ETV Bharat / bharat

जोधपुर एम्स से सेंट्रल जेल भेजा गया आसाराम, कल उपचार के लिए जा सकता है खपोली - Asaram Shift In Central Jail - ASARAM SHIFT IN CENTRAL JAIL

Asaram Shift In Central Jail, यौन शोषण के आरोपी आसाराम को शनिवार को एम्स अस्पताल से जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया. जेल में आसाराम को हाईकोर्ट से मिली पैरोल की कागजी कार्रवाई पूरी की जाएगी. इसके तहत आसाराम को 50 हजार का खुद बॉन्ड और दो 25-25 हजार के अलग से मुचलके भरवाने होंगे. वहीं, रविवार को संभवत: उसे एयर एंबुलेंस से महाराष्ट्र के खपोली स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

Asaram Shift In Central Jail
कल उपचार के लिए जा सकता है खपोली (ETV BHARAT JODHPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 4:59 PM IST

जोधपुर एम्स से सेंट्रल जेल भेजा गया आसाराम (ETV BHARAT JODHPUR)

जोधपुर : पिछले एक सप्ताह से जोधपुर एम्स में उपचार करवा रहे यौन शोषण के आरोपी आसाराम को शनिवार को एम्स अस्पताल से जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया. जेल में आसाराम को हाईकोर्ट से मिली पैरोल की कागजी कार्रवाई पूरी की जाएगी. इसके तहत आसाराम को 50 हजार का खुद बॉन्ड और दो 25-25 हजार के अलग से मुचलके भरवाने होंगे. ऐसे में संभवत: आसाराम को रविवार को एयर एंबुलेंस से महाराष्ट्र के खपोली स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

गौरतलब है कि जोधपुर जेल में प्राकृतिक जीवन तक आजीवन कारावास की सजा काट रहे यौन शोषण के आरोपी आसाराम को पहली बार उपचार के लिए 13 अगस्त को पैरोल मिली थी. न्यायाधीश पुष्पेद्र भाटी और न्यायाधीश मुन्नारी लक्ष्मण की खंडपीठ ने जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सात दिन की उसे पैरोल दी है. इससे पहले भी आसाराम ने कई बार पैरोल के लिए याचिका लगी, लेकिन उसे राहत नहीं मिली थी. आसाराम की ओर से हमेशा से यह दलील दी जाती रही है कि वो सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेदिक उपचार करवाएगा. यही कारण है कि उसे इस बार सात दिन की पैरोल मिली है. इस दौरान महाराष्ट्र के खपोली स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में उसके हार्ट का उपचार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - एयर एंबुलेंस से महाराष्ट्र जाएगा आसाराम, पूरा खर्च वही उठाएगा, रिस्क भी उसकी - Asaram treatment

हाईकोर्ट ने इमरजेंसी पैरोल के आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि पैरोल का समय खपोली पहुंचने से गिना जाएगा. आने जाने का समय पैरोल में शामिल नहीं होगा. न्यायालय ने अपने आदेश में कई तरह की पाबंदियां भी आसाराम पर लगाई हैं. इसमें ये निर्देशित भी दिया गया है कि उसके साथ सहायक रहेंगे, जो उसकी सुविधा के अनुसार होंगे. इसके अलावा एक डॉक्टर भी वो रख सकेगा, लेकिन इसके अतिक्ति कोई भी व्यक्ति उपचार के दौरान उससे नहीं मिल सकेगा. वहीं, जहां असाराम का निजी कमरे में उपचार होगा, वहां 24 घंटे पुलिस का पहरा होगा. मीडिया को वहां जाने की इजाजत नहीं होगी. पैरोल के लिए आसाराम व्यक्तिगत रूप से 50 हजार रुपए का बॉन्ड भरेगा. साथ ही 25-25 हजार के दो लोगों को ठोस जमानत देनी होगी.

जोधपुर एम्स से सेंट्रल जेल भेजा गया आसाराम (ETV BHARAT JODHPUR)

जोधपुर : पिछले एक सप्ताह से जोधपुर एम्स में उपचार करवा रहे यौन शोषण के आरोपी आसाराम को शनिवार को एम्स अस्पताल से जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया. जेल में आसाराम को हाईकोर्ट से मिली पैरोल की कागजी कार्रवाई पूरी की जाएगी. इसके तहत आसाराम को 50 हजार का खुद बॉन्ड और दो 25-25 हजार के अलग से मुचलके भरवाने होंगे. ऐसे में संभवत: आसाराम को रविवार को एयर एंबुलेंस से महाराष्ट्र के खपोली स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

गौरतलब है कि जोधपुर जेल में प्राकृतिक जीवन तक आजीवन कारावास की सजा काट रहे यौन शोषण के आरोपी आसाराम को पहली बार उपचार के लिए 13 अगस्त को पैरोल मिली थी. न्यायाधीश पुष्पेद्र भाटी और न्यायाधीश मुन्नारी लक्ष्मण की खंडपीठ ने जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर सात दिन की उसे पैरोल दी है. इससे पहले भी आसाराम ने कई बार पैरोल के लिए याचिका लगी, लेकिन उसे राहत नहीं मिली थी. आसाराम की ओर से हमेशा से यह दलील दी जाती रही है कि वो सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेदिक उपचार करवाएगा. यही कारण है कि उसे इस बार सात दिन की पैरोल मिली है. इस दौरान महाराष्ट्र के खपोली स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में उसके हार्ट का उपचार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - एयर एंबुलेंस से महाराष्ट्र जाएगा आसाराम, पूरा खर्च वही उठाएगा, रिस्क भी उसकी - Asaram treatment

हाईकोर्ट ने इमरजेंसी पैरोल के आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि पैरोल का समय खपोली पहुंचने से गिना जाएगा. आने जाने का समय पैरोल में शामिल नहीं होगा. न्यायालय ने अपने आदेश में कई तरह की पाबंदियां भी आसाराम पर लगाई हैं. इसमें ये निर्देशित भी दिया गया है कि उसके साथ सहायक रहेंगे, जो उसकी सुविधा के अनुसार होंगे. इसके अलावा एक डॉक्टर भी वो रख सकेगा, लेकिन इसके अतिक्ति कोई भी व्यक्ति उपचार के दौरान उससे नहीं मिल सकेगा. वहीं, जहां असाराम का निजी कमरे में उपचार होगा, वहां 24 घंटे पुलिस का पहरा होगा. मीडिया को वहां जाने की इजाजत नहीं होगी. पैरोल के लिए आसाराम व्यक्तिगत रूप से 50 हजार रुपए का बॉन्ड भरेगा. साथ ही 25-25 हजार के दो लोगों को ठोस जमानत देनी होगी.

Last Updated : Aug 17, 2024, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.