ETV Bharat / bharat

अयोध्या गैंगरेप कांड के आरोपियों का DNA टेस्ट;  मोईद खान सहित दो का जेल में लिया सैंपल - Ayodhya Gang Rape Case - AYODHYA GANG RAPE CASE

मोईद खान और दूसरे आरोपी के डीएनए टेस्ट के लिए जेल में उनका सैंपल लिया गया है. उसका मोबाइल भी अभी तक बरामद नहीं हो सका है. पुलिस मोईद खान को रिमांड पर लेकर मोबाइल रिकवर करने की तैयारी कर रही है. क्या होता है DNA, कैसे होता है DNA टेस्ट, क्यों कराया जाता है DNA टेस्ट, जैसे सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
अयोध्या गैंग रेप कांड के आरोपियों का होगा DNA टेस्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 11:55 AM IST

Updated : Aug 8, 2024, 7:08 PM IST

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के भादरसा गैंग रेप कांड के आरोपी मोईद खान का डीएनए टेस्ट होगा. गुरुवार को जेल में बंद मोईद और दूसरे आरोपी राजू का सैंपल लिया गया. इसी के साथ पुलिस मोईद खान को रिमांड पर लेकर मोबाइल रिकवर करने की तैयारी कर रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने बताया कि प्रशासन की ओर से डीएनए टेस्ट परीक्षण के लिए डॉक्टर की टीम तैयार करने का निर्देश मिला था. बीते 6 अगस्त को ही डॉक्टरों की टीम ने सैंपल ले लिया है. जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को दी जाएगी होगी. सूत्रों के मुताबिक केजीएमयू में पीड़िता का गर्भपात कराया गया था. इस प्रक्रिया में भ्रूण का सैंपल भी जांच के लिए लिया जा चुका है.

बताते चलें कि अयोध्या में हुए रेप कांड के मामले में योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई से राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ गई थीं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस कार्रवाई पर पहले आरोपी की डीएनए जांच कराए जाने की मांग उठाई थी. इसके बाद अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद सहित समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी इस मामले में डीएनए टेस्ट की मांग की थी.

अयोध्या गैंग रेप कांड की पीड़ित बच्ची का कराया गया गर्भपात.
अयोध्या गैंग रेप कांड की पीड़ित बच्ची का कराया गया गर्भपात. (Photo Credit; ETV Bharat)

अयोध्या गैंग रेप कांड में कब क्या हुआ

  • मई 2024 में मोईद खान और उसके नौकर राजू ने बेकरी में किशोरी के साथ गैंग रेप किया था. वीडियो भी बनाया था.
  • यूपी पुलिस ने 30 जुलाई को बेकरी के मालिक मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार किया था.
  • 03 अगस्त को आरोपी मोईद खान की बेकरी पर योगी सरकार का बुलडोजर चला.
  • 05 अगस्त को आयोध्या गैंग रेप कांड की पीड़िता को अयोध्या जिला महिला अस्पताल से लखनऊ के क्वीन मेरी अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
  • 07 अगस्त को लखनऊ के क्वीन मेरी अस्पताल में बच्ची का गर्भपात कर दिया गया.

क्या होता है DNA: हर बच्‍चे का DNA उसके माता-पिता से बनता है. लेकिन, बच्‍चे और उसके माता-पिता का DNA एक जैसा नहीं होता. बल्कि कुछ हिस्‍सा मिलता हुआ हो सकता है. हर व्‍यक्ति का DNA एकदम अलग और यूनिक होता है. हर डीएनए टेस्ट से ये जाहिर हो जाता है कि आपका रिश्ता एक दूसरे से जुड़ा हुआ है या नहीं.

क्या है DNA: डीएनए का मतलब है डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड (Deoxyribo nucleic Acid). ये हमारे जींस या पूर्वजों या हमारे वंश के बारे में एकदम सटीक जानकारी देता है. हमारे शरीर में कई करोड़ सेल्‍स यानी कोशिकाएं होती हैं. रेड ब्‍लड सेल्‍स को छोड़कर बाकी सभी सेल्‍स में एक जेनेटिक कोडिंग होती है जो शरीर को बनाती है, ये ही डीएनए होता है.

कैसा होता है DNA: डीएनए सीढ़‍ी की तरह आपस में घूमे हुए होते हैं. अगर मानव शरीर में मौजूद डीएनए को सीधा किया जाए तो ये इतने लंबे होते हैं कि सूर्य तक पहुंचकर 300 बार वापस धरती पर आ सकते हैं.

क्यों कराया जाता है DNA टेस्ट: डीएनए परीक्षण एक चिकित्सा परीक्षण है जो ये तय करता है कि कोई व्यक्ति किसी विशेष बच्चे का पिता है या नहीं, या कोई बच्चा किसी तय परिवार से ताल्लुक रखता है या नहीं. हत्या या हादसों के मामलों में जब शव की पहचान करनी मुश्किल हो जाती है तो डीएनए के जरिए उसकी पहचान साबित होती है. ऐसे में पिता या परिजनों का डीएनए नमूना लेना होता है. रेप के केस में भी DNA टेस्ट किया जाता है.

DNA टेस्ट से कैसे पता चलता है कि माता-पिता कौन हैं: पितृत्व की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाता है. इसमें संभावित पिता और बच्चे के डीएनए नमूने लिए जाते हैं. क्योंकि एक बच्चे का पिता अपने बच्चे के डीएनए में योगदान देता है. परीक्षण दोनों के बीच जीन में मिलान की तलाश करता है. कुछ परीक्षण में मां के डीएनए का भी मिलान किया जाता है.

कैसे होता है डीएनए DNA टेस्ट: डीएनए टेस्ट खून, थूक, लार, दांत, बाल, हड्डियों, नाखून और पेशाब से किया जाता है. नमूने लेने के बाद डीएनए कोशिकाओं को अलग किया जाता है. फिर इसका अध्ययन किया जाता है. ये काम फोरेंसिक एक्सपर्ट करते हैं. दरअसल, दांत और हड्डी से DNA टेस्ट में बहुत समय लग जाता है. इसलिए आमतौर पर खून, बाल, या नाखून से जांच को प्राथमिकता दी जाती है.

कितने दिन में आती है DNA टेस्ट की रिपोर्ट: मौत के मामले में जब डीएनए टेस्ट किया जाता है तो उसकी रिपोर्ट आने में दो हफ्ते से कम का समय लगता है. वैसे आमतौर पर डीएनए टेस्ट की पूरी जांच में समय लगता है. पूरी जांच में 10 से 25 दिन तक लग जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ के डॉक्टरों ने 12 साल की अयोध्या गैंग रेप पीड़िता का एबॉर्शन किया, हालत स्थिर; 3 हफ्ते की गर्भवती थी बच्ची

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के भादरसा गैंग रेप कांड के आरोपी मोईद खान का डीएनए टेस्ट होगा. गुरुवार को जेल में बंद मोईद और दूसरे आरोपी राजू का सैंपल लिया गया. इसी के साथ पुलिस मोईद खान को रिमांड पर लेकर मोबाइल रिकवर करने की तैयारी कर रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने बताया कि प्रशासन की ओर से डीएनए टेस्ट परीक्षण के लिए डॉक्टर की टीम तैयार करने का निर्देश मिला था. बीते 6 अगस्त को ही डॉक्टरों की टीम ने सैंपल ले लिया है. जिसकी रिपोर्ट प्रशासन को दी जाएगी होगी. सूत्रों के मुताबिक केजीएमयू में पीड़िता का गर्भपात कराया गया था. इस प्रक्रिया में भ्रूण का सैंपल भी जांच के लिए लिया जा चुका है.

बताते चलें कि अयोध्या में हुए रेप कांड के मामले में योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई से राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ गई थीं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस कार्रवाई पर पहले आरोपी की डीएनए जांच कराए जाने की मांग उठाई थी. इसके बाद अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद सहित समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी इस मामले में डीएनए टेस्ट की मांग की थी.

अयोध्या गैंग रेप कांड की पीड़ित बच्ची का कराया गया गर्भपात.
अयोध्या गैंग रेप कांड की पीड़ित बच्ची का कराया गया गर्भपात. (Photo Credit; ETV Bharat)

अयोध्या गैंग रेप कांड में कब क्या हुआ

  • मई 2024 में मोईद खान और उसके नौकर राजू ने बेकरी में किशोरी के साथ गैंग रेप किया था. वीडियो भी बनाया था.
  • यूपी पुलिस ने 30 जुलाई को बेकरी के मालिक मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार किया था.
  • 03 अगस्त को आरोपी मोईद खान की बेकरी पर योगी सरकार का बुलडोजर चला.
  • 05 अगस्त को आयोध्या गैंग रेप कांड की पीड़िता को अयोध्या जिला महिला अस्पताल से लखनऊ के क्वीन मेरी अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
  • 07 अगस्त को लखनऊ के क्वीन मेरी अस्पताल में बच्ची का गर्भपात कर दिया गया.

क्या होता है DNA: हर बच्‍चे का DNA उसके माता-पिता से बनता है. लेकिन, बच्‍चे और उसके माता-पिता का DNA एक जैसा नहीं होता. बल्कि कुछ हिस्‍सा मिलता हुआ हो सकता है. हर व्‍यक्ति का DNA एकदम अलग और यूनिक होता है. हर डीएनए टेस्ट से ये जाहिर हो जाता है कि आपका रिश्ता एक दूसरे से जुड़ा हुआ है या नहीं.

क्या है DNA: डीएनए का मतलब है डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड (Deoxyribo nucleic Acid). ये हमारे जींस या पूर्वजों या हमारे वंश के बारे में एकदम सटीक जानकारी देता है. हमारे शरीर में कई करोड़ सेल्‍स यानी कोशिकाएं होती हैं. रेड ब्‍लड सेल्‍स को छोड़कर बाकी सभी सेल्‍स में एक जेनेटिक कोडिंग होती है जो शरीर को बनाती है, ये ही डीएनए होता है.

कैसा होता है DNA: डीएनए सीढ़‍ी की तरह आपस में घूमे हुए होते हैं. अगर मानव शरीर में मौजूद डीएनए को सीधा किया जाए तो ये इतने लंबे होते हैं कि सूर्य तक पहुंचकर 300 बार वापस धरती पर आ सकते हैं.

क्यों कराया जाता है DNA टेस्ट: डीएनए परीक्षण एक चिकित्सा परीक्षण है जो ये तय करता है कि कोई व्यक्ति किसी विशेष बच्चे का पिता है या नहीं, या कोई बच्चा किसी तय परिवार से ताल्लुक रखता है या नहीं. हत्या या हादसों के मामलों में जब शव की पहचान करनी मुश्किल हो जाती है तो डीएनए के जरिए उसकी पहचान साबित होती है. ऐसे में पिता या परिजनों का डीएनए नमूना लेना होता है. रेप के केस में भी DNA टेस्ट किया जाता है.

DNA टेस्ट से कैसे पता चलता है कि माता-पिता कौन हैं: पितृत्व की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाता है. इसमें संभावित पिता और बच्चे के डीएनए नमूने लिए जाते हैं. क्योंकि एक बच्चे का पिता अपने बच्चे के डीएनए में योगदान देता है. परीक्षण दोनों के बीच जीन में मिलान की तलाश करता है. कुछ परीक्षण में मां के डीएनए का भी मिलान किया जाता है.

कैसे होता है डीएनए DNA टेस्ट: डीएनए टेस्ट खून, थूक, लार, दांत, बाल, हड्डियों, नाखून और पेशाब से किया जाता है. नमूने लेने के बाद डीएनए कोशिकाओं को अलग किया जाता है. फिर इसका अध्ययन किया जाता है. ये काम फोरेंसिक एक्सपर्ट करते हैं. दरअसल, दांत और हड्डी से DNA टेस्ट में बहुत समय लग जाता है. इसलिए आमतौर पर खून, बाल, या नाखून से जांच को प्राथमिकता दी जाती है.

कितने दिन में आती है DNA टेस्ट की रिपोर्ट: मौत के मामले में जब डीएनए टेस्ट किया जाता है तो उसकी रिपोर्ट आने में दो हफ्ते से कम का समय लगता है. वैसे आमतौर पर डीएनए टेस्ट की पूरी जांच में समय लगता है. पूरी जांच में 10 से 25 दिन तक लग जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ के डॉक्टरों ने 12 साल की अयोध्या गैंग रेप पीड़िता का एबॉर्शन किया, हालत स्थिर; 3 हफ्ते की गर्भवती थी बच्ची

Last Updated : Aug 8, 2024, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.