रांचीः राजधानी के एक्सट्रीम बार में अंधाधुंध फायरिंग कर डीजे की हत्या कर देने वाले अभिषेक का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो बार के कॉरिडोर के सीसीटीवी का है, जिसे देख कर यह पता चलता है कि आखिर अभिषेक क्यों एनिमल बन गया.
बेरहमी से की गई थी अभिषेक की पिटाई
एक्सट्रीम बार के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हाफ नीला टी शर्ट पहने अभिषेक अपने दोस्तों के साथ बार में विवाद होने के बाद बाहर निकलता है. उसके ठीक पीछे बार के कई बाउंसर और दूसरे स्टाफ हाथ में छोटे छोटे स्टिक लेकर बाहर निकलते हैं. थोड़ी ही देर में बाहर भी बार वालों से अभिषेक और उसके दोस्तों का विवाद हो जाता है. देखते ही देखते बार बाउंसर अभिषेक की पिटाई करने लगते हैं. स्टिक से बार वाले अभिषेक की पिटाई करते हैं. उससे वह जमीन पर गिर पड़ता है, जिसके बाद भी बार वालें लात, घुसों और स्टिक से अभिषेक को बड़ी बेरहमी से मारते हैं, उसके कपड़े तक फाड़ा डालते हैं.
घर जा कर हथियार लेकर पहुंच जाता है बार
बार में हुई अपनी बेइज्जती और पिटाई से अभिषेक इतना गुस्सा होता है कि वह सीधे घर जाता है और वहां से अपनी गन लेकर फटे कपड़े में ही बार पहुचता है और अंदर घुसते ही डीजे संदीप की गोली मार कर हत्या कर देता है. अभिषेक के साथ मारपीट करने वाले में डीजे संदीप भी था. इसी वजह से संदीप के नजर आते ही वह उसे तुरंत गोली मार देता है. उसके बाद वह बाकी बार वालों की तलाश करता है, लेकिन वहां उसे कोई नहीं मिलता है. जिसके बाद वह बाहर आकर अपना गुस्सा उतारने के लिए बार को निशाना बना कर कई फायर करता है.
बार पर भी होगी कारवाई
मामले को लेकर रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी अभिषेक को बिहार के गया जिले से गिरफ्तार कर लिया गया था. अब आगे मामले की जांच की जा रही हैं. मामले में बार संचालक और बार बाउंसर पर भी कारवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः
'बार' में कोल्ड ब्लडेड मर्डर: रांची के बार में गोलीबारी करने वाला गिरफ्तार, जानिए कौन है आरोपी