ETV Bharat / bharat

रामलला के दरबार में सात किलो सोने की रामायण, पांच करोड़ की लागत; 500 पेज - ayodhya ram mandir - AYODHYA RAM MANDIR

ayodhya ram mandir: रामलला के दरबार में एक भक्त ने पांच करोड़ की लागत से तैयार सात किलो सोने की रामायण भेंट की है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Seven kg gold Ramayana offered to Ramlala in ayodhya cost Rs 5 crore
Seven kg gold Ramayana offered to Ramlala in ayodhya cost Rs 5 crore
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 7:49 AM IST

अयोध्याः राम नवमी पर रामलला के जन्मोत्सव को लेकर भक्तों के उपहार समर्पित करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में एक भक्त ने रामलला (ayodhya ram mandir) को सात किलो सोने की रामायण अर्पित की है. सोने के पन्नों पर लिखी इस रामायण को गर्भगृह में स्थापित किया गया है.

ayodhya ram mandir
ayodhya ram mandir

बताते चले कि प्राण प्रतिष्ठा के समय रिटायर्ड आईएएस अधिकारी लक्ष्मी नारायन ने अपने जीवन भर की कमाई को रामलला के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया था. इसके लिए 5 करोड़ की लागत से 151 किलो वजन की रामचरित मानस तैयार की गई है. 10,902 छंदों वाली रामायण के प्रत्येक पृष्ठ पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी है. गोल्डन प्रतिकृति में लगभग 480-500 पेज हैं. इस रामायण को तैयार करने में 140 किलो तांबे का भी इस्तेमाल किया गया है. इसकी कुल लागत पांच करोड़ रुपए आई है. इस रामायण को मंदिर के गर्भगृह में रखा गया है.

ayodhya ram mandir
ayodhya ram mandir
ayodhya ram mandir
ayodhya ram mandir

राम मंदिर में कलश स्थापना के साथ 9 दिवसीय जन्मोत्सव शुरू
चैत्र शुक्ल नवरात्रि प्रारंभ होने के साथ रामनगरी अयोध्या में रामनवमी मेले आगाज हो गया है. पहले दिन 2 लाख अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी लगाई और हनुमान गढ़ी और राम मंदिर में दर्शन पूजा किया. वहीं राम मंदिर में नवरात्रि की शुरुआत पर सुबह 4:00 बजे रामलला का जलाभिषेक कर श्रृंगार पूजन किया गया. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात् पहली बार प्रभु के वस्त्रों की शैली को बदला गया है. मयूर व अन्य वैष्णव चिन्हों को रंग-बिरंगे रेशम के साथ-साथ सोने और चांदी की तारों से कढ़ाई किए गए सूती वस्त्र में भी रामलला दर्शन देंगे. मंदिर के गर्भगृह में चांदी का कलश स्थापित किया गया है. 11 वैदिक आचार्यों के द्वारा बाल्मीकि रामायण का नवाह परायण, राम रक्षास्त्रोत और दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ 9 दिवसीय आयोजन की शुरूआत की गई है.

मंदिरों में शुरू हुआ रामकथा आयोजन
भगवान श्री राम की जन्मोत्सव को लेकर मठ मंदिरों में मंगलवार से उत्सव की शुरुआत हो गई है. अयोध्या के मठ मंदिरों रामकथा, रामलीला और भजन संध्या के अयोजन किये जा रहे हैं. दशरथ महल में डॉक्टर रामानंद दास, बड़ा भक्तमाल की बगिया में रमेश भाई ओझा, राम वल्लभा कुंज में प्रेमभूषण, सियाराम किला में प्रभंजनानंद शरण, हिंदू धाम डॉक्टर रामविलास दास वेदांती, आचार्य लक्ष्मण दास और अन्य मंदिरों में भी रामकथा का संगीतमयी आयोजन लोगों के लिए आकर्षण बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में रामनवमी के दिन रामलला का तिलक करेंगी सूर्य की किरणें, लाइव प्रसारण भी होगा

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ केस वापस लेगी सरकार, हाईकोर्ट ने हलफनामा मांगा

अयोध्याः राम नवमी पर रामलला के जन्मोत्सव को लेकर भक्तों के उपहार समर्पित करने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में एक भक्त ने रामलला (ayodhya ram mandir) को सात किलो सोने की रामायण अर्पित की है. सोने के पन्नों पर लिखी इस रामायण को गर्भगृह में स्थापित किया गया है.

ayodhya ram mandir
ayodhya ram mandir

बताते चले कि प्राण प्रतिष्ठा के समय रिटायर्ड आईएएस अधिकारी लक्ष्मी नारायन ने अपने जीवन भर की कमाई को रामलला के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया था. इसके लिए 5 करोड़ की लागत से 151 किलो वजन की रामचरित मानस तैयार की गई है. 10,902 छंदों वाली रामायण के प्रत्येक पृष्ठ पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी है. गोल्डन प्रतिकृति में लगभग 480-500 पेज हैं. इस रामायण को तैयार करने में 140 किलो तांबे का भी इस्तेमाल किया गया है. इसकी कुल लागत पांच करोड़ रुपए आई है. इस रामायण को मंदिर के गर्भगृह में रखा गया है.

ayodhya ram mandir
ayodhya ram mandir
ayodhya ram mandir
ayodhya ram mandir

राम मंदिर में कलश स्थापना के साथ 9 दिवसीय जन्मोत्सव शुरू
चैत्र शुक्ल नवरात्रि प्रारंभ होने के साथ रामनगरी अयोध्या में रामनवमी मेले आगाज हो गया है. पहले दिन 2 लाख अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी लगाई और हनुमान गढ़ी और राम मंदिर में दर्शन पूजा किया. वहीं राम मंदिर में नवरात्रि की शुरुआत पर सुबह 4:00 बजे रामलला का जलाभिषेक कर श्रृंगार पूजन किया गया. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात् पहली बार प्रभु के वस्त्रों की शैली को बदला गया है. मयूर व अन्य वैष्णव चिन्हों को रंग-बिरंगे रेशम के साथ-साथ सोने और चांदी की तारों से कढ़ाई किए गए सूती वस्त्र में भी रामलला दर्शन देंगे. मंदिर के गर्भगृह में चांदी का कलश स्थापित किया गया है. 11 वैदिक आचार्यों के द्वारा बाल्मीकि रामायण का नवाह परायण, राम रक्षास्त्रोत और दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ 9 दिवसीय आयोजन की शुरूआत की गई है.

मंदिरों में शुरू हुआ रामकथा आयोजन
भगवान श्री राम की जन्मोत्सव को लेकर मठ मंदिरों में मंगलवार से उत्सव की शुरुआत हो गई है. अयोध्या के मठ मंदिरों रामकथा, रामलीला और भजन संध्या के अयोजन किये जा रहे हैं. दशरथ महल में डॉक्टर रामानंद दास, बड़ा भक्तमाल की बगिया में रमेश भाई ओझा, राम वल्लभा कुंज में प्रेमभूषण, सियाराम किला में प्रभंजनानंद शरण, हिंदू धाम डॉक्टर रामविलास दास वेदांती, आचार्य लक्ष्मण दास और अन्य मंदिरों में भी रामकथा का संगीतमयी आयोजन लोगों के लिए आकर्षण बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में रामनवमी के दिन रामलला का तिलक करेंगी सूर्य की किरणें, लाइव प्रसारण भी होगा

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ केस वापस लेगी सरकार, हाईकोर्ट ने हलफनामा मांगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.