ETV Bharat / bharat

असम के गृह सचिव ने की आत्महत्या, कैंसर से पीड़ित पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए - Assam Home Secretary suicide

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 18, 2024, 9:27 PM IST

पत्नी के कैंसर से गुजर जाने के गम में असम सरकार के गृह सचिव ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस खबर के सामने आते ही गृह विभाग में हड़कंप मच गया. उन्होंने गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आत्महत्या कर ली, जहां उनकी पत्नी भर्ती थीं.

Etv Bharat वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शिलादित्य चेतिया
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शिलादित्य चेतिया (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

गुवाहाटी: असम-मेघालय कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शिलादित्य चेतिया ने आत्महत्या कर ली. खबर के मुताबिक, उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला अपनी पत्नी की मौत के बाद लिया. सुसाइड के इस मामले से असम राज्य के गृह विभाग में हड़कंप मच गया. चेतिया वर्ष 2009 के आईपीएस अधिकारी थे. शिलादित्य चेतिया वर्तमान में असम सरकार के गृह सचिव के रूप में कार्यरत थे. खबर के मुताबिक, उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गृह विभाग का कार्यभार संभालने से पहले चेतिया असम के कई जिलों के पुलिस अधीक्षक के रूप में भी कार्यरत थे.

जानकारी के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी शिलादित्य चेतिया की पत्नी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं. उनकी पत्नी का गुवाहाटी के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान पत्नी की अस्पताल में मृत्यु हो गई. शिलादित्य चेतिया को अपनी पत्नी का जाने का गम बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने कुछ ही समय के बाद बड़ा फैसला ले लिया. उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. खबर के मुताबिक उन्होंने गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आत्महत्या कर ली, जहां उनकी पत्नी भर्ती थीं. वहीं, इस खबर के बाद जहां गृह विभाग में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ उनके परिवार में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें: असम में बाढ़ से हालात और खराब? 1 लाख से अधिक लोग प्रभावित, जानें करीमगंज जिले का हाल

गुवाहाटी: असम-मेघालय कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शिलादित्य चेतिया ने आत्महत्या कर ली. खबर के मुताबिक, उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला अपनी पत्नी की मौत के बाद लिया. सुसाइड के इस मामले से असम राज्य के गृह विभाग में हड़कंप मच गया. चेतिया वर्ष 2009 के आईपीएस अधिकारी थे. शिलादित्य चेतिया वर्तमान में असम सरकार के गृह सचिव के रूप में कार्यरत थे. खबर के मुताबिक, उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गृह विभाग का कार्यभार संभालने से पहले चेतिया असम के कई जिलों के पुलिस अधीक्षक के रूप में भी कार्यरत थे.

जानकारी के मुताबिक, आईपीएस अधिकारी शिलादित्य चेतिया की पत्नी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं. उनकी पत्नी का गुवाहाटी के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान पत्नी की अस्पताल में मृत्यु हो गई. शिलादित्य चेतिया को अपनी पत्नी का जाने का गम बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने कुछ ही समय के बाद बड़ा फैसला ले लिया. उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. खबर के मुताबिक उन्होंने गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आत्महत्या कर ली, जहां उनकी पत्नी भर्ती थीं. वहीं, इस खबर के बाद जहां गृह विभाग में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ उनके परिवार में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें: असम में बाढ़ से हालात और खराब? 1 लाख से अधिक लोग प्रभावित, जानें करीमगंज जिले का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.