ETV Bharat / bharat

असमः कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे व सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सांसद खालिक ने इस्तीफा वापस लिया

Congress MP Abdul Khaleque withdraws resignation, असम से कांग्रेस के सांसद अब्दुल खालिक ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

MP Khaliq withdrew his resignation after meeting Kharge and Sonia Gandhi
खड़गे व सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सांसद खालिक ने इस्तीफा वापस लिया
author img

By PTI

Published : Mar 20, 2024, 9:30 PM IST

गुवाहाटी/नई दिल्ली : असम से कांग्रेस के सांसद अब्दुल खालिक ने नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बुधवार को अपना इस्तीफा वापस ले लिया. उन्होंने हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

बारपेटा से सांसद खालिक ने खड़गे को लिखे पत्र में कहा कि इस्तीफा देने के बाद पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उनसे संपर्क किया था. उन्होंने महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल के साथ सार्थक बातचीत की और फिर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया था.

मीडिया में आए पत्र में उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को मजबूत बनाना समय की जरूरत है। लिहाजा मैं इस्तीफा वापस लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करना चाहता हूं.' खालिक ने पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भूपेन बोरा और एआईसीसी के राज्य प्रभारी जितेंद्र सिंह पर शिकायतों को दूर नहीं करने का आरोप लगाते हुए 15 मार्च को इस्तीफा दे दिया था.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद बुधवार को पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया गांधी के आवास ‘10 जनपथ’ पर उनसे मुलाकात के बाद खालिक ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विश्वास दिलाया है कि उनकी चिंताओं का समाधान होगा,

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात की. मुझे उन पर पूरा भरोसा है. मल्लिकार्जुन खड़गे जी और राहुल गांधी जी केंद्र की जनविरोधी सरकार को हटाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं.' खालिक ने गत शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी ने हाल ही में उनका टिकट काट दिया था.

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे त्यागपत्र में यह दावा भी किया था कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा और प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह के रवैये ने राज्य में पार्टी की संभावनाओं को खत्म कर दिया है. बारपेटा सीट से उनके स्थान पर कांग्रेस ने दीप बायान को उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि परिसीमन के चलते बदले सामाजिक समीकरण के कारण कांग्रेस ने बारपेटा में उम्मीदवार बदला. सूत्रों का कहना है कि खालिक ढुबरी से टिकट चाहते थे, लेकिन पार्टी ने वहां पूर्व मंत्री रकीबुल हुसैन को उम्मीदवार बना दिया.

ये भी पढ़ें - पार्टी में शामिल हुए कई नए नेताओं को टिकट दे सकती है कांग्रेस, कहा- मजबूत होगा I.N.D.I.A. गठबंधन

गुवाहाटी/नई दिल्ली : असम से कांग्रेस के सांसद अब्दुल खालिक ने नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बुधवार को अपना इस्तीफा वापस ले लिया. उन्होंने हाल में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

बारपेटा से सांसद खालिक ने खड़गे को लिखे पत्र में कहा कि इस्तीफा देने के बाद पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उनसे संपर्क किया था. उन्होंने महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल के साथ सार्थक बातचीत की और फिर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया था.

मीडिया में आए पत्र में उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को मजबूत बनाना समय की जरूरत है। लिहाजा मैं इस्तीफा वापस लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करना चाहता हूं.' खालिक ने पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भूपेन बोरा और एआईसीसी के राज्य प्रभारी जितेंद्र सिंह पर शिकायतों को दूर नहीं करने का आरोप लगाते हुए 15 मार्च को इस्तीफा दे दिया था.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद बुधवार को पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की. सोनिया गांधी के आवास ‘10 जनपथ’ पर उनसे मुलाकात के बाद खालिक ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विश्वास दिलाया है कि उनकी चिंताओं का समाधान होगा,

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात की. मुझे उन पर पूरा भरोसा है. मल्लिकार्जुन खड़गे जी और राहुल गांधी जी केंद्र की जनविरोधी सरकार को हटाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं.' खालिक ने गत शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी ने हाल ही में उनका टिकट काट दिया था.

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे त्यागपत्र में यह दावा भी किया था कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा और प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह के रवैये ने राज्य में पार्टी की संभावनाओं को खत्म कर दिया है. बारपेटा सीट से उनके स्थान पर कांग्रेस ने दीप बायान को उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा है कि परिसीमन के चलते बदले सामाजिक समीकरण के कारण कांग्रेस ने बारपेटा में उम्मीदवार बदला. सूत्रों का कहना है कि खालिक ढुबरी से टिकट चाहते थे, लेकिन पार्टी ने वहां पूर्व मंत्री रकीबुल हुसैन को उम्मीदवार बना दिया.

ये भी पढ़ें - पार्टी में शामिल हुए कई नए नेताओं को टिकट दे सकती है कांग्रेस, कहा- मजबूत होगा I.N.D.I.A. गठबंधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.