ETV Bharat / bharat

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ होगी बड़ी लड़ाई, आदिवासी के साथ-साथ हिंदुओं की संख्या हो रही कम-हिमंता - Assam CM Himanta Biswa Sarma

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 10, 2024, 5:48 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 6:14 PM IST

Assam CM Himanta Jharkhand visit. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने नाराजगी जताई है. साथ ही इस दौरान उन्होंने एक बार फिर झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला उठाते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा.

Assam CM Himanta Biswa Sarma
रांची में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (फोटो-ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड दौरे पर आए असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने घुसपैठिए के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने की घोषणा की है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में घुसपैठियों के खिलाफ हमारी सरकार आने के साथ बड़ी लड़ाई लड़ने का वादा करते हैं.

हिमंता बिस्वा सरमा का बयान (ईटीवी भारत)

झारखंड में घट रही आदिवासी और हिंदुओं की संख्याः हिमंता

उन्होंने कहा कि झारखंड में जिस तरह के हालात बने हुए हैं उसमें आदिवासी के साथ-साथ हिंदुओं की संख्या में भी कमी आई है. लगातार हिंदुओं की संख्या कम हो रहे है, जो बेहद ही चिंताजनक है. हालत यह है कि राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्र आपके हाथ से निकल चुके हैं.इस वजह से कोई भी राजनीतिक दल इसके खिलाफ बोलने का हिम्मत नहीं करता है.

असम में घुसपैठियों के खिलाफ आमने-सामने की लड़ाई

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में घुसपैठियों के खिलाफ आमने-सामने लड़ाई हो रही है. वर्तमान में उनकी आबादी 40% हो गई है. यदि जनगणना हुई तो 50% के आसपास उनकी आबादी निकलेगी. उन्होंने कहा कि हमलोग असम में हर दिन लड़ाई लड़ रहे हैं और हर दिन बंगलादेशी घुसपैठ हो रहा है.आज भी डीजीपी ने फोन कर हमें बताया कि 8 लोगों को रोका गया है, जो असम में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.हमने उन्हें केंद्र से अनुमति लेने की राय दी है.

घुसपैठिए को वोटबैंक बनाना इजी एफर्डः हिमंता

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि बंगलादेश में जो हो रहा है वही पाकुड़ में हो रहा है.यदि यही स्थिति बनी रही तो 10 साल के बाद बांग्लादेश की तरह स्थिति यहां भी हो जाएगी. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि यह बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक बनाने का नतीजा है. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को वोट बैंक बनाना इजी एफर्ड हो गया है, क्योंकि वोट के नाम पर नौकरी नहीं देना और तरह-तरह के वादे करके मुकर जाना यह झारखंड में चल रहा है.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर जताई नाराजगी

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर नाराजगी जताते हुए हिमंता विश्व सरमा ने कहा कि बांग्लादेश में हालात अच्छे नहीं हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने के लिए मोदी जी ने कदम उठाना शुरू कर दिया है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि जो नई सरकार वहां बनेगी, वो जरूर सबसे पहले लोगों को सुरक्षित रखने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें-

डिप्लोमेसी ही हिंदू समस्या का समाधान, पीएम पर भरोसा, कांग्रेस पर सवाल: हिमंंता बिस्वा सरमा - CM Himanta Biswa Sarma

असम के सीएम हिमंता ने लव-लैंड जिहाद पर खेला कार्ड, झारखंड में भी मुद्दा बनाने की है तैयारी, क्या कहते हैं जानकार - Himanta Biswa Sarma

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- संथाल की स्थिति बहुत खराब, लोग गांव छोड़कर शहरों में रहने को मजबूर - Assam CM Himanta Biswa Sarma

रांची: झारखंड दौरे पर आए असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने घुसपैठिए के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने की घोषणा की है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में घुसपैठियों के खिलाफ हमारी सरकार आने के साथ बड़ी लड़ाई लड़ने का वादा करते हैं.

हिमंता बिस्वा सरमा का बयान (ईटीवी भारत)

झारखंड में घट रही आदिवासी और हिंदुओं की संख्याः हिमंता

उन्होंने कहा कि झारखंड में जिस तरह के हालात बने हुए हैं उसमें आदिवासी के साथ-साथ हिंदुओं की संख्या में भी कमी आई है. लगातार हिंदुओं की संख्या कम हो रहे है, जो बेहद ही चिंताजनक है. हालत यह है कि राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्र आपके हाथ से निकल चुके हैं.इस वजह से कोई भी राजनीतिक दल इसके खिलाफ बोलने का हिम्मत नहीं करता है.

असम में घुसपैठियों के खिलाफ आमने-सामने की लड़ाई

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में घुसपैठियों के खिलाफ आमने-सामने लड़ाई हो रही है. वर्तमान में उनकी आबादी 40% हो गई है. यदि जनगणना हुई तो 50% के आसपास उनकी आबादी निकलेगी. उन्होंने कहा कि हमलोग असम में हर दिन लड़ाई लड़ रहे हैं और हर दिन बंगलादेशी घुसपैठ हो रहा है.आज भी डीजीपी ने फोन कर हमें बताया कि 8 लोगों को रोका गया है, जो असम में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.हमने उन्हें केंद्र से अनुमति लेने की राय दी है.

घुसपैठिए को वोटबैंक बनाना इजी एफर्डः हिमंता

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि बंगलादेश में जो हो रहा है वही पाकुड़ में हो रहा है.यदि यही स्थिति बनी रही तो 10 साल के बाद बांग्लादेश की तरह स्थिति यहां भी हो जाएगी. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि यह बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक बनाने का नतीजा है. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को वोट बैंक बनाना इजी एफर्ड हो गया है, क्योंकि वोट के नाम पर नौकरी नहीं देना और तरह-तरह के वादे करके मुकर जाना यह झारखंड में चल रहा है.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर जताई नाराजगी

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर नाराजगी जताते हुए हिमंता विश्व सरमा ने कहा कि बांग्लादेश में हालात अच्छे नहीं हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकने के लिए मोदी जी ने कदम उठाना शुरू कर दिया है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि जो नई सरकार वहां बनेगी, वो जरूर सबसे पहले लोगों को सुरक्षित रखने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें-

डिप्लोमेसी ही हिंदू समस्या का समाधान, पीएम पर भरोसा, कांग्रेस पर सवाल: हिमंंता बिस्वा सरमा - CM Himanta Biswa Sarma

असम के सीएम हिमंता ने लव-लैंड जिहाद पर खेला कार्ड, झारखंड में भी मुद्दा बनाने की है तैयारी, क्या कहते हैं जानकार - Himanta Biswa Sarma

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- संथाल की स्थिति बहुत खराब, लोग गांव छोड़कर शहरों में रहने को मजबूर - Assam CM Himanta Biswa Sarma

Last Updated : Aug 10, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.