बेंगलुरु (कर्नाटक): ट्रैफिक पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ड्रोन कैमरों का सहारा लिया है. शहर के प्रमुख स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से यातायात को नियंत्रित करने और सुचारू यातायात की व्यवस्था करने के लिए पुलिस आगे आई है.
बेंगलुरु शहर में ट्रैफिक की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. टोइंग सिस्टम हटने के बाद जहां-तहां गाड़ियां पार्क की जा रही हैं. इसके अलावा शहर के कुछ प्रमुख जंक्शनों पर सिग्नल प्रबंधन को लेकर भी असमंजस की स्थिति है. इससे एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ड्रोन कैमरे ट्रैफिक पुलिस की उलझनों और नाकामियों को सुलझाने में मदद करेंगे.
ट्रैफिक पुलिस, कंट्रोल रूम से ड्रोन कैमरे के जरिए नजर रखती है कि कहां ट्रैफिक जाम है. वह देखती है कि कोई वाहन क्षतिग्रस्त तो नहीं खड़ा है और कोई दुर्घटना तो नहीं हुई है, इसकी जानकारी संबंधित थाने को दी जा सकेगी.
पुलिस तुरंत मौके पर जाकर वाहन चालकों की समस्या का समाधान कर सकती है. फिलहाल महत्वपूर्ण जंक्शनों पर ड्रोन कैमरे काम कर रहे हैं. आने वाले दिनों में ट्रैफिक पुलिस महत्वपूर्ण चौराहों पर ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी रखेगी.
एक पुलिस अधिकारी ने समझाया, 'हेब्बाला, सेंट्रल सिल्क बोर्ड, इब्बालूर जंक्शन, मराठल्ली, केआर पुरम, गोर्गुंटेपल्या और सरक्की सहित शहर के 8 से अधिक स्थानों पर ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जा रहा है, जहां यातायात की भीड़ है. इससे यह जानने में मदद मिलती है कि कहां अत्यधिक ट्रैफिक जाम हो रहा है और इसका कारण क्या है. इसके बाद पुलिस जाम खुलवाने और यातायात सुचारु करने में मदद करेगी.'