नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और हवन यज्ञ किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्र की शांति और समृद्धि के लिए हनुमान जी से प्रार्थना भी की.
कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से आम आदमी पार्टी के नेताओं का बड़ा पुराना नाता रहा है. कोई भी शुभ कार्य हो या कोई विपदा आन पड़े, आम आदमी पार्टी के नेता इसी मंदिर में हनुमान जी की शरण में पहुंच जाते हैं. जेल से छूटने के बाद भी अरविंद केजरीवाल अगले दिन सबसे पहले हनुमान मंदिर पहुंचे थे, यहां उन्होंने पूजा अर्चना की थी.
जय सिया राम 🛕
— AAP (@AamAadmiParty) November 1, 2024
आज मैंने और मेरी धर्मपत्नी ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में यज्ञ किया और भगवान रामचंद्र जी से देश के सभी लोगों के भले और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है।🙏🏻
-@ArvindKejriwal pic.twitter.com/XfWZuEf5hx
ज्ञात हो कि केवल अरविंद केजरीवाल ही नहीं बल्कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, सुनिता केजरीवाल सहित कई आम आदमी पार्टी के नेता इस मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना करते रहे हैं. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी भी इसी मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करती हैं. इस मंदिर के साथ आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं की पुरानी आस्था जुड़ी हुई है.
जय सिया राम 🛕
— AAP (@AamAadmiParty) November 1, 2024
आज पूर्व मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी और उनकी धर्मपत्नी @KejriwalSunita जी ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में यज्ञ कर भगवान से आशीर्वाद लिया।
अरविंद केजरीवाल जी ने भगवान राम से प्रार्थना की कि हर घर में सुख, शांति आए और सभी के स्वास्थ्य की रक्षा हो। प्रभु राम की… pic.twitter.com/Yt5lkuoNZE
बता दें कि शुक्रवार को यहां पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर अरविंद केजरीवाल ने न सिर्फ पूजा अर्चना की, बल्कि वह हवन में भी शामिल हुए. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वह हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के पहले दिन भगवान की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेकर शुरू करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्र की शांति और समृद्धि के लिए भी मैं प्रार्थना करने आया हूं.
ये भी पढ़ें: