बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगुलुरु में HSR लेआउट पुलिस ने लिफ्ट मांगने वाली युवती से बलात्कार करने की कोशिश के आरोपी में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान तमिलनाडु के मुकेशवरन के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शहर में डांस कोरियोग्राफर के तौर पर काम करता है.
गौरतलब है कि शनिवार रात कोरमंगला के एक पब में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने आई युवती ने आरोपी से घर जाते समय लिफ्ट मांगी थी. लिफ्ट देने के बहाने आरोपी उसे बोम्मनहल्ली के पास सुनसान इलाके में ले गया और युवती के कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की.
SOS बटन से की कॉल
इस दौरान युवती ने विरोध किया. इस दौरान आरोपी के चेहरे पर खरोंचें लग गईं. इस बीच पीड़िता ने अपने मोबाइल फोन पर SOS बटन दबाया और उसके पिता और दोस्तों के पास अलर्ट कॉल पहुंच गई.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि जैसे ही युवती के दोस्त मौके पर पहुंचे, आरोपी भाग गया. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी और उसे गिरफ्तार कर लिया.
इससे पहले मामले में बेंगलुरू ईस्ट डिवीजन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रमन गुप्ता ने बताया था कि जिस व्यक्ति से उसने लिफ्ट ली थी, उसने उसके साथ बलात्कार की कोशिश की. पुलिस ने उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.
क्या है SOS कॉल?
इमरजेंसी एसओएस IOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलने वाला एक इमरजेंसी फीचर है. इसकी मदद से आप इमरजेंसी में बिना फोन को अनलॉक कुछ ही सेकंड में कॉल कर सकते हैं. यानी आप इसमें जिस नंबर को ऐड करोगे उस नंबर पर कॉल चली जाएगी.