पटना : 'मेरे बच्चा को बहुत टॉर्चर किया गया है. उसे बहुत परेशान किया गया है. मेरे बेटे को इंसाफ दो. मेरे बुढ़ापे का सहारा चला गया.' ये कहते-कहते अतुल सुभाष की मां पटना एयरपोर्ट पर बेहोश हो जाती हैं. पिता कहते हैं, 'ये आत्महत्या नहीं, हत्या है. जिस तरह से उसे परेशान किया गया, उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया उसकी हत्या हुई है.'
अतुल सुभाष के परिवार वाले इंसाफ की गुहार लगा रहे : अतुल सुभाष के अस्थि कलश को लेकर जब परिवार वाले बेंगलुरु से पटना पहुंचे तो पूरा माहोल गमगीन हो गया. हो भी क्यों ना, बिहार के बेटे ने जिस तरह से आत्महत्या की है, उसने कई सवाल खड़े किए हैं. इन सवालों के साथ वह दुनियां को अलविदा तो कह दिया, पर परिवार वाले इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.
''मेरे भाई ने जो सुसाइड नोट लिखा है, उसकी पहली पंक्ति है- न्याय मिलना चाहिए. हमें किसी भी कीमत पर न्याय चाहिए.''- विकास कुमार, अतुल सुभाष का भाई
'महिला कानून की आड़ में पुरुषों को प्रताड़ित किया जा रहा' : विकास कुमार ने कहा कि मेरे भाई ने साफ-साफ कहा है किस तरह महिला कानून की आड़ में पुरुषों को प्रताड़ित किया जा रहा है. यही नहीं इंसाफ के देवता कहे जाने वाले 'जज' ने भी 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. मेरे भाई ने कहा है इंसफा नहीं मिले तो अस्थि न्यायालय के सामने गटर में बहा देना.
''टॉर्चर करना भी हत्या है. मुझे इंसाफ चाहिए. मेरे बेटे को न्याय मिले. सरकार की तरफ से अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है.''- पवन कुमार, पिता, अतुल सुभाष
अतुल सुभाष ने की थी आत्महत्या : बता दें कि समस्तीपुर के रहने वाले 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने सोमवार को बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले अतुल ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था. इसमें अपनी पत्नी समेत 5 लोगों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. अतुल ने अपने घर के अंदर एक बोर्ड भी लगाया जिसपर लिखा 'न्याय बाकी' है.
पत्नी समेत 4 पर FIR : मामले में अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस ने अतुल की पत्नी समेत 4 लोगों के खिलाफ धारा 108 और बीएनएस की धारा 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज किया है. इसमें सास, साले और पत्नी के चाचा को भी आरोपी बनाया गया है. मराठाहल्ली पुलिस द्वारा जांच जारी है
अतुल सुभाष के चचेरे भाई बजरंग प्रसाद अग्रवाल कहते हैं कि, ''अतुल मेरे चाचा के लड़के थे. समस्तीपुर के पूसा रोज मेन बाजार में उनका घर है. यही से उन्होंने पढ़ाई की. बेंगलुरु में नौकरी कर रहे थे. हम लोगों को पहले से पता था कि उन्हें ससुराल की ओर से तक किया जा रहा है. इसकी जानकारी नहीं थी कि वो इतना परेशान है कि आत्महत्या कर लेगा. जिस दिन उसने खुदकुशी की, उस दिन अपने मां और पिताजी से उसने बात की थी. उसकी शादी 2019 में हुई थी."
ये भी पढ़ें :-
अतुल सुभाष की आत्महत्या पर फूटा गुस्सा, एक्टिविस्ट बोलीं- सिर्फ लड़कियों की होती है सुनवाई
अतुल सुभाष की मौत के बाद आयशा की दर्दनाक कहानी की हो रही चर्चा, जानें