बेंगलुरु: सुबह नाश्ता नहीं बनाने पर बेटे ने अपनी मां के सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह बेंगलुरु में हुई. हत्या के बाद आरोपी ने केआर पुरा थाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. केआर पुरा के जस्टिस भीमैया लेआउट में रहने वाली नेत्रावती (40) की हत्या कर दी गई. आरोपी 17 वर्षीय बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक, कोलार जिले के मुलाबगिलु में डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा आरोपी गुरुवार को घर आया था. रात को मां-बेटे में झगड़ा हो गया. वह क्रोधित हो गया और बिना खाए ही सो गया. शुक्रवार की सुबह वह रोजाना की तरह कॉलेज जाने के लिए तैयार हुआ. सुबह 7.30 बजे उसने देखा कि उसकी मां बिना नाश्ता बनाए सो रही है तो उसे गुस्सा आ गया. उसने पूछा कि उसने नाश्ता क्यों नहीं बनाया. तब गुस्से में नेत्रावती ने भी उसे डांटा. इससे दोनों के बीच फिर से नोकझोंक शुरू हो गई.
इसी दौरान गुस्साए बेटे ने घर में मौजूद लोहे की रॉड से नेत्रावती के सिर पर वार कर दिया. अधिक खून बहने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद बेटे ने थाने में फोन कर सरेंडर कर दिया. पिछले 30 सालों से नेत्रावती का परिवार केआर पुरा में रहता था. वह किराये के मकान में रहती थी और काम पर जाती थी. पुलिस ने बताया कि बेटा मुलाबगिलु में पढ़ रहा था क्योंकि वे मूल रूप से वहीं के रहने वाले थे.
डीसीपी शिवकुमार ने कहा कि हत्या आज सुबह 7 से 8 बजे के आसपास हुई. नेत्रावती की उसके ही बेटे ने लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी. आरोपी नाबालिग है. वह मुलबागिलु में डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा था. उसे हिरासत में ले लिया गया है. हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.