उदयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार मतदान जारी है. लोकतंत्र के महापर्व में वोट की आहुति देने के लिए आम से लेकर खास आदमी तक कतार में नजर आ रहा है. असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे. उन्होंने शहर के आवासन मंडल बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कटारिया ने कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व है. एक सशक्त सरकार चुनने के लिए सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
कटारिया ने कही ये बड़ी बात : उन्होंने कहा कि मतदान करना मेरा ही नहीं देश के हर नागरिक का कर्तव्य है. मैं असम का राज्यपाल भले ही हूं, लेकिन मेरा वोट उदयपुर में है. वोट देने के लिए असम से आया हूं. गुलाबचंद कटारिया ने राजस्थान के पहले चरण में वोट प्रतिशत कम होने को लेकर कहा कि वोट प्रतिशत में उदासीनता होना लोकतंत्र के लिए अच्छा निशान नहीं है. देश के नागरिकों को समझना चाहिए कि जब हम देश से कुछ लेते हैं, तो बदले में कुछ देना भी होता है. इसी में एक है वोट देना. सरकार चुनने को लेकर वोट जरूर देना चाहिए.
पढ़ें : जोधपुर में नए वोटर को मिला प्रमाण पत्र, अजब-गजब कहानी आई सामने
उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप भले ही चल रहा हो, लेकिन जनता को नेताओं को अपने तराजू में तौलकर वोट देना चाहिए. बता दें कि इस बार उदयपुर में कांग्रेस और भाजपा ने दो पूर्व अधिकारियों को मैदान में उतारा है. उनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. एक ओर कांग्रेस ने पूर्व कलेक्टर ताराचंद मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने पूर्व आरटीओ रहे मन्नालाल रावत को मैदान में उतारा है.
उदयपुर में लगातार हो रहा मतदान : उदयपुर लोकसभा सीट पर लगातार मतदान का दौर भी देखने को मिल रहा है. सुबह जहां पोलिंग बूथ पर बड़ी-बड़ी लाइनें नजर आई, तो वहीं दोपहर बाद कई मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि, प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार वोटिंग परसेंटेज काफी अच्छा रहेगा. वहीं, पोलिंग बूथ पर भी प्रशासन की ओर से अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं. बुजुर्ग मतदाताओं, महिला मतदाताओं या फर्स्ट टाइम वोटर के लिए विशेष सुविधा दी गई है.