रामगढ़ः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रामगढ़ के रजरप्पा सीसीएल ग्राउंड में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल के पक्ष में बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, आजसू से रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील जनसभा में मौजूद लोगों से की.
400 पार सीटें जीतने का असम के सीएम ने किया दावा
वहीं हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि चार चरण का चुनाव हो चुका है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि मोदी जी 400 पार कर एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाएंगे. वहीं उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल बाबा का एक ही सपना है कि 400 पार नहीं होना चाहिए. असम के सीएम सरमा ने कहा कि पहले जब हमारे पास 330 सीट थी तो राम मंदिर बन गया है. मंदिर निर्माण के बाद हिंदू समाज के साथ हर भारतीय में प्रबल उत्साह है.
400 सीटें जीतने पर समान नागरिक संहिता लागू करेगी केंद्र सरकारः सरमा
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने चुनावी सभा में कहा कि असली खेल 400 सीट मिलने के बाद से शुरू होगा. 300 जब हमने पार किया तब हमने 370 हटाया, बाबरी मस्जिद के जगह पर भव्य राम मंदिर बनाया, सीएए आया. इस बार जब 400 पार हो जाएगा तो हम लोग पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाएंगे, कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और ज्ञानवापी में भी मंदिर बनाना है. इसके साथ सबसे महत्वपूर्ण यूनिफॉर्म सिविल कोड भी बना देंगे. इसलिए हमें 400 सीट चाहिए.
असम के सीएम हिमंत ने कहा मैं एक ऐसे स्टेट से आता हूं, जहां पर 36% मुसलमान भाई लोग रहते हैं. हमसे पूछा जाता है कि आप मुसलमान भाई के बीच जाते हैं या नहीं. इस पर मैं कहता हूं कि मैं हमेशा उनके बीच जाता हूं और उनसे कहता हूं कि तीन-तीन शादियां मत कीजिए, इसे बंद कीजिए. माताएं भी चाहती हैं कि तीन-तीन शादियां ना करें.
घुसपैठ रोकने के लिए बीजेपी को जीत दिलाने की अपील
उन्होंने कहा कि हजारीबाग से मनीष जायसवाल को जिताना है. साथ ही साथ पूरे झारखंड में भाजपा को विजय दिलाना है. सीएम सरमा ने कहा झारखंड में भी घुसपैठियों का आना शुरू हो गया है. घुसपैठिया आदिवासी बनने की कोशिश कर रहा है. इसलिए हमें ऐसी सरकार बनानी है जो घुसपैठियों को घुसने न दें. इसलिए हमें लोकसभा में तो जीत दिलाने ही है साथ ही साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनानी है.
बीजेपी नहीं करेगी आरक्षण व्यवस्था में कोई परिवर्तन
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार कहती है कि उनकी सरकार आएगी तो आरक्षण में परिवर्तन करेगी. मोदी जी पहली बार प्रधानमंत्री नहीं बने हैं, बल्कि वह 10 सालों तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं. क्या उन्होंने एससी, एसटी और ओबीसी का रिजर्वेशन कम किया. मोदी जी के समय में ही आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया गया. कर्नाटक में कांग्रेस ओबीसी के आरक्षण को कम कर मुसलमान के आरक्षण को बढ़ा रही है. आंध्र प्रदेश में भी मुसलमान को आरक्षण दिया जा रहा है. इसलिए हमारे भारत में धर्म के आधार पर रिजर्वेशन नहीं हो सकता है. हमारे भारत में रिजर्वेशन का जो हकदार है वह एससी-एसटी और ओबीसी है.
राम राज्य लाने के लिए पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करेंः मनीष
वहीं जनसभा में हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि इस देश में राम राज्य चाहते हैं या फिर जिहाद राज्य चाहते हैं, रास्ता बड़ा साफ है. यदि आप राम राज्य चाहते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार लाकर इस देश की संस्कृति और विरासत को बचाने का काम करें. वहीं उन्होंने आगे कहा कि यदि विकास के मायने में भी हम लोग देखें तो कांग्रेस के 60 सालों के शासन में कोई विकास नहीं हुआ.
यदि गरीबों के बारे में किसी ने चिंता की तो वह नरेंद्र मोदी जी ने किया, भाजपा ने किया और एनडीए ने किया. विकास की रफ्तार इसी तरह चलती रहे 2047 तक. भारत संपूर्ण तरह से विकसित हो. हर व्यक्ति का अपना घर हो, हर व्यक्ति खुशहाल हो यह नरेंद्र मोदी जी का सपना है. यह सपना तभी साकार हो सकेगा जब हर 5 साल में एक बार रिन्यूवल करेंगे. इसलिए प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करें और भारी बहुमत से भाजपा को जीत दिलाएं.
कांग्रेस के लिए यह अंतिम चुनावः दीपक प्रकाश
वहीं इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह धर्म का युद्ध चल रहा है. एक और कौरव है और दूसरी ओर पांडव हैं. पांडवों की ओर से धर्म युद्ध लड़ने वाले दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए यह अंतिम चुनाव है. उन्होंने कहा कि यहां भी कांग्रेस के पास उम्मीदवारों का टोटा पड़ा था. कांग्रेस के पास तो उम्मीदवार ही नहीं थे. इसलिए भाजपा से ऐसे उम्मीदवार को ले गए जो नेता ही नहीं हैं. हम सब जानते हैं दल कि वह दल बदलू हैं.
हजारीबाग प्रत्याशी मनीष के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे
18वीं लोकसभा के चुनाव में रामगढ़ जिले के लिए यह पहला मौका था जब को राजनेता हेलीकॉप्टर से रामगढ़ में चुनावी सभा करने पहुंचा था. हालांकि जिस अनुपात में जनसभा में लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद थी, वह भीड़ नहीं दिखी. पंडाल में सैकड़ों कुर्सियां खाली रह गई. हालांकि भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ताओं ने हजारीबाग लोकसभा के प्रत्याशी के समर्थन में जमकर नारे लगाए.
ये भी पढ़ें-