ETV Bharat / bharat

'यमुना नदी में छठ पूजा की दी जाए इजाजत', दिल्ली विधानसभा में AAP ने रखा प्रस्ताव - CHHATH PUJA 2024 - CHHATH PUJA 2024

DELHI CHHATH PUJA 2024 : दिल्ली विधानसभा में महापर्व छठ पूजा को लेकर आप विधायक संजीव झा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव से उपराज्यपाल से मांग की गई है कि इस बार पहले की तरह यमुना नदी में छठ पूजा करने की इजाजत दी जाए.

यमुना में छठ पूजा की अनुमति के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश
यमुना में छठ पूजा की अनुमति के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2024, 2:27 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वांचल के महापर्व छठ पूजा को लेकर इस बार आम आदमी पार्टी सरकार चाहती है कि इसका आयोजन पहले की तरह दिल्ली में यमुना नदी पर धूमधाम से हो. वर्ष 2020 में कोरोना के समय यमुना नदी में छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सरकार द्वारा बनाए गए कृत्रिम घाटों पर छठ पूजा होती आ रही है. अब चुकी हालात सामान्य हैं इसलिए दिल्ली विधानसभा सत्र में आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश करते हुए उपराज्यपाल से मांग की है कि इस बार पहले की तरह यमुना नदी में छठ पूजा करने की इजाजत दी जाए.

विधानसभा अध्यक्ष प्रस्ताव किया स्वीकार : विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इसे स्वीकार कर लिया है. इस ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर आम आदमी पार्टी के विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि छठ पूजा दिल्ली में 2020 से पहले बड़ी धूमधाम से मनाया जाता था. पहले 68 जगहों पर छठ पूजा होती थी अब 1100 जगहों पर बनाए घाटों पर पूजा होती है. यमुना नदी में छठ पूजा का रोक लगाने संबंधी डीडीए के आदेश को वापस ले लिया जाए. यह उपराज्यपाल से मांग करते हैं. उपराज्यपाल डीडीए के मुखिया भी है.

छठ पूजा पवित्रता का त्योहार, नदी के गंदा होने का सवाल नहींउन्होंने कहा कि छठ पूजा पूर्वांचल का बहुत बड़ा त्योहार है. उन्हें याद है कि बचपन में वह भी किस तरह अपने परिवार के साथ द्वारका से आईटीओ पर यमुना नदी किनारे छठ पूजा मनाने के लिए आते थे. यह त्योहार पवित्रता का त्योहार है इसमें नदी के गंदे होने का कोई सवाल ही नहीं है. उप राज्यपाल महोदय से निवेदन है कि डीडीए द्वारा वर्ष 2020 में जारी नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया जाए और दोबारा से यमुना के घाटों पर छठ पूजा की अनुमति दी जाए.
5 नवंबर से 8 नवंबर तक मनाया जाएगा छठ पर्व : बता दें कि इस वर्ष छठ पूजा 5 नवंबर से 8 नवंबर तक मनाया जाएगा. जिसमें 7 नवंबर को अस्तलगामी सूर्य देव को और 8 नवंबर को उगते हुए सूर्य देव को श्रद्धालु अर्घ्य देंगे.

ये भी पढ़ें : दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने बढाए कोच, आराम से बैठकर कीजिए सफर

ये भी पढ़ें : छठ पूजा को लेकर छठ महापर्व समन्वय मंच ने की बैठक, दिल्ली सरकार से की ये मांग

नई दिल्ली : पूर्वांचल के महापर्व छठ पूजा को लेकर इस बार आम आदमी पार्टी सरकार चाहती है कि इसका आयोजन पहले की तरह दिल्ली में यमुना नदी पर धूमधाम से हो. वर्ष 2020 में कोरोना के समय यमुना नदी में छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सरकार द्वारा बनाए गए कृत्रिम घाटों पर छठ पूजा होती आ रही है. अब चुकी हालात सामान्य हैं इसलिए दिल्ली विधानसभा सत्र में आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश करते हुए उपराज्यपाल से मांग की है कि इस बार पहले की तरह यमुना नदी में छठ पूजा करने की इजाजत दी जाए.

विधानसभा अध्यक्ष प्रस्ताव किया स्वीकार : विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इसे स्वीकार कर लिया है. इस ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर आम आदमी पार्टी के विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि छठ पूजा दिल्ली में 2020 से पहले बड़ी धूमधाम से मनाया जाता था. पहले 68 जगहों पर छठ पूजा होती थी अब 1100 जगहों पर बनाए घाटों पर पूजा होती है. यमुना नदी में छठ पूजा का रोक लगाने संबंधी डीडीए के आदेश को वापस ले लिया जाए. यह उपराज्यपाल से मांग करते हैं. उपराज्यपाल डीडीए के मुखिया भी है.

छठ पूजा पवित्रता का त्योहार, नदी के गंदा होने का सवाल नहींउन्होंने कहा कि छठ पूजा पूर्वांचल का बहुत बड़ा त्योहार है. उन्हें याद है कि बचपन में वह भी किस तरह अपने परिवार के साथ द्वारका से आईटीओ पर यमुना नदी किनारे छठ पूजा मनाने के लिए आते थे. यह त्योहार पवित्रता का त्योहार है इसमें नदी के गंदे होने का कोई सवाल ही नहीं है. उप राज्यपाल महोदय से निवेदन है कि डीडीए द्वारा वर्ष 2020 में जारी नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया जाए और दोबारा से यमुना के घाटों पर छठ पूजा की अनुमति दी जाए.
5 नवंबर से 8 नवंबर तक मनाया जाएगा छठ पर्व : बता दें कि इस वर्ष छठ पूजा 5 नवंबर से 8 नवंबर तक मनाया जाएगा. जिसमें 7 नवंबर को अस्तलगामी सूर्य देव को और 8 नवंबर को उगते हुए सूर्य देव को श्रद्धालु अर्घ्य देंगे.

ये भी पढ़ें : दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने बढाए कोच, आराम से बैठकर कीजिए सफर

ये भी पढ़ें : छठ पूजा को लेकर छठ महापर्व समन्वय मंच ने की बैठक, दिल्ली सरकार से की ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.