ETV Bharat / bharat

बाबा बागेश्वर धर्मांतरण के खिलाफ जशपुर और बस्तर में करेंगे रामकथा, चंद्रखुरी को कौशल्या धाम बनाने की मांग - बागेश्वर बाबा धर्मांतरण के खिलाफ

Bageshwar Baba demands ramrajya बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री रायपुर में राम कथा कर रहे हैं. बागेश्वर धाम सरकार का तीन दिवसीय यह कार्यक्रम है. इस दौरान रायपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और मीडिया से बात की. इस बातचीत में बागेश्वर बाबा ने धर्मांतरण के खिलाफ धावा बोला है. उन्होंने कहा कि मैं धर्मांतरण के खिलाफ बस्तर और जशपुर में रामकथा करूंगा. उन्होंने घर वापसी कर रहे लोगों को समाज में सही जगह देने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने राम राज्य की वकालत की है. कथाओं के बल पर धर्मांतरण रोकने की बात धीरेंद्र शास्त्री ने कही है. इसके साथ ही मंदिरों को तोड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एशिया का जो दो नंबर है उसे तोड़ देना चाहिए Ram Katha against conversion

Bageshwar Baba demands ramrajya
बाबा बागेश्वर धर्मांतरण के खिलाफ करेंगे कथा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2024, 6:17 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 8:18 PM IST

बाबा बागेश्वर धर्मांतरण के खिलाफ करेंगे कथा

रायपुर: बागेश्वर धाम सरकार बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने बुधवार को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने धर्मांतरण, राम रामज्य, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समेत कई मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने छत्तीसगढ़ की तारीफ की और कहा कि हम भारत को माता के रूप में पूजते हैं. हमारा भारत मातृत्व प्रधान देश है. यहां गौमाता है गंगा माता है गायत्री माता है गौरी माता है और भारत भी माता है. हमारे देश में एक ऐसा प्रदेश है जिसे मातृत्व के रूप में देखा जाता है. उसे छत्तीसगढ़ महतारी के रूप में देखा जाता है. हम छत्तीसगढ़ की धरती में आए. जहां भगवान राम का ननिहाल है. यहां कौशल्या माता का मंदिर हैं. जहां राजीव लोचन का मंदिर है. जहां दंतेश्वरी माता है जहां पर भोरमदेव हैं जहां पर घटारानी है. जहां शबरी माता ने प्रभु राम को बेर खिलाया. जहां के कण कण में राम हैं. यहां पर हम रामकथा करने आए हैं. यहां साल बदला हालात बदले और यहां बहार है. हम अयोध्या से सीधे छत्तीसगढ़ आए.

क्या बदलाव हुआ: बागेश्वर सरकार ने देश में बदलाव की बात कही है. उन्होंने कहा कि एक साल में आपने देख लिया कि कैसे राम मंदिर का काम हुआ. यहां भी बदलाव हुआ अब यहां सरकार बदल गई.जब हम धर्मांतरण का विरोध करते थे तो हमारे बयान को विवादास्पद कहते थे. यहां सरकार बदल गई यहां के लोगों के भाव बदल गए. छत्तीसगढ़ की नवीन ऊर्जा अब विकास की ओर बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में जो धर्मांतरम कर रहे हैं उनकी ठठरी और गठरी दोनों बंद होनी चाहिए. कथाओं के बल पर धर्मांतरण रुकेगा. जल्द ही द्वापर युग आएगा. अभी त्रेता युग चल रहा है.

धर्मांतरण के खिलाफ करुंगा कथा: धर्मांतरण कैसे रुकेगा इस प्रश्न के सवाल पर बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि" जिस प्रकार मस्जिदों में चर्चों में धर्म की शिक्षा दी जाती है. उसी तरह छत्तीसगढ़ के प्रत्येक मंदिर के पुजारियों को एकजुट होकर प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को अपने अपने इलाके के मंदिरों में बच्चों को धर्म की शिक्षा देनी चाहिए. धर्मांतरण अपने आप रुक जाएगा. इसका नेतृत्व छत्तीसगढ़ की जनता करेगी. हम सब लोगों को करना चाहिए. सनातन की रक्षा करने वालों को इसका विरोध करना चाहिए." धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम धर्मांतरण के खिलाफ बस्तर और जशपुर में राम कथा करने जा रहे हैं.

मुंबई और गुजरात में पथराव की घटना पर दुख जताया: बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि मुझे मुंबई और गुजरात की घटनाओं पर दुख है. कुछ लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ऐसा काम करने का धर्म विरोधी मुर्खों ने ऐसा किया है. इनकी ठठरी बंध जाए. यह हम चाहते हैं. इसके खिलाफ मैं मुंबई जा रहा हूं.

मंदिर को न तोड़ो: बागेश्वर सरकार ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि "मेरी आपसे अनुरोध करते हुए कहा कि हम सरकार से कहेंगे के विकास के लिए मंदिरों को न तोड़े. यह मूर्खता है आप मंदिरों को न तोड़ो. अगर तोड़ना है तो एशिया का जो दो नंबर है उसे तोड़ दो.धर्मविरोधियों के घर को तोड़ो"

भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा: बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. भारत में राम राज्य की ओर अग्रसर है. राम राज्य के बाद हम हिंदू राष्ट्र की ओर आगे बढ़ रहा है. धर्म की व्याख्या करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि किसी को बिना दुख पहुंचाए, सनातन की बात करना और गुरुओं संतों के प्रति निष्ठा बनी रहे. रामचरितमानस का पाठ करना उसे आत्मसात कर लेना ही धर्म है. अब सोए हुई हिंदु कम्युनिटी जाग गई है.

चंदखुरी को कौशल्या धाम बनाने की मांग: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "सीएम विष्णुदेव साय ने हमसे कहा कि अब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं होगा. हमे सरकार से कोई मतलब नहीं है हमें राघव सरकार से मतलब है. मुख्यमंत्री आते जाते रहेंगे लेकिन छत्तीसगढ़ में लोगों के विचार बदलने चाहिए. रामलला की स्थापना को देख कर हमारे आंखों से आंसू बह रहे थे. सत्य की जीत हुई. ज्ञानवापी पर भी जल्द फैसला आएगा. अयोध्या अभी झांकी है, मथुरा काशी बाकी है. मैंने सीएम साय से चंदखुरी का नाम बदलकर कौशल्या धाम करने की मांग की है"

"रामराज्य का मतलब सत्य की जीत है. जातिवाद का जहर मिट जाना है. राम राज्य का मतलब है पिछड़े और बिछड़े लोगों को आगे लाना है. रामराज्य का मतलब है कि जिनके साथ अत्यचार हो रहा है उनके साथ न्याय हो. जो अत्याचार कर रहे हैं उनको जेल में जगह मिले या देश से बाहर कर दिया जाए. मैं शंकराचार्य के ऊपर कुछ नहीं कह सकता हूं. मेरा सामर्थ्य नहीं हुआ है. हमे आश्रम नहीं बनाना है.": धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम प्रमुख

स्कूलों में हो रामायण और गीता की पढ़ाई: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि स्कूली पढ़ाई में गीता और रामायण का पाठ करना चाहिए. पहले ग से गणेश पढ़ाया जाता था. अब ग से गधा पढ़ाया जा रहा है. बच्चे अब गधे बन रहे हैं. महारानी लक्ष्मीबाई, स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस, अहिल्याबाई, और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों के बारे में पढ़ाया जाना चाहिए. इनकी जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए. इससे भारत के युवा वीरवान, चारित्रवान, तेजवान, धैर्यवान, ज्ञानवान और और पीढ़ियों को निर्माण करने वाले बनेंगे. नई पीढ़ी से अपील है कि वो कर्म पथ पर बढ़ें. प्रत्येक गुरु और अभिभावक को अपने बच्चों को धर्म का पाठ कराना चाहिए. बच्चों को भारतीय संस्कृति में शिक्षा देनी चाहिए.

हिंदू राष्ट्र की क्या परिभाषा है: हिंदुओं की एकता हिंदू राष्ट्र की परिभाषा है. हिंदुओं में समानता इसकी परिभाषा है. इसमें न कोई अगड़ा है न कोई पिछड़ा है. हिंदू राष्ट्र की सार्थक परिभाषा है जतिवाद को खत्म कर आगे को बढ़ाना. सत्य और न्याय की जीत हो. सनातनियों का गौरव होना. वंदे मातरम कहने में कोई हिचक नहीं होना चाहिए. अन्याय करने वालों के खिलाफ पुरजोर विरोध करना है. हिंदू राष्ट्र का मतलब है भारत माता की जय बोलने से न घबराना. जब तक यहां के लोग नहीं जांगेगें तब तक हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता है.

"छत्तीसगढ़ हमारे लिए काफी मायने वाला है. हमने पिछले साल कहा था कि तुम हमारा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा. हिंदू राष्ट्र के नाम पर हम तो पूरी दुनिया में गाली खा रहे हैं. हमारी लगातार आलोचना हो रही है. जगह जगह धक्के खा रहे है. हमारा शरीर सूख गया है. हम सब सुन रहे हैं.":धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम प्रमुख

घर वापसी पर क्या बोले बाबा: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि एक ही सिद्धांत है कि हम सब हिंदू एक है. इससे बड़ा उपाय भारत को बचाने का कोई और नहीं है. हमारी जाति शुक्ल है हम कट्टर सनातनी हैं, थे और रहेंगे. राम प्राण प्रतिष्ठा पर कांग्रेस की तरफ से कोई नेता नहीं गया है. इस सवाल पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि हम संत हैं. किसी पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं. हम धर्म गुरू हैं. हम लोगों को नई राह दिखा रहे हैं. कौन क्या कह रहा है उस पर हम क्या कह सकते हैं. ओबीसी तो हमारे ऊपर भयंकर बयान देता है. इस पर हम क्या कह सकते हैं. घर वापसी का सरलतम रास्ता यह है कि समस्त हिंदू परिवारजन जो लोग धर्मांतरित हुए हैं. उन्हें हिंदू धर्म के महत्व को समझाएं. घर वापसी करने वाले लोगों को समाज को स्वीकार करना चाहिए.

हमारे पास हनुमान जी कृपा है: बागेश्वर सरकार ने अपने पास हनुमान जी की शक्ति होने का दावा किया. हम भारत में मीडिया के सामने कहते हैं कि हमारे पास हनुमान जी कृपा है. हमारे पास हनुमान जी की शक्ति है. हम दुनिया भर के दूसरे धर्म गुरुओं को चुनौती देते हैं कि अगर तुम हमारा सामना करो हम अपनी शक्ति दिखा देगे. विकास का पर्चा कब खुलेगा जब विकास के लिए राजपीठ पर बैठा व्यक्ति लालयित होगा. सत्ता का प्रेमी नहीं सेवा का प्रेमी होना चाहिए. दिव्य दरबार लगाना चमत्कार है.

दिव्य दरबार लगाना चमत्कार है: दिव्य दरबार लगाना क्या चमत्कार है. इस सवाल के जवाब पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि" जैसे दूसरे धर्मों में पानी फेंकना चमत्कार है. दरगाह पर चादर चढ़ाना चमत्कार है. कैंडल जलाना क्या चमत्कार नहीं है. जब यह सब है तो हमारा दिव्य दरबार भी चमत्कार है. हिंदू आज जग गया है. लोगों को हिंदुत्व जागरण की ओर ध्यान देना चाहिए. सनातनियों को एक होना चाहिए. हम बस्तर, कवर्धा भी जाएंगे वहां भी हम दरबार लगाएंगे."

जाति जनगणना पर क्या बोले बाबा धीरेंद्र शास्त्री: जातिगत जनगणना के सवाल पर जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि" जातियों की गणना नहीं होनी चाहिए, गरीब कितने हैं उसकी गणना होनी चाहिए. 90 फीसदी अंक लाने वाला घर पर बैठे हैं. उन्हें नौकरी नहीं है. उनकी गणना कराओ. विकास की गणना कराओ, सड़कों की गणना कराओ, अस्पताल की गणना कराओ. बस्तर में कई क्षेत्रों में सड़कें नहीं है, उसकी गणना कराओ. जाति जनगणना में पैसों की बर्बादी होगी.भारत का रूपया बर्बाद कर रहे हैं. यह मूर्खता है. एमपी में भी विकास नहीं है, सड़कों की समस्या है. मीडिया भी इसे सिर्फ दिखा सकते हैं. इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं.

शादी के सवाल पर बाबा बागेश्वर ने क्या कहा: शादी के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुछ बहने किसी का बयान देखकर हमारे और सनातन के नाम को बदनाम कर रही है. बहनों से करवध प्रार्थना है कि हमारे संस्कार में माता पिता और बड़ों की बड़ी भूमिका होती है. जो महिला ऐसा कर रही है वह शूर्पणखा जैसी कर रही है. उनका हाल भी वैसा ही होगा. मैं बहुत जल्द घोड़ी चढ़ने जा रहा हूं.

नक्सली समस्या पर क्या बोले बागेश्वर महाराज: बागेश्वर महाराज ने कहा कि" नक्सलवाद समस्या का हल मानवतावाद और बातचीत से होनी चाहिए. नक्सली समस्या संवाद से खत्म होगी."

हसदेव में पेड़ों की कटाई रुकनी चाहिए: हसदेव में कटाई पर बागेश्वर धाम महाराज ने कहा कि "पेड़ों की कटाई नहीं होनी चाहिए. पेड़ों और वनों की रक्षा होनी चाहिए. मैं इसका समर्थन करता हूं. पेड़ों और वनों की कटाई नुकसानदायक है"

बाबा बागेश्वर को धमकी देने वाला पटना से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी रंगदारी, NIA-इंटरपोल की मदद से दबोचा गया

Bageshwar Baba On Marriage: बुढ़ापे में लोगों की दो-दो बीवियां हमें नहीं मिल रही एक, अपनी शादी को लेकर बोले बागेश्वर बाबा

Bageshwar Baba के 'दर्शन' के लिए गया एयरपोर्ट पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़.. मनोज तिवारी कार चलाकर ले गए होटल तक

बाबा बागेश्वर धर्मांतरण के खिलाफ करेंगे कथा

रायपुर: बागेश्वर धाम सरकार बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने बुधवार को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने धर्मांतरण, राम रामज्य, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समेत कई मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने छत्तीसगढ़ की तारीफ की और कहा कि हम भारत को माता के रूप में पूजते हैं. हमारा भारत मातृत्व प्रधान देश है. यहां गौमाता है गंगा माता है गायत्री माता है गौरी माता है और भारत भी माता है. हमारे देश में एक ऐसा प्रदेश है जिसे मातृत्व के रूप में देखा जाता है. उसे छत्तीसगढ़ महतारी के रूप में देखा जाता है. हम छत्तीसगढ़ की धरती में आए. जहां भगवान राम का ननिहाल है. यहां कौशल्या माता का मंदिर हैं. जहां राजीव लोचन का मंदिर है. जहां दंतेश्वरी माता है जहां पर भोरमदेव हैं जहां पर घटारानी है. जहां शबरी माता ने प्रभु राम को बेर खिलाया. जहां के कण कण में राम हैं. यहां पर हम रामकथा करने आए हैं. यहां साल बदला हालात बदले और यहां बहार है. हम अयोध्या से सीधे छत्तीसगढ़ आए.

क्या बदलाव हुआ: बागेश्वर सरकार ने देश में बदलाव की बात कही है. उन्होंने कहा कि एक साल में आपने देख लिया कि कैसे राम मंदिर का काम हुआ. यहां भी बदलाव हुआ अब यहां सरकार बदल गई.जब हम धर्मांतरण का विरोध करते थे तो हमारे बयान को विवादास्पद कहते थे. यहां सरकार बदल गई यहां के लोगों के भाव बदल गए. छत्तीसगढ़ की नवीन ऊर्जा अब विकास की ओर बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में जो धर्मांतरम कर रहे हैं उनकी ठठरी और गठरी दोनों बंद होनी चाहिए. कथाओं के बल पर धर्मांतरण रुकेगा. जल्द ही द्वापर युग आएगा. अभी त्रेता युग चल रहा है.

धर्मांतरण के खिलाफ करुंगा कथा: धर्मांतरण कैसे रुकेगा इस प्रश्न के सवाल पर बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि" जिस प्रकार मस्जिदों में चर्चों में धर्म की शिक्षा दी जाती है. उसी तरह छत्तीसगढ़ के प्रत्येक मंदिर के पुजारियों को एकजुट होकर प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को अपने अपने इलाके के मंदिरों में बच्चों को धर्म की शिक्षा देनी चाहिए. धर्मांतरण अपने आप रुक जाएगा. इसका नेतृत्व छत्तीसगढ़ की जनता करेगी. हम सब लोगों को करना चाहिए. सनातन की रक्षा करने वालों को इसका विरोध करना चाहिए." धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम धर्मांतरण के खिलाफ बस्तर और जशपुर में राम कथा करने जा रहे हैं.

मुंबई और गुजरात में पथराव की घटना पर दुख जताया: बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि मुझे मुंबई और गुजरात की घटनाओं पर दुख है. कुछ लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ऐसा काम करने का धर्म विरोधी मुर्खों ने ऐसा किया है. इनकी ठठरी बंध जाए. यह हम चाहते हैं. इसके खिलाफ मैं मुंबई जा रहा हूं.

मंदिर को न तोड़ो: बागेश्वर सरकार ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि "मेरी आपसे अनुरोध करते हुए कहा कि हम सरकार से कहेंगे के विकास के लिए मंदिरों को न तोड़े. यह मूर्खता है आप मंदिरों को न तोड़ो. अगर तोड़ना है तो एशिया का जो दो नंबर है उसे तोड़ दो.धर्मविरोधियों के घर को तोड़ो"

भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा: बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. भारत में राम राज्य की ओर अग्रसर है. राम राज्य के बाद हम हिंदू राष्ट्र की ओर आगे बढ़ रहा है. धर्म की व्याख्या करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि किसी को बिना दुख पहुंचाए, सनातन की बात करना और गुरुओं संतों के प्रति निष्ठा बनी रहे. रामचरितमानस का पाठ करना उसे आत्मसात कर लेना ही धर्म है. अब सोए हुई हिंदु कम्युनिटी जाग गई है.

चंदखुरी को कौशल्या धाम बनाने की मांग: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "सीएम विष्णुदेव साय ने हमसे कहा कि अब छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं होगा. हमे सरकार से कोई मतलब नहीं है हमें राघव सरकार से मतलब है. मुख्यमंत्री आते जाते रहेंगे लेकिन छत्तीसगढ़ में लोगों के विचार बदलने चाहिए. रामलला की स्थापना को देख कर हमारे आंखों से आंसू बह रहे थे. सत्य की जीत हुई. ज्ञानवापी पर भी जल्द फैसला आएगा. अयोध्या अभी झांकी है, मथुरा काशी बाकी है. मैंने सीएम साय से चंदखुरी का नाम बदलकर कौशल्या धाम करने की मांग की है"

"रामराज्य का मतलब सत्य की जीत है. जातिवाद का जहर मिट जाना है. राम राज्य का मतलब है पिछड़े और बिछड़े लोगों को आगे लाना है. रामराज्य का मतलब है कि जिनके साथ अत्यचार हो रहा है उनके साथ न्याय हो. जो अत्याचार कर रहे हैं उनको जेल में जगह मिले या देश से बाहर कर दिया जाए. मैं शंकराचार्य के ऊपर कुछ नहीं कह सकता हूं. मेरा सामर्थ्य नहीं हुआ है. हमे आश्रम नहीं बनाना है.": धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम प्रमुख

स्कूलों में हो रामायण और गीता की पढ़ाई: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि स्कूली पढ़ाई में गीता और रामायण का पाठ करना चाहिए. पहले ग से गणेश पढ़ाया जाता था. अब ग से गधा पढ़ाया जा रहा है. बच्चे अब गधे बन रहे हैं. महारानी लक्ष्मीबाई, स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस, अहिल्याबाई, और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों के बारे में पढ़ाया जाना चाहिए. इनकी जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए. इससे भारत के युवा वीरवान, चारित्रवान, तेजवान, धैर्यवान, ज्ञानवान और और पीढ़ियों को निर्माण करने वाले बनेंगे. नई पीढ़ी से अपील है कि वो कर्म पथ पर बढ़ें. प्रत्येक गुरु और अभिभावक को अपने बच्चों को धर्म का पाठ कराना चाहिए. बच्चों को भारतीय संस्कृति में शिक्षा देनी चाहिए.

हिंदू राष्ट्र की क्या परिभाषा है: हिंदुओं की एकता हिंदू राष्ट्र की परिभाषा है. हिंदुओं में समानता इसकी परिभाषा है. इसमें न कोई अगड़ा है न कोई पिछड़ा है. हिंदू राष्ट्र की सार्थक परिभाषा है जतिवाद को खत्म कर आगे को बढ़ाना. सत्य और न्याय की जीत हो. सनातनियों का गौरव होना. वंदे मातरम कहने में कोई हिचक नहीं होना चाहिए. अन्याय करने वालों के खिलाफ पुरजोर विरोध करना है. हिंदू राष्ट्र का मतलब है भारत माता की जय बोलने से न घबराना. जब तक यहां के लोग नहीं जांगेगें तब तक हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता है.

"छत्तीसगढ़ हमारे लिए काफी मायने वाला है. हमने पिछले साल कहा था कि तुम हमारा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा. हिंदू राष्ट्र के नाम पर हम तो पूरी दुनिया में गाली खा रहे हैं. हमारी लगातार आलोचना हो रही है. जगह जगह धक्के खा रहे है. हमारा शरीर सूख गया है. हम सब सुन रहे हैं.":धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम प्रमुख

घर वापसी पर क्या बोले बाबा: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि एक ही सिद्धांत है कि हम सब हिंदू एक है. इससे बड़ा उपाय भारत को बचाने का कोई और नहीं है. हमारी जाति शुक्ल है हम कट्टर सनातनी हैं, थे और रहेंगे. राम प्राण प्रतिष्ठा पर कांग्रेस की तरफ से कोई नेता नहीं गया है. इस सवाल पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि हम संत हैं. किसी पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं. हम धर्म गुरू हैं. हम लोगों को नई राह दिखा रहे हैं. कौन क्या कह रहा है उस पर हम क्या कह सकते हैं. ओबीसी तो हमारे ऊपर भयंकर बयान देता है. इस पर हम क्या कह सकते हैं. घर वापसी का सरलतम रास्ता यह है कि समस्त हिंदू परिवारजन जो लोग धर्मांतरित हुए हैं. उन्हें हिंदू धर्म के महत्व को समझाएं. घर वापसी करने वाले लोगों को समाज को स्वीकार करना चाहिए.

हमारे पास हनुमान जी कृपा है: बागेश्वर सरकार ने अपने पास हनुमान जी की शक्ति होने का दावा किया. हम भारत में मीडिया के सामने कहते हैं कि हमारे पास हनुमान जी कृपा है. हमारे पास हनुमान जी की शक्ति है. हम दुनिया भर के दूसरे धर्म गुरुओं को चुनौती देते हैं कि अगर तुम हमारा सामना करो हम अपनी शक्ति दिखा देगे. विकास का पर्चा कब खुलेगा जब विकास के लिए राजपीठ पर बैठा व्यक्ति लालयित होगा. सत्ता का प्रेमी नहीं सेवा का प्रेमी होना चाहिए. दिव्य दरबार लगाना चमत्कार है.

दिव्य दरबार लगाना चमत्कार है: दिव्य दरबार लगाना क्या चमत्कार है. इस सवाल के जवाब पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि" जैसे दूसरे धर्मों में पानी फेंकना चमत्कार है. दरगाह पर चादर चढ़ाना चमत्कार है. कैंडल जलाना क्या चमत्कार नहीं है. जब यह सब है तो हमारा दिव्य दरबार भी चमत्कार है. हिंदू आज जग गया है. लोगों को हिंदुत्व जागरण की ओर ध्यान देना चाहिए. सनातनियों को एक होना चाहिए. हम बस्तर, कवर्धा भी जाएंगे वहां भी हम दरबार लगाएंगे."

जाति जनगणना पर क्या बोले बाबा धीरेंद्र शास्त्री: जातिगत जनगणना के सवाल पर जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि" जातियों की गणना नहीं होनी चाहिए, गरीब कितने हैं उसकी गणना होनी चाहिए. 90 फीसदी अंक लाने वाला घर पर बैठे हैं. उन्हें नौकरी नहीं है. उनकी गणना कराओ. विकास की गणना कराओ, सड़कों की गणना कराओ, अस्पताल की गणना कराओ. बस्तर में कई क्षेत्रों में सड़कें नहीं है, उसकी गणना कराओ. जाति जनगणना में पैसों की बर्बादी होगी.भारत का रूपया बर्बाद कर रहे हैं. यह मूर्खता है. एमपी में भी विकास नहीं है, सड़कों की समस्या है. मीडिया भी इसे सिर्फ दिखा सकते हैं. इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं.

शादी के सवाल पर बाबा बागेश्वर ने क्या कहा: शादी के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुछ बहने किसी का बयान देखकर हमारे और सनातन के नाम को बदनाम कर रही है. बहनों से करवध प्रार्थना है कि हमारे संस्कार में माता पिता और बड़ों की बड़ी भूमिका होती है. जो महिला ऐसा कर रही है वह शूर्पणखा जैसी कर रही है. उनका हाल भी वैसा ही होगा. मैं बहुत जल्द घोड़ी चढ़ने जा रहा हूं.

नक्सली समस्या पर क्या बोले बागेश्वर महाराज: बागेश्वर महाराज ने कहा कि" नक्सलवाद समस्या का हल मानवतावाद और बातचीत से होनी चाहिए. नक्सली समस्या संवाद से खत्म होगी."

हसदेव में पेड़ों की कटाई रुकनी चाहिए: हसदेव में कटाई पर बागेश्वर धाम महाराज ने कहा कि "पेड़ों की कटाई नहीं होनी चाहिए. पेड़ों और वनों की रक्षा होनी चाहिए. मैं इसका समर्थन करता हूं. पेड़ों और वनों की कटाई नुकसानदायक है"

बाबा बागेश्वर को धमकी देने वाला पटना से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी रंगदारी, NIA-इंटरपोल की मदद से दबोचा गया

Bageshwar Baba On Marriage: बुढ़ापे में लोगों की दो-दो बीवियां हमें नहीं मिल रही एक, अपनी शादी को लेकर बोले बागेश्वर बाबा

Bageshwar Baba के 'दर्शन' के लिए गया एयरपोर्ट पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़.. मनोज तिवारी कार चलाकर ले गए होटल तक

Last Updated : Jan 24, 2024, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.