ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में गर्ल्स पीजी में घुसकर युवती की बेरहमी से हत्या, बिहार से जॉब करने आई थी - Bengaluru PG Woman Murder Case - BENGALURU PG WOMAN MURDER CASE

Bengaluru PG Woman Murder Case: बेंगलुरु के गर्ल्स पीजी में 23 जुलाई की रात कृति कुमारी नाम की युवती की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी भोपाल का रहने वाला है और मृतक युवती बिहार की रहने वाली है. युवती प्राइवेट कंपनी में काम करती थी.

ETV Bharat
सीसीटी फुटेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 26, 2024, 7:30 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में बिहार की रहने वाली युवती की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या बेंगलुरु के कोरमंगला स्थित एक पीजी में हुई. हत्या का आरोपी अभिषेक भोपाल का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक कृति कुमारी बेंगलुरु में आकर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी. पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.

बेंगलुरु में युवती की हत्या, बिहार से आई थी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 23 जुलाई की रात अभिषेक पीजी में घुसकर युवती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान उसने अपनी जान बचाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही. कातिल अभिषेक ने युवती के गर्दन, पेट और उसके शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. जिससे युवती की मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. अब इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि, हत्यारे ने पीजी में घुसकर युवती के कमरे का दरवाजा खटखटाया. जैसे ही उसने दरवाजा खोला, अभिषेक ने उस पर चाकू से कई वार कर दिए.

आरोपी भोपाल का रहने वाला है
पुलिस की जांच के मुताबिक, अभिषेक भोपाल का रहने वाला है. दोनों दोस्त थे और एक एक निजी कंपनी में काम करते थे. युवती जिस पीजी में रहती थी, वहां अभिषेक का आना-जाना था.जानकारी के मुताबिक, अभिषेक ने प्राइवेट नौकरी छोड़ दी थी. जिसके बाद से वह बेरोजगार था. हालांकि, वह अपनी प्रेमिका से झूठ बोला था कि वह भोपाल में रहकर काम कर रहा है.

क्या है पूरा मामला
बाद में जब युवती को पता चला कि उसका प्रेमी अभिषेक बेरोजगार है और वह उससे झूठ बोल रहा है तो उसने उसे काम पर जाने की सलाह दी. अभिषेक ने अपनी प्रेमिका की सलाह नहीं मानी. वह काम पर जाने के बजाय इधर-उधर घुमता रहता था. उसके बाद से युवती ने नाराज होकर धीरे-धीरे अभिषेक से दूरी बनानी शुरू कर दी और पीजी बदल लिया. युवती के इस कदम से आरोपी बेहद नाराज हो गया. उसके बाद आरोपी अभिषेक ने युवती को कई बार फोन भी किया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. आखिरकार, उसे किसी तरह उस पीजी का पता मिल गया जहां वह रह रही थी. उसके बाद आरोपी 23 जुलाई की रात पीजी में घुसकर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली में पड़ोसियों के बीच झगड़े में वकील की चाकू घोंपकर हत्या, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में बिहार की रहने वाली युवती की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या बेंगलुरु के कोरमंगला स्थित एक पीजी में हुई. हत्या का आरोपी अभिषेक भोपाल का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक कृति कुमारी बेंगलुरु में आकर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी. पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.

बेंगलुरु में युवती की हत्या, बिहार से आई थी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 23 जुलाई की रात अभिषेक पीजी में घुसकर युवती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान उसने अपनी जान बचाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही. कातिल अभिषेक ने युवती के गर्दन, पेट और उसके शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. जिससे युवती की मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. अब इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि, हत्यारे ने पीजी में घुसकर युवती के कमरे का दरवाजा खटखटाया. जैसे ही उसने दरवाजा खोला, अभिषेक ने उस पर चाकू से कई वार कर दिए.

आरोपी भोपाल का रहने वाला है
पुलिस की जांच के मुताबिक, अभिषेक भोपाल का रहने वाला है. दोनों दोस्त थे और एक एक निजी कंपनी में काम करते थे. युवती जिस पीजी में रहती थी, वहां अभिषेक का आना-जाना था.जानकारी के मुताबिक, अभिषेक ने प्राइवेट नौकरी छोड़ दी थी. जिसके बाद से वह बेरोजगार था. हालांकि, वह अपनी प्रेमिका से झूठ बोला था कि वह भोपाल में रहकर काम कर रहा है.

क्या है पूरा मामला
बाद में जब युवती को पता चला कि उसका प्रेमी अभिषेक बेरोजगार है और वह उससे झूठ बोल रहा है तो उसने उसे काम पर जाने की सलाह दी. अभिषेक ने अपनी प्रेमिका की सलाह नहीं मानी. वह काम पर जाने के बजाय इधर-उधर घुमता रहता था. उसके बाद से युवती ने नाराज होकर धीरे-धीरे अभिषेक से दूरी बनानी शुरू कर दी और पीजी बदल लिया. युवती के इस कदम से आरोपी बेहद नाराज हो गया. उसके बाद आरोपी अभिषेक ने युवती को कई बार फोन भी किया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. आखिरकार, उसे किसी तरह उस पीजी का पता मिल गया जहां वह रह रही थी. उसके बाद आरोपी 23 जुलाई की रात पीजी में घुसकर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली में पड़ोसियों के बीच झगड़े में वकील की चाकू घोंपकर हत्या, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.