ETV Bharat / bharat

असदुद्दीन ओवैसी को मिल रही जान से मारने की धमकी, जानें क्या है वजह - Owaisi Is Getting Death Threats - OWAISI IS GETTING DEATH THREATS

Owaisi Is Getting Death Threats: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को फोन कॉल और SMS के द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है. जानें, ओवैसी को यह धमकी क्यों दी जा रही है...

Owaisi Is Getting Death Threats
असदुद्दीन ओवैसी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 19, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Jul 19, 2024, 11:03 AM IST

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को जान से मारने की धमकी मिल रही है. यह धमकी उन्हें एसएमएस और फोन कॉल के जरिए दी जा रही है. सांसद ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कहीं.

ओवैसी ने कहा कि उन्हें इसलिए धमकाया जा रहा है क्योंकि वे दलितों, कमजोर वर्गों और मुसलमानों की समस्याओं पर आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर भी कई बार हमले किए गए. असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया कि उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार के दौरान उन पर छह राउंड फायरिंग करने वाले हमलावरों में से किसी को भी अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है.

AIMIM सांसद ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री झूठा प्रचार कर रहे हैं कि असम में मुस्लिम आबादी 40 प्रतिशत से अधिक हो गई है, जबकि हकीकत में यह केवल 34 प्रतिशत है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा- असम के मुख्यमंत्री झूठे हैं और नफरत करते हैं असम के मुसलमानों से. इतना झूठ बोलते हैं कि इनकी झूठ की वजह से पूरा प्रशासन और ऑफिसर्स मुसलमानों से नफरत कर रहे हैं. - बैरिस्टर दरअसल, असम के सीएम सरमा ने बुधवार 17 जुलाई, 2024 को कहा था कि जनसांख्यिकी परिवर्तन असम में एक बड़ा मुद्दा है. राज्य में मुसलमानों की आबादी काफी तेजी से बढ़ रही है, असम के लिए यह एक गंभीर मुद्दा है.

ओवैसी ने आग कहा कि केंद्र सरकार के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों में भी मुसलमानों पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में मस्जिदें तोड़ी जा रही हैं और मुसलमानों के घरों में घुसकर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा में लगाए गए 'जय फिलिस्तीन' नारे पर बोले ओवैसी, 'खोखली धमकियां...' - Asaduddin Owaisi

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को जान से मारने की धमकी मिल रही है. यह धमकी उन्हें एसएमएस और फोन कॉल के जरिए दी जा रही है. सांसद ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कहीं.

ओवैसी ने कहा कि उन्हें इसलिए धमकाया जा रहा है क्योंकि वे दलितों, कमजोर वर्गों और मुसलमानों की समस्याओं पर आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनके सरकारी आवास पर भी कई बार हमले किए गए. असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया कि उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार के दौरान उन पर छह राउंड फायरिंग करने वाले हमलावरों में से किसी को भी अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है.

AIMIM सांसद ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री झूठा प्रचार कर रहे हैं कि असम में मुस्लिम आबादी 40 प्रतिशत से अधिक हो गई है, जबकि हकीकत में यह केवल 34 प्रतिशत है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा- असम के मुख्यमंत्री झूठे हैं और नफरत करते हैं असम के मुसलमानों से. इतना झूठ बोलते हैं कि इनकी झूठ की वजह से पूरा प्रशासन और ऑफिसर्स मुसलमानों से नफरत कर रहे हैं. - बैरिस्टर दरअसल, असम के सीएम सरमा ने बुधवार 17 जुलाई, 2024 को कहा था कि जनसांख्यिकी परिवर्तन असम में एक बड़ा मुद्दा है. राज्य में मुसलमानों की आबादी काफी तेजी से बढ़ रही है, असम के लिए यह एक गंभीर मुद्दा है.

ओवैसी ने आग कहा कि केंद्र सरकार के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों में भी मुसलमानों पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में मस्जिदें तोड़ी जा रही हैं और मुसलमानों के घरों में घुसकर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा में लगाए गए 'जय फिलिस्तीन' नारे पर बोले ओवैसी, 'खोखली धमकियां...' - Asaduddin Owaisi

Last Updated : Jul 19, 2024, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.