देहरादून: देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनके विवाह में शामिल होने के लिए देश-विदेश के उद्योगपति, अभिनेता और अभिनेत्रियों समेत तमाम दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. इसी क्रम में बदरीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल अंबानी परिवार के एंटीलिया हाउस पहुंचे.
भुवन चंद्र उनियाल ने अनंत को पहनाई रुद्राक्ष की माला: बता दें कि, बदरीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने दूल्हे राजा अनंत अंबानी को रुद्राक्ष की माला पहनाई और उन्हें उनके आगामी जीवन के लिए आशीर्वाद दिया. अंबानी परिवार ने अनंत-राधिका की शादी से पहले 50 जोड़ों की शादी करवाई थी. अनंत-राधिका के हल्दी प्रोग्राम में पूरा बॉलीवुड उमड़ा था.
भुवन चंद उनियाल ने बताया अपना अनुभव: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बदरीनाथ मंदिर के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद उनियाल ने बताया कि,
उनको अंबानी परिवार की शादी में एक विशेष पूजा में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. शादी के दिन एक बड़ी बर्फ की शिवलिंग बनाई गई थी. इस पूजा का नाम शिव शक्ति पूजन था. इस पूजा में कई धर्माचार्य पहुंचे थे, उनमें से एक मैं भी था. मुझे शादी में 9 तारीख को आने के लिए कहा गया था और मैं अब 13 तारीख तक शादी का हिस्सा रहूंगा.
भुवन चंद उनियाल ने आगे बताया कि,
मैं जब अनंत अंबानी से मिला तो मैंने उन्हें बदरीनाथ भगवान के अंग वस्त्र भेंट किए. यह अंग वस्त्र वही होते हैं जो भगवान धारण करते हैं. 10 जुलाई को मैं शाम 4 बजे शादी समारोह में पहुंचा था. मेरी वापसी लगभग 10 बजे हुई. 13 तारीख तक निरंतर ऐसे ही कार्यक्रम चलते रहेंगे. कल उत्तराखंड से कुछ और लोग भी इस शादी में शामिल होने आ रहे हैं, जिनमें स्वामी अवधेशानंद गिरी, योग गुरु स्वामी रामदेव, स्वामी कैलाशानंद और बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच रहे हैं.
कैसी है मेहमानों के लिए व्यवस्था: शादी समारोह में पहुंचे भुवन चंद उनियाल ने बताया कि 9 जुलाई को उनके रुकने की व्यवस्था मुंबई के लग्जरी होटल में की गई थी. उनके साथ एक लग्जरी गाड़ी और ड्राइवर दिया हुआ है. वो 13 तारीख तक कहीं भी आना-जाना उसी में करेंगे. इसके साथ ही 13 जुलाई के दिन अंबानी परिवार के यहां आशीर्वाद कार्यक्रम रखा गया है. उस आशीर्वाद कार्यक्रम में भी उन्हें शामिल होना है. उनियाल ने बताया कि जिस वक्त वो कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, उस वक्त बॉलीवुड के कई अभिनेता उनके आसपास ही बैठे हुए थे.
हल्दी सेरेमनी में सलमान खान से लेकर पूरा बॉलीवुड उमड़ा: सलमान खान से लेकर संजय दत्त हल्दी सेरेमनी में सने नजर आए. हल्दी सेरेमनी में अनंत और राधिका पीले कपड़ों में बेहद सुंदर लग रहे थे. राधिका ने गेंदा के ताजा फूलों से बना दुपट्टा कैरी किया था. अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में इंटरनेशनल पॉप आइकॉन जस्टिन बीबर ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया था. इसी बीच अंबानी परिवार ने बॉलीवुड की तर्ज पर अपनी प्रस्तुति दी थी.
जामनगर में हुई थी अनंत और राधिका की प्री वेडिंग: बता दें कि मार्च महीने में अनंत और राधिका की प्री वेडिंग हुई थी. जिसमें विश्व के उद्योगपतियों समेत पूरा बॉलीवुड उमड़ा था. इंटरनेशनल सिंगर रेहाना ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया था. अनंत और राधिका की प्री वेडिंग गुजरात के जामनगर में हुई थी.
ये भी पढ़ें-