बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शनिवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर एक मुस्लिम युवक ने हमला कर दिया. उन्हें मुक्का से मारने की कोशिश की गयी. हालांकि इस घटना में गिरिराज सिंह को कोई नुकसान नहीं हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. फिर उसकी जमकर पिटाई की. बाद में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. गिरिराज सिंह ने इस घटना की भर्त्सना की.
क्या है मामलाः बेगूसराय के बलिया प्रखंड परिसर में जनता दरबार चल रहा था. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बलिया अनुमंडल में लोगों से मुलाकात कर रहे थे. जन समस्याओं को सुन रहे थे. उसी वक्त सैफी नामक मुस्लिम युवक पहुंचा. वहा माइक पर अनाप-शनाप बयानबाजी करने लगा. इस दौरान गिरिराज सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. इस बात से वहां मौजूद भाजपा नेता और कार्यकर्ता भड़क गये. आम लोगों ने इसका विरोध किया तब आरोपी युवक ने गिरिराज सिंह की ओर मुक्का चला दिया. कहा जाता है कि आरोपी युवक सैफी, आम आदमी पार्टी से जुड़ा है.
"पहले वो माइक ले कर इधर उधर की बातें करने लगा जिसको मैं बर्दाश्त करते हुए आगे निकल गया. फिर वो मुर्दाबाद का नारा लगाने लगा. दुर्भाग्य यह है कि उसकी दाढ़ी होने के कारण तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव उसके साथ खड़े हो जाएंगे, पर गिरिराज सिंह इन सब चीजों से डरने वाला नहीं है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
राहुल और तेजस्वी पर हमलाः गिरिराज सिंह ने बताया कि देश में जब भी सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ता है तो हिंदुओं की तरफ से नहीं मुसलमान की तरफ से बिगड़ा है. आजादी के बाद से कभी किसी हिंदू ने ताजिया पर पत्थर नहीं फेंका, लेकिन हिंदुओं की दुर्गा पूजा और महावीर जयंती, रामनवी मे बाधा डाला जाता है. राजनीतिक पार्टी के कुछ लोग जो वोट के सौदागर हैं, चाहे राहुल गांधी हो अखिलेश यादव या तेजस्वी यादव हो वह उनके साथ खड़े होते हैं. योगी ने सही कहा है 'अगर बंटोगे तो कटोगे, हिंदुओं को एक होना पड़ेगा'.
जमीन हड़पने वाला संस्थाः गिरिराज सिंह ने कहा कि देश का कोई भी हिस्सा हो कोई आपसी सौहार्द बिगड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ हम आवाज उठाते रहेंगे. एक सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि वक्फ बोर्ड एक ऐसा संस्था है जो जमीन हड़पो आंदोलन चलाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि बेगूसराय के विभिन्न हिस्सों में उनके द्वारा जमीन हड़प जा रहा है. वो जब चाहता है किसी की जमीन को अपना बता कर केस दर्ज़ कर देता है. यह, पूरे बिहार और देश में चल रहा है, जिसे हम सफल नहीं होने देंगे.
इसे भी पढ़ेंः
- हड़ताली एनएचएम कर्मियों ने केंद्रीय मंत्री को घेरा तो कार छोड़ फटफटिया से फुर्र हुए गिरिराज सिंह - Giriraj Singh
- 'तेजस्वी, राहुल देश को पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाना चाहते हैं' गिरिराज सिंह ने असम CM के फैसले का किया स्वागत - Giriraj Singh
- 'बलात्कारियों के साथ दिखते हैं टुकड़े-टुकड़े गैंग', बोले गिरिराज- बंगाल पर लालू-तेजस्वी और राहुल का मुंह क्यों बंद? - Giriraj Singh