठाया और कई सवाल पूछे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 4:11 PM IST

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बिहार के राहुल कुमार से बात करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी.

वाराणसी: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब बनारस के गोदौलिया चौराहे पहुंची, तो वहां पर राहुल गांधी ने भीड़ को संबोधित किया. उस समय राहुल गांधी की बात भीड़ में खड़े राहुल कुमार से हुई. राहुल कुमार बिहार से आए थे. राहुल गांधी ने उन्हें अपनी गाड़ी में बुला लिया. फिर काफी देर तक बात की.

राहुल गांधी जब गोदौलिया चौराहे पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो उनके आसपास हजारों की संख्या में भीड़ थी. राहुल अपने पास खड़े लोगों से नाम पूछकर उनसे सवाल-जवाब कर रहे थे. इस बीच उनकी नजर भीड़ में खड़े एक लड़के पर पड़ी. उन्होंने उससे उसका नाम पूछा.

लड़के ने अपना नाम राहुल कुमार बताया. इसके बाद राहुल ने कहा कि ऐसा करो तुम हमारे पास आ जाओ. आज एक राहुल दूसरे राहुल से कुछ जरूरी बात करेगा. जब राहुल कुमार उनकी कार पर आया तो प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह बिहार से आया है.

राहुल गांधी ने कहा कि देश में जो नफरत फैल रही है मैं उसका कारण आपको दिखाता हूं. उन्होंने पूछा, आप कितने साल से रोजगार खोज रहे हैं? राहुल कुमार ने कहा- 2018 में इंटर की परीक्षा दी थी. मगध विश्वविद्यालय में तीन साल का ग्रेजुएशन पांच साल में करवाया. अभी तक भटक रहा हूं.

यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आया हूं. इसमें 65 लाख लोगों ने आवेदन किया है और सीट है मात्र 60,000. एएलपी में वैकेंसी आई है मात्र 5600 और सीट खाली 80 हजार हैं. सारे रोजगार छीने जा रहे हैं. हम छात्र पढ़ रहे हैं बीस साल से, क्या करेंगे?

राहुल गांधी ने पूछा- कॉलेज, यूनिवर्सिटी गए? जवाब मिला- ग्रेजुएशन है. अभी मगध यूनिवर्सिटी से पीजी कर रहा हूं. उन्होंने पूछा आपने इसमें कितना पैसा खर्च किया है? जवाब मिला- शुरुआत से जोड़ ही नहीं सकते हैं कि कितना खर्चा किया है. पांच साल से तो पटना में ही रह रहे हैं.

हर महीने सिर्फ 5000 लगता है रहने-खाने में. कोचिंग का छोड़कर. राहुल गांधी ने पूछा कितने रुपये लगा दिए आपने इसमें? जवाब मिला- पांच से दस लाख रुपये खर्च हो गए हैं. हमारे जैसे पता नहीं कितने लोग होंगे. घर में बहुत सारे लोग पढ़ने वाले रहते हैं.

राहुल ने पूछा- आपने रोजगार पाने के लिए दस लाख लगा दिए. जवाब मिला- यस सर. राहुल गांधी ने कहा कि, अब आपको पता लगा कि रोजगार के नाम पर प्राइवेट कॉलेज-यूनिवर्सिटी ने आपकी जेब से दस लाख रुपये निकाल लिए और रोजगार नहीं मिल रहा है.

राहुल ने पूछा आपको क्या लगता है कितने सालों में मिलेगा आपको रोजगार? लड़के ने जवाब दिया- दिल की बात बताना चाहता हूं. आज से दो साल पहले लोग कांग्रेस को विलुप्त मान चुके थे. मगर आपकी भारत जोड़ो यात्रा से लोगों को उम्मीद मिली है. बीजेपी का लोग मुकाबला नहीं कर सकते थे.

अब आपको लोग गंभीरता से लेते हैं. आपसे लोगों को उम्मीद है. हम चाहते हैं नरेंद्र मोदी की सरकार बदले और छात्र-बेरोजगारों का हित हो. उन्होंने पूछा- नोटबंदी से आपको फायदा हुआ. लड़के का जवाब मिला- हमें क्या फायदा होगा.

ये भी पढ़ेंः बनारस में राहुल गांधी का विरोध; भारत जोड़ो न्याय यात्रा मार्ग को भाजपा ने गंगा जल से धोया

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बिहार के राहुल कुमार से बात करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी.

वाराणसी: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब बनारस के गोदौलिया चौराहे पहुंची, तो वहां पर राहुल गांधी ने भीड़ को संबोधित किया. उस समय राहुल गांधी की बात भीड़ में खड़े राहुल कुमार से हुई. राहुल कुमार बिहार से आए थे. राहुल गांधी ने उन्हें अपनी गाड़ी में बुला लिया. फिर काफी देर तक बात की.

राहुल गांधी जब गोदौलिया चौराहे पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो उनके आसपास हजारों की संख्या में भीड़ थी. राहुल अपने पास खड़े लोगों से नाम पूछकर उनसे सवाल-जवाब कर रहे थे. इस बीच उनकी नजर भीड़ में खड़े एक लड़के पर पड़ी. उन्होंने उससे उसका नाम पूछा.

लड़के ने अपना नाम राहुल कुमार बताया. इसके बाद राहुल ने कहा कि ऐसा करो तुम हमारे पास आ जाओ. आज एक राहुल दूसरे राहुल से कुछ जरूरी बात करेगा. जब राहुल कुमार उनकी कार पर आया तो प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह बिहार से आया है.

राहुल गांधी ने कहा कि देश में जो नफरत फैल रही है मैं उसका कारण आपको दिखाता हूं. उन्होंने पूछा, आप कितने साल से रोजगार खोज रहे हैं? राहुल कुमार ने कहा- 2018 में इंटर की परीक्षा दी थी. मगध विश्वविद्यालय में तीन साल का ग्रेजुएशन पांच साल में करवाया. अभी तक भटक रहा हूं.

यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आया हूं. इसमें 65 लाख लोगों ने आवेदन किया है और सीट है मात्र 60,000. एएलपी में वैकेंसी आई है मात्र 5600 और सीट खाली 80 हजार हैं. सारे रोजगार छीने जा रहे हैं. हम छात्र पढ़ रहे हैं बीस साल से, क्या करेंगे?

राहुल गांधी ने पूछा- कॉलेज, यूनिवर्सिटी गए? जवाब मिला- ग्रेजुएशन है. अभी मगध यूनिवर्सिटी से पीजी कर रहा हूं. उन्होंने पूछा आपने इसमें कितना पैसा खर्च किया है? जवाब मिला- शुरुआत से जोड़ ही नहीं सकते हैं कि कितना खर्चा किया है. पांच साल से तो पटना में ही रह रहे हैं.

हर महीने सिर्फ 5000 लगता है रहने-खाने में. कोचिंग का छोड़कर. राहुल गांधी ने पूछा कितने रुपये लगा दिए आपने इसमें? जवाब मिला- पांच से दस लाख रुपये खर्च हो गए हैं. हमारे जैसे पता नहीं कितने लोग होंगे. घर में बहुत सारे लोग पढ़ने वाले रहते हैं.

राहुल ने पूछा- आपने रोजगार पाने के लिए दस लाख लगा दिए. जवाब मिला- यस सर. राहुल गांधी ने कहा कि, अब आपको पता लगा कि रोजगार के नाम पर प्राइवेट कॉलेज-यूनिवर्सिटी ने आपकी जेब से दस लाख रुपये निकाल लिए और रोजगार नहीं मिल रहा है.

राहुल ने पूछा आपको क्या लगता है कितने सालों में मिलेगा आपको रोजगार? लड़के ने जवाब दिया- दिल की बात बताना चाहता हूं. आज से दो साल पहले लोग कांग्रेस को विलुप्त मान चुके थे. मगर आपकी भारत जोड़ो यात्रा से लोगों को उम्मीद मिली है. बीजेपी का लोग मुकाबला नहीं कर सकते थे.

अब आपको लोग गंभीरता से लेते हैं. आपसे लोगों को उम्मीद है. हम चाहते हैं नरेंद्र मोदी की सरकार बदले और छात्र-बेरोजगारों का हित हो. उन्होंने पूछा- नोटबंदी से आपको फायदा हुआ. लड़के का जवाब मिला- हमें क्या फायदा होगा.

ये भी पढ़ेंः बनारस में राहुल गांधी का विरोध; भारत जोड़ो न्याय यात्रा मार्ग को भाजपा ने गंगा जल से धोया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.