ETV Bharat / bharat

पत्नी संग दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पूजा के साथ किया हवन

अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर हिंदू नववर्ष की शुरुआत की.

पत्नी संग दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे केजरीवाल
पत्नी संग दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे केजरीवाल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और हवन यज्ञ किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्र की शांति और समृद्धि के लिए हनुमान जी से प्रार्थना भी की.

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से आम आदमी पार्टी के नेताओं का बड़ा पुराना नाता रहा है. कोई भी शुभ कार्य हो या कोई विपदा आन पड़े, आम आदमी पार्टी के नेता इसी मंदिर में हनुमान जी की शरण में पहुंच जाते हैं. जेल से छूटने के बाद भी अरविंद केजरीवाल अगले दिन सबसे पहले हनुमान मंदिर पहुंचे थे, यहां उन्होंने पूजा अर्चना की थी.

ज्ञात हो कि केवल अरविंद केजरीवाल ही नहीं बल्कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, सुनिता केजरीवाल सहित कई आम आदमी पार्टी के नेता इस मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना करते रहे हैं. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी भी इसी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करती हैं. इस मंदिर के साथ आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं की पुरानी आस्था जुड़ी हुई है.

बता दें कि शुक्रवार को यहां पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर अरविंद केजरीवाल ने न सिर्फ पूजा अर्चना की, बल्कि वह हवन में भी शामिल हुए. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वह हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के पहले दिन भगवान की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेकर शुरू करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्र की शांति और समृद्धि के लिए भी मैं प्रार्थना करने आया हूं.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: आयुष्मान भारत योजना न लागू करने पर एलजी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, खोली- दिल्ली हेल्थ मॉडल की पोल
  2. Delhi: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दोबारा मुख्यमंत्री बना तो पानी के सारे बिल कर देंगे माफ

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और हवन यज्ञ किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्र की शांति और समृद्धि के लिए हनुमान जी से प्रार्थना भी की.

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से आम आदमी पार्टी के नेताओं का बड़ा पुराना नाता रहा है. कोई भी शुभ कार्य हो या कोई विपदा आन पड़े, आम आदमी पार्टी के नेता इसी मंदिर में हनुमान जी की शरण में पहुंच जाते हैं. जेल से छूटने के बाद भी अरविंद केजरीवाल अगले दिन सबसे पहले हनुमान मंदिर पहुंचे थे, यहां उन्होंने पूजा अर्चना की थी.

ज्ञात हो कि केवल अरविंद केजरीवाल ही नहीं बल्कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, सुनिता केजरीवाल सहित कई आम आदमी पार्टी के नेता इस मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना करते रहे हैं. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी भी इसी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करती हैं. इस मंदिर के साथ आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं की पुरानी आस्था जुड़ी हुई है.

बता दें कि शुक्रवार को यहां पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर अरविंद केजरीवाल ने न सिर्फ पूजा अर्चना की, बल्कि वह हवन में भी शामिल हुए. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वह हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के पहले दिन भगवान की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेकर शुरू करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्र की शांति और समृद्धि के लिए भी मैं प्रार्थना करने आया हूं.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: आयुष्मान भारत योजना न लागू करने पर एलजी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, खोली- दिल्ली हेल्थ मॉडल की पोल
  2. Delhi: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दोबारा मुख्यमंत्री बना तो पानी के सारे बिल कर देंगे माफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.