नई दिल्ली : पूर्वांचल के महापर्व छठ पूजा को लेकर इस बार आम आदमी पार्टी सरकार चाहती है कि इसका आयोजन पहले की तरह दिल्ली में यमुना नदी पर धूमधाम से हो. वर्ष 2020 में कोरोना के समय यमुना नदी में छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सरकार द्वारा बनाए गए कृत्रिम घाटों पर छठ पूजा होती आ रही है. अब चुकी हालात सामान्य हैं इसलिए दिल्ली विधानसभा सत्र में आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश करते हुए उपराज्यपाल से मांग की है कि इस बार पहले की तरह यमुना नदी में छठ पूजा करने की इजाजत दी जाए.
विधानसभा अध्यक्ष प्रस्ताव किया स्वीकार : विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इसे स्वीकार कर लिया है. इस ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर आम आदमी पार्टी के विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि छठ पूजा दिल्ली में 2020 से पहले बड़ी धूमधाम से मनाया जाता था. पहले 68 जगहों पर छठ पूजा होती थी अब 1100 जगहों पर बनाए घाटों पर पूजा होती है. यमुना नदी में छठ पूजा का रोक लगाने संबंधी डीडीए के आदेश को वापस ले लिया जाए. यह उपराज्यपाल से मांग करते हैं. उपराज्यपाल डीडीए के मुखिया भी है.
ये भी पढ़ें : दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने बढाए कोच, आराम से बैठकर कीजिए सफर
ये भी पढ़ें : छठ पूजा को लेकर छठ महापर्व समन्वय मंच ने की बैठक, दिल्ली सरकार से की ये मांग