ETV Bharat / bharat

WATCH: 58 घंटे बाद खुला जोशीमठ में बदरीनाथ नेशनल हाईवे, 200 श्रद्धालुओं को पैदल पार कराया रास्ता, लैंडस्लाइड से बंद था - Badrinath National Highway - BADRINATH NATIONAL HIGHWAY

Badrinath National Highway opened in Joshimath बदरीनाथ नेशनल हाईवे 9 जुलाई की शाम को भयानक लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया था. नेशनल हाईवे पर जोशीमठ में एक ही दिन में दो बार पूरा पहाड़ आ गिरा था. बीआरओ ने लगातार काम करके 58 घंटे में नेशनल हाईवे पर पैदल आवाजाही के लिए रास्ता बना दिया है. इस दौरान 200 से अधिक तीर्थयात्रियों को दूसरे छोर पर पहुंचाया गया. Chamoli Chardham Yatra Route

Badrinath National Highway
जोशीमठ लैंडस्लाइड अपडेट (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 11, 2024, 8:24 AM IST

Updated : Jul 11, 2024, 11:56 AM IST

बदरीनाथ एनएच पर आवाजाही शुरू (Video- ETV Bharat)

चमोली: उत्तराखंड के जोशीमठ से राहत भरी खबर आ रही है. यहां चुंगी धार के समीप 9 जुलाई से बाधित बदरीनाथ हाईवे पर बीआरओ द्वारा पैदल आवाजाही सुचारू कर दी है. इसके बाद जोशीमठ में 9 जुलाई से फंसे तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली है. हालांकि अभी देर रात की बारिश के कारण लंगसी, भनेरपानी, पागलनाला और पीपलकोटी में अभी भी सड़क बंद है. जोशीमठ, पीपलकोटी और आसपास के इलाकों में हजारों श्रद्धालुओं को रोका गया है.

जोशीमठ में बदरीनाथ एनएच पर पैदल आवाजाही शुरू: बीआरओ के जांबाज तकनीशियनों और अधिकारियों के 58 घंटे से अधिक के नॉन स्टॉप सड़क खोलने के कार्य के प्रयास के बाद ही आज गुरुवार सुबह जोशीमठ के समीप चुंगी धार बदरीनाथ हाईवे पर पैदल आवाजाही सुचारू हो पाई है. आज सुबह 200 से अधिक श्रद्धालु पैदल दूसरे छोर पर सकुशल पहुंच गए हैं. वहीं वाहनों की आवाजाही भी आज दोपहर तक सुचारू होने की संभावना है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए पंक्तिबद्ध तरीके से इस स्लाइड जोन से यात्रियों को पुलिस प्रशासन ओर एसडीआरएफ की निगरानी में दूसरे छोर तक आर पार कराया जा रहा है. वहीं तीर्थ यात्रियों ने बीआरओ के सड़क खोलने के इस अथक प्रयास को और प्रशासन के सहयोग की भी तारीफ की है.

बदरीनाथ नेशनल हाईवे इन जगहों पर है बंद: जोशीमठ में तो थोड़ी राहत मिल गई है, लेकिन बदरीनाथ ऋषिकेश नेशनल हाईवे अभी भी कई स्थानों पर लैंडस्लाइड के कारण आए मलबे के कारण बंद पड़ा है. देर रात हुई बारिश ने इस मुसीबत को और बढ़ा दिया है. चमोली जिले में बदरीनाथ नेशनल हाईवे लंगसी,
भनेरपानी, पागलनाला और पीपलकोटी में बंद है.

9 जुलाई को दो बार ढहा था पहाड़: गौरतलब है कि 9 जुलाई को जोशीमठ में चुंगी धार के पास एक ही दिन में दो बार लैंडस्लाइड हुआ था. ये लैंडस्लाइड एक ही स्थान पर हुआ था. पहले सुबह चुंगी धार पर पहाड़ का हिस्सा गिरा था. जैसे ही बीआरओ ने सड़क को कड़ी मशक्कत के बाद खोला और उस पर आवाजाही शुरू हुई, तभी फिर शाम को और भी भयानक लैंडस्लाइड हो गया. इस लैंडस्लाइड ने बदरीनाथ नेशनल हाईवे को भी नुकसान पहुंचाया. तभी से सैकड़ों तीर्थयात्री यात्रा मार्ग के दोनों ओर फंसे हुए थे.
ये भी पढ़ें:

बदरीनाथ एनएच पर आवाजाही शुरू (Video- ETV Bharat)

चमोली: उत्तराखंड के जोशीमठ से राहत भरी खबर आ रही है. यहां चुंगी धार के समीप 9 जुलाई से बाधित बदरीनाथ हाईवे पर बीआरओ द्वारा पैदल आवाजाही सुचारू कर दी है. इसके बाद जोशीमठ में 9 जुलाई से फंसे तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली है. हालांकि अभी देर रात की बारिश के कारण लंगसी, भनेरपानी, पागलनाला और पीपलकोटी में अभी भी सड़क बंद है. जोशीमठ, पीपलकोटी और आसपास के इलाकों में हजारों श्रद्धालुओं को रोका गया है.

जोशीमठ में बदरीनाथ एनएच पर पैदल आवाजाही शुरू: बीआरओ के जांबाज तकनीशियनों और अधिकारियों के 58 घंटे से अधिक के नॉन स्टॉप सड़क खोलने के कार्य के प्रयास के बाद ही आज गुरुवार सुबह जोशीमठ के समीप चुंगी धार बदरीनाथ हाईवे पर पैदल आवाजाही सुचारू हो पाई है. आज सुबह 200 से अधिक श्रद्धालु पैदल दूसरे छोर पर सकुशल पहुंच गए हैं. वहीं वाहनों की आवाजाही भी आज दोपहर तक सुचारू होने की संभावना है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए पंक्तिबद्ध तरीके से इस स्लाइड जोन से यात्रियों को पुलिस प्रशासन ओर एसडीआरएफ की निगरानी में दूसरे छोर तक आर पार कराया जा रहा है. वहीं तीर्थ यात्रियों ने बीआरओ के सड़क खोलने के इस अथक प्रयास को और प्रशासन के सहयोग की भी तारीफ की है.

बदरीनाथ नेशनल हाईवे इन जगहों पर है बंद: जोशीमठ में तो थोड़ी राहत मिल गई है, लेकिन बदरीनाथ ऋषिकेश नेशनल हाईवे अभी भी कई स्थानों पर लैंडस्लाइड के कारण आए मलबे के कारण बंद पड़ा है. देर रात हुई बारिश ने इस मुसीबत को और बढ़ा दिया है. चमोली जिले में बदरीनाथ नेशनल हाईवे लंगसी,
भनेरपानी, पागलनाला और पीपलकोटी में बंद है.

9 जुलाई को दो बार ढहा था पहाड़: गौरतलब है कि 9 जुलाई को जोशीमठ में चुंगी धार के पास एक ही दिन में दो बार लैंडस्लाइड हुआ था. ये लैंडस्लाइड एक ही स्थान पर हुआ था. पहले सुबह चुंगी धार पर पहाड़ का हिस्सा गिरा था. जैसे ही बीआरओ ने सड़क को कड़ी मशक्कत के बाद खोला और उस पर आवाजाही शुरू हुई, तभी फिर शाम को और भी भयानक लैंडस्लाइड हो गया. इस लैंडस्लाइड ने बदरीनाथ नेशनल हाईवे को भी नुकसान पहुंचाया. तभी से सैकड़ों तीर्थयात्री यात्रा मार्ग के दोनों ओर फंसे हुए थे.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 11, 2024, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.