ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु रेव पार्टी में बड़ा खुलासा: तेलुगु एक्ट्रेस समेत 86 लोगों ने लिया था ड्रग्स - Bengaluru Rave Party - BENGALURU RAVE PARTY

Bengaluru Rave Party: कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में आयोजित रेव पार्टी में भाग लेने वाले कई लोगों में ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि की है. पुलिस ने कहा कि तेलुगु एक्ट्रेस के ब्लड सैंपल से प्रूव हुआ है कि उसने भी ड्रग्स लिया था. पढ़ें पूरी खबर..

Bengaluru Rave Party
बेंगलुरु रेव पार्टी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 3:31 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु शहर के बाहर एक फॉर्म हाउस में रविवार (19 मई) की रात हुई रेव पार्टी मामले बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पार्टी से गिरफ्तार किए गए 103 लोगों में से 86 लोगों के ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने बताया कि पार्टी में शामिल एक तेलुगु एक्ट्रेस के ब्लड सैंपल से प्रूव हुआ है कि उसने भी ड्रग्स लिया था.

आरोप था कि इस रेव पार्टी में शामिल हुए ज्यादातर लोगों ने ड्रग्स लिया था. जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों के खून के नमूने इकट्ठा किए और उन्हें जांच के लिए भेजा दिया. अब नारकोटिक्स टीम ने दावा किया है कि 86 लोग समेत तेलुगु एक्ट्रेस के ब्लड सैंपल में ड्रग्स की पुष्टी हुई है.

इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि 103 लोगों में से 86 लोगों के रक्त परीक्षण में नशीली दवाओं के उपयोग के लिए सकारात्मक पाया गया है. 73 में से 59 पुरुषों की ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. साथ ही 30 में से 27 युवतियों की ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पार्टी में शामिल हुई टॉलीवुड एक्ट्रेस की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है. रिपोर्ट में नशीली दवाओं के सेवन की पुष्टि हुई है.

पुलिस ने कहा कि पार्टी में एमडीएमए, कोकीन और अन्य दवाओं का इस्तेमाल किया गया था. आरोपी वासु के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 'सनसेट टू सनराइज विक्ट्री' शीर्षक के तहत एक रेव पार्टी का आयोजन किया गया था. संभावना है कि सीसीबी ब्लड रिपोर्ट में पॉजिटिव आने वालों को नोटिस देगी और जांच कराएगी.

बेंगलुरु की रेव पार्टी में करीब 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. वहीं, पुलिस ने छापेमारी के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली थी. पुलिस ने आगे जानकारी दी कि इस रेव पार्टी का वीडियो भी बनाया गया था, लेकिन यह वीडियो किसने बनाया इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस ने कहा कि रेव पार्टी में शामिल सभी लोगों की मेडिकल जांच की गई है और रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

बेंगलुरु: रेव पार्टी में शामिल थी तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस, पांच लोग गिरफ्तार - Bengaluru Rave Party

बेंगलुरु : कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु शहर के बाहर एक फॉर्म हाउस में रविवार (19 मई) की रात हुई रेव पार्टी मामले बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पार्टी से गिरफ्तार किए गए 103 लोगों में से 86 लोगों के ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने बताया कि पार्टी में शामिल एक तेलुगु एक्ट्रेस के ब्लड सैंपल से प्रूव हुआ है कि उसने भी ड्रग्स लिया था.

आरोप था कि इस रेव पार्टी में शामिल हुए ज्यादातर लोगों ने ड्रग्स लिया था. जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों के खून के नमूने इकट्ठा किए और उन्हें जांच के लिए भेजा दिया. अब नारकोटिक्स टीम ने दावा किया है कि 86 लोग समेत तेलुगु एक्ट्रेस के ब्लड सैंपल में ड्रग्स की पुष्टी हुई है.

इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि 103 लोगों में से 86 लोगों के रक्त परीक्षण में नशीली दवाओं के उपयोग के लिए सकारात्मक पाया गया है. 73 में से 59 पुरुषों की ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. साथ ही 30 में से 27 युवतियों की ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पार्टी में शामिल हुई टॉलीवुड एक्ट्रेस की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है. रिपोर्ट में नशीली दवाओं के सेवन की पुष्टि हुई है.

पुलिस ने कहा कि पार्टी में एमडीएमए, कोकीन और अन्य दवाओं का इस्तेमाल किया गया था. आरोपी वासु के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 'सनसेट टू सनराइज विक्ट्री' शीर्षक के तहत एक रेव पार्टी का आयोजन किया गया था. संभावना है कि सीसीबी ब्लड रिपोर्ट में पॉजिटिव आने वालों को नोटिस देगी और जांच कराएगी.

बेंगलुरु की रेव पार्टी में करीब 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. वहीं, पुलिस ने छापेमारी के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली थी. पुलिस ने आगे जानकारी दी कि इस रेव पार्टी का वीडियो भी बनाया गया था, लेकिन यह वीडियो किसने बनाया इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस ने कहा कि रेव पार्टी में शामिल सभी लोगों की मेडिकल जांच की गई है और रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

बेंगलुरु: रेव पार्टी में शामिल थी तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस, पांच लोग गिरफ्तार - Bengaluru Rave Party

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.