नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 20 सितंबर (शुक्रवार) से हरियाणा चुनाव में प्रचार प्रसार करेंगे. वे हरियाणा के जगाधरी विधानसभा में रोड शो करेंगे. इसके बाद वह डबवाली, कलायत, रेवाड़ी, दादरी, असंध, बल्लभगढ़ और बादरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे. आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री व राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री 11 जिलों को कवर करेंगे. इसमें वह 13 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जल्द अरविंद केजरीवाल के आगे का कार्यक्रम तैयार किया जाएगा.
भाजपा को नहीं था मुख्यमंत्री पर विश्वास: सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से हरियाणा से साफ होने जा रही है. हरियाणा में पिछले 10 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. भाजपा को स्वयं अपने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर विश्वास नहीं था, इसलिए नया मुख्यमंत्री लेकर आई. यह सवाल बनता है कि आखिरी साल में नया मुख्यमंत्री लाने की क्या जरूरत थी?
बदलाव के लिए अच्छा ऑप्शन: आप सांसद ने कहा, इन्होंने किसानों और जवानों का अपमान किया, महिलाओं का अपमान किया. बेरोजगारी व मंहगाई अपने चरम पर है. चारों तरफ कुशासन व अव्यस्था है. सवाल ये है कि भाजपा जा रही है और जनता बड़ा बदलाव लेकर आ रही है, तो इस बदलाव में कौन सी पार्टी को मौका मिलेगा? हरियाणा ने पहले 5 साल, 10 साल और फिर 10 साल अलग अलग पार्टियों को मौका दिया. क्या इन पार्टियों ने जनता की सेवा की. इसका जवाब नहीं है. जनता अभी तक की पार्टियों से त्रस्त है. अरविंद केजरीवाल पहली बार हरियाणा की जनता के सामने आम आदमी पार्टी लेकर उतरे हैं. हरियाणा की जनता के सामने ये बदलाव के लिए अच्छा ऑप्शन है. हरियाणा की जनता ने पंजाब और दिल्ली का काम देखा है. जनता इस बार आम आदमी पार्टी की ईमानदारी की राजनीति को देखकर वोट करेगी.
यह भी पढ़ें- आतिशी का 21 सितंबर को शपथ ग्रहण समारोह, मुकेश अहलावत होंगे नए कैबिनेट मंत्री, ये विधायक भी लेंगे शपथ
जीतने के लिए उतरेगी पार्टी: हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन न होने से भारतीय जनता पार्टी को इसका फायदा मिलेगा, इस पर बात पर उन्होंने कहा कि हम लोग इतनी छोटी राजनीति नहीं करते हैं. हम सब कुछ न्योछावर करके राजनीति में आए हैं. हमारा मकसद किसी पार्टी को गिराना या नीचा दिखाना नहीं है. हमारी पार्टी जीतने के लिए उतरेगी. जो सामने आएगा उसका वोट कटेगा. जनता को जिस पर विश्वास होगा उसे वोट देगी. हमें स्कूल, हॉस्पिटल,अच्छी प्रशासनिक व्यवस्था समेत अन्य अच्छे मुद्दे लेकर जनता के बीच जाना है. सभी विधानसभा में हम चुनाव लड़ रहे हैं और हम सभी जगह जाएंगे. हम इस देश को नई राजनीतिक दिशा दिखाने आए हैं.
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा चुनाव को लेकर की अहम बैठक, दिया जीत का मंत्र