ETV Bharat / bharat

असम में बाढ़ से हालात और खराब? 1 लाख से अधिक लोग प्रभावित, जानें करीमगंज जिले का हाल - Assam Flood Update - ASSAM FLOOD UPDATE

ASSAM FLOOD UPDATE: असम में बाढ़ की स्थिति और भी खराब हो गई है. पिछले कुछ दिनों में मूसलाधार बारिश के बाद राज्य के 14 जिलों के 1.05 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, अकेले करीमगंज जिले में लगभग 96 हजार लोग प्रभावित हुए हैं.

Etv Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 18, 2024, 3:34 PM IST

गुवाहाटी: असम में लगातार भारी बारिश और बाढ़ की वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, मौजूदा बाढ़ से 309 गांवों के 1.05 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में जारी लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और बराक के अलावा विभिन्न सहायक नदियों के जलस्तर बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते राज्य के 14 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. आने वाले समय में बाढ़ की स्थिति और खराब होने की आशंका है क्योंकि मौसम विभाग ने राज्य में फिर से बारिश की आशंका जताई है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक कामपुर में कपिली नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

बाढ़ से त्रस्त असम की जनता
असम के तामुलपुर, बोंगईगांव, करीमगंज, लखीमपुर, उदलगुड़ी, दरांग, धेमाजी, नगांव, होजाई, चिरांग, बारपेटा, बक्सा, नलबाड़ी ,गोलपाड़ा जिलों में बाढ़ से जन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बाढ़ से सबसे खराब स्थिति करीमगंज जिले की है, जहां कई घरों में बाढ़ का पानी घुसने से इलाके में स्थिति गंभीर हो गई है. करीमगंज जिले के 192 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं, बोंगाईगांव जिले में 59, नगांव में 11, तामुलपुर जिले में 13 और होजाई जिले में 9 गांव प्रभावित हुए हैं.

बाढ़ से पशुधन को नुकसान
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार बाढ़ से अब तक लोगों को 39,806 पशुधन का नुकसान हुआ है. सबसे अधिक पशुधन क्षति करीमगंज जिले में हुई है. इतना ही नहीं बाढ़ की वजह से 45.7 हेक्टेयर कृषि भूमि को क्षति हुई है. इनमें से सबसे बड़ी कृषि भूमि बोंगाईगांव जिले में है. वहीं, इन प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सरकार ने राहत शिविर बनाए हैं. खबर है कि, बाढ़ पीड़ित सरकार द्वारा बनाये गये 3168 आश्रय शिविरों में शरण ले रहे हैं.

विभिन्न स्थानों पर परिवहन बाधित हुआ
वहीं, बाढ़ के कारण विभिन्न स्थानों पर परिवहन व्यवस्थाएं बाधित हो गई हैं. बोंगाईगांव, नागांव, तामुलपुर, होजई, बारपेटा और नलबाड़ी जिलों में कई स्थानों पर यातायात सेवा प्रभावित हुई हैं. बाढ़ के कारण होजाई-हमरेन राजमार्ग बंद कर दिया गया है. होजाई पश्चिम कार्बी आंगलोंग में हाम्रेन राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़क कल सुबह से बंद है. उमरांगसो जलविद्युत परियोजना के अधिकारियों द्वारा सात स्विच गेट खोलने के कारण कपिली में पानी बढ़ गया है. वहीं बाढ़ के पानी की वजह से जगह-जगह कटाव जारी है. कुछ स्थानों पर बाढ़ का पानी किसी भी समय तटबंधों को बहा ले जाने के कगार पर है. कामपुर में कपिली नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने माइक के माध्यम से लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

ये भी पढ़े: असम में बाढ़ से बिगड़ रहे हालात? लगभग 6 हजार लोग प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द, अब तक 25 लोगों की मौत

गुवाहाटी: असम में लगातार भारी बारिश और बाढ़ की वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, मौजूदा बाढ़ से 309 गांवों के 1.05 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में जारी लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और बराक के अलावा विभिन्न सहायक नदियों के जलस्तर बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते राज्य के 14 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. आने वाले समय में बाढ़ की स्थिति और खराब होने की आशंका है क्योंकि मौसम विभाग ने राज्य में फिर से बारिश की आशंका जताई है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक कामपुर में कपिली नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

बाढ़ से त्रस्त असम की जनता
असम के तामुलपुर, बोंगईगांव, करीमगंज, लखीमपुर, उदलगुड़ी, दरांग, धेमाजी, नगांव, होजाई, चिरांग, बारपेटा, बक्सा, नलबाड़ी ,गोलपाड़ा जिलों में बाढ़ से जन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बाढ़ से सबसे खराब स्थिति करीमगंज जिले की है, जहां कई घरों में बाढ़ का पानी घुसने से इलाके में स्थिति गंभीर हो गई है. करीमगंज जिले के 192 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं, बोंगाईगांव जिले में 59, नगांव में 11, तामुलपुर जिले में 13 और होजाई जिले में 9 गांव प्रभावित हुए हैं.

बाढ़ से पशुधन को नुकसान
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार बाढ़ से अब तक लोगों को 39,806 पशुधन का नुकसान हुआ है. सबसे अधिक पशुधन क्षति करीमगंज जिले में हुई है. इतना ही नहीं बाढ़ की वजह से 45.7 हेक्टेयर कृषि भूमि को क्षति हुई है. इनमें से सबसे बड़ी कृषि भूमि बोंगाईगांव जिले में है. वहीं, इन प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सरकार ने राहत शिविर बनाए हैं. खबर है कि, बाढ़ पीड़ित सरकार द्वारा बनाये गये 3168 आश्रय शिविरों में शरण ले रहे हैं.

विभिन्न स्थानों पर परिवहन बाधित हुआ
वहीं, बाढ़ के कारण विभिन्न स्थानों पर परिवहन व्यवस्थाएं बाधित हो गई हैं. बोंगाईगांव, नागांव, तामुलपुर, होजई, बारपेटा और नलबाड़ी जिलों में कई स्थानों पर यातायात सेवा प्रभावित हुई हैं. बाढ़ के कारण होजाई-हमरेन राजमार्ग बंद कर दिया गया है. होजाई पश्चिम कार्बी आंगलोंग में हाम्रेन राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़क कल सुबह से बंद है. उमरांगसो जलविद्युत परियोजना के अधिकारियों द्वारा सात स्विच गेट खोलने के कारण कपिली में पानी बढ़ गया है. वहीं बाढ़ के पानी की वजह से जगह-जगह कटाव जारी है. कुछ स्थानों पर बाढ़ का पानी किसी भी समय तटबंधों को बहा ले जाने के कगार पर है. कामपुर में कपिली नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने माइक के माध्यम से लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

ये भी पढ़े: असम में बाढ़ से बिगड़ रहे हालात? लगभग 6 हजार लोग प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द, अब तक 25 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.