रांची: नवनिर्वाचित गांडेय विधायक कल्पना सोरेन झारखंड विधानसभा की सदस्य बन गई हैं. सोमवार 10 जून को विधानसभाध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कल्पना सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. स्पीकर कक्ष में आयोजित संक्षिप्त शपथग्रहण समारोह में सत्तापक्ष के कई मंत्री, विधायक और नेता के अलावे कल्पना सोरेन के माता-पिता, बहन और दोनों बच्चे उपस्थित थे.
इस मौके पर सीएम चम्पाई सोरेन ने कल्पना सोरेन को बधाई दी . इस अवसर पर नवनिर्वाचित जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है. समय कम है पर जो जिम्मेदारी मिली है और जो काम बचे हैं उसे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव के लिए तीन से चार माह बचे हैं. राज्य की जनता ने अपार स्नेह और प्यार दिया है. हेमंत सोरेन की सोच को झारखंड के मतदाताओं तक पहुंचाना है. सब लोग मिलकर मजबूती के साथ काम करेंगे.
कल्पना सोरेन से है काफी उम्मीद-सीएम
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कल्पना सोरेन को बधाई देते हुए कहा कि उनसे काफी उम्मीद है. लोकसभा चुनाव के साथ राज्य में उपचुनाव भी हुआ था. 5 सांसद और एक विधायक की जीत हुई है. हरेक प्रतिनिधि से सदन में उम्मीद होती है. जितनी संख्या बढ़ेगी उतनी मजबूती मिलेगी. कल्पना सोरेन की जीत से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लोकसभा में भारी जीत मिली है. कल्पना सोरेन गठबंधन की मजबूत लक्ष्मीबाई और सावित्री की भूमिका में हैं. मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी कल्पना सोरेन को भविष्य में दिए जाने की अटकलों का जवाब देते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि गठबंधन के बड़े नेता उनके बारे में निर्णय लेंगे. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के साथ गांडेय सीट पर पिछले दिनों उपचुनाव हुए थे जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने जीत दर्ज की है. अपने पति के जेल जाने के बाद वो अचानक राजनीति में आईं और इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं.
ये भी पढ़ें-