रांची: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा लगातार हेमंत सोरेन की सरकार को घेर रहे हैं. रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने झारखंड की मौजूदा राजनीति में उठ रहे तमाम सवालों का जवाब दिया. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस के 12 से 14 विधायक हमेशा संपर्क में रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के भी दो से तीन विधायक संपर्क में रहे हैं. लेकिन सभी को एडजस्ट करना मुश्किल है. अगर ऐसा करेंगे तो हमारी पार्टी के ही लोग नाराज हो जाएंगे. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि भाजपा वाले हमें मारना शुरू कर देंगे, डंडा दिखाएंगे.
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत) असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता बंधु तिर्की के आरोपों पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर उनसे मेरी वीडियो कॉल के जरिए बात हुई है तो यह बातचीत उनके कॉल रिसीव के बिना संभव ही नहीं है. इसलिए उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने कॉल रिसीव किया था क्या? सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उत्पाद सिपाही बहाली के लिए दौड़ के दौरान कुव्यवस्था के कारण युवाओं की जान गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चाहिए कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजा दें. अगर वह ऐसा करते हैं तो अपने झारखंड के लोगों के लिए ही करेंगे. असम के युवाओं के लिए कोई मदद नहीं मांगी जा रही है. असम के मुख्यमंत्री ने बांग्लादेशी घुसपैठ पर पाकुड़ के डीसी द्वारा हाईकोर्ट में दिए गए हलफनामे पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक समय पाकुड़ में हिंदू समाज के लोग विधायक बनते थे. अब वहां के डेमोग्राफी बदल गई है. आखिर यह कैसे हुआ. उन्होंने कहा कि पाकुड़ के डीसी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रभाव में आकर उनके पक्ष में हलफनामा दिया है. झारखंड में जब हमारी सरकार बनेगी तो उनका हलफनामा बदल जाएगा. ये भी पढ़ें-
हिमंता ने हेमंत को बताया कोरोना वैक्सीन का मतलब, फांसी के बयान पर की टिप्पणी, राहुल गांधी पर भी बोले - Himanta Biswa Sarma
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा आज पहुंचेंगे रांची, उत्पाद सिपाही दौड़ में मृत अभ्यर्थियों के परिजनों से करेंगे मुलाकात - Himanta Biswa Sarma