ETV Bharat / bharat

केदारनाथ पैदल मार्ग पर आया एवलॉन्च, आवाजाही हुई बाधित - Kedarnath Avalanche

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 9, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 4:01 PM IST

Avalanche in Kedarnath केदारनाथ पैदल मार्ग पर कुबेर गदेरे के पास एवलॉन्च आया है. जिससे रास्ता बंद हो गया है. वहीं, केदारनाथ धाम समेत पैदल मार्ग पर हर दिन दोपहर बाद बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिससे यात्रा व्यवस्थाओं पर खलल पड़ रहा है.

Avalanche in Kedarnath
केदारनाथ पैदल मार्ग एवलॉन्च
केदारनाथ पैदल मार्ग पर आया एवलॉन्च

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): आगामी 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं. ऐसे में यात्रा को तैयारियां की जा रही है, लेकिन मौसम तैयारियों में अड़चने पैदा कर रहा है. हर दिन दोपहर बाद केदारनाथ धाम समेत पैदल मार्ग पर बर्फबारी हो रही है, जिस कारण बर्फ साफ करने में जुटे मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आज सुबह केदारनाथ पैदल मार्ग पर कुबेर गदेरे के पास अचानक एवलॉन्च आ गया. जिससे पैदल मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई.

केदारनाथ धाम के कपाट खोलने को लेकर जिला प्रशासन स्तर पर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है, लेकिन प्रशासन की इस मेहनत पर धाम में हर दिन दोहपर बाद हो रही बर्फबारी पानी फेरने का काम कर रही है. जबकि, अब पैदल मार्ग पर एवलॉन्च की घटनाएं भी देखने को मिल रही है. ऐसे में पैदल मार्ग पर व्यवस्थाएं जुटाने में प्रशासन के सामने दिक्कतें हो रही हैं.

बीते एक महीने से केदारनाथ पैदल मार्ग के साथ ही धाम में बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. बर्फ हटाने के काम में करीब 90 मजदूर जुटे हुए हैं. कुछ दिन पहले मजदूरों ने पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया था. जबकि, धाम में भी बर्फ हटाने का काम लगभग पूरा हो गया था, लेकिन हर दिन दोपहर बाद हो रही बर्फबारी ने मजदूरों की मेहनत पर पानी फेर दिया है.

Avalanche in Kedarnath
केदारनाथ पैदल मार्ग एवलॉन्च

कुबेर गदेरे के पास टूटा हिमखंड: वहीं, लगातार हो रही बर्फबारी से पैदल मार्ग पर ग्लेशियर टूटने भी शुरू हो गए हैं. मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब कुबेर गदेरे के पास भारी मात्रा में एवलॉन्च आ गया. जिससे पैदल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. अब यहां से बर्फ हटाने के बाद ही पैदल आवाजाही शुरू हो पाएगी.

क्या बोले जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी? रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ धाम में हर दिन दोपहर बाद बर्फबारी हो रही है, जिस कारण बर्फ हटाने के काम में जुटे मजदूरों को भी दिक्कतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि बर्फबारी से पैदल मार्ग पर बिजली, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. जिनके ट्रीटमेंट का काम भी शुरू किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

केदारनाथ पैदल मार्ग पर आया एवलॉन्च

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): आगामी 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं. ऐसे में यात्रा को तैयारियां की जा रही है, लेकिन मौसम तैयारियों में अड़चने पैदा कर रहा है. हर दिन दोपहर बाद केदारनाथ धाम समेत पैदल मार्ग पर बर्फबारी हो रही है, जिस कारण बर्फ साफ करने में जुटे मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आज सुबह केदारनाथ पैदल मार्ग पर कुबेर गदेरे के पास अचानक एवलॉन्च आ गया. जिससे पैदल मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई.

केदारनाथ धाम के कपाट खोलने को लेकर जिला प्रशासन स्तर पर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है, लेकिन प्रशासन की इस मेहनत पर धाम में हर दिन दोहपर बाद हो रही बर्फबारी पानी फेरने का काम कर रही है. जबकि, अब पैदल मार्ग पर एवलॉन्च की घटनाएं भी देखने को मिल रही है. ऐसे में पैदल मार्ग पर व्यवस्थाएं जुटाने में प्रशासन के सामने दिक्कतें हो रही हैं.

बीते एक महीने से केदारनाथ पैदल मार्ग के साथ ही धाम में बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. बर्फ हटाने के काम में करीब 90 मजदूर जुटे हुए हैं. कुछ दिन पहले मजदूरों ने पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम पूरा कर लिया था. जबकि, धाम में भी बर्फ हटाने का काम लगभग पूरा हो गया था, लेकिन हर दिन दोपहर बाद हो रही बर्फबारी ने मजदूरों की मेहनत पर पानी फेर दिया है.

Avalanche in Kedarnath
केदारनाथ पैदल मार्ग एवलॉन्च

कुबेर गदेरे के पास टूटा हिमखंड: वहीं, लगातार हो रही बर्फबारी से पैदल मार्ग पर ग्लेशियर टूटने भी शुरू हो गए हैं. मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब कुबेर गदेरे के पास भारी मात्रा में एवलॉन्च आ गया. जिससे पैदल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. अब यहां से बर्फ हटाने के बाद ही पैदल आवाजाही शुरू हो पाएगी.

क्या बोले जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी? रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ धाम में हर दिन दोपहर बाद बर्फबारी हो रही है, जिस कारण बर्फ हटाने के काम में जुटे मजदूरों को भी दिक्कतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि बर्फबारी से पैदल मार्ग पर बिजली, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. जिनके ट्रीटमेंट का काम भी शुरू किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 9, 2024, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.