ETV Bharat / bharat

क्या जेल में दिल्ली सीएम की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़, जानिए- कोर्ट से केजरीवाल के वकील ने क्या कहा? - Arvind Kejriwal Health in Tihar - ARVIND KEJRIWAL HEALTH IN TIHAR

Kejriwal Health Issue: तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल की सेहत पर जेल प्रशासन, ईडी, आम आदमी पार्टी और भाजपा की ओर से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. मामला है कि जेल का डाइट चार्ज फॉलो हो रहा है या नहीं. शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन की इजाजत दी जाए या नहीं. शुक्रवार को हुई सुनवाई में केजरीवाल की ओर से भी इस पर पक्ष रखा गया.

kejriwal
kejriwal
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 20, 2024, 8:22 AM IST

Updated : Apr 20, 2024, 2:02 PM IST

नई दिल्लीः राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत पर बहस हुई. इस तिहाड़ जेल के वकील और केजरीवाल के वकील ने दलीलें दीं. केजरीवाल के वकील ने सेहत पर चिंता जताते हुए कहा कि उन्हें 15 मिनट के लिए डॉक्टर मिले. साथ ही, इंसुलिन दी जाए. इसके अलावा, उन्होंने ईडी की उस दलील को खारिज किया, जिसमें ईडी ने कहा था कि घर के खाने से शुगर लेवल बढ़ रहा है.

ईडी ने बीते गुरुवार को आरोप लगाया था कि केजरीवाल जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए. इसके बाद, केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में शुगर लेवल की रेगुलर जांच और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डॉक्टर से परामर्श की याचिका दाखिर की थी.

​​​​​​48 बार खाना आया, आम सिर्फ 3 बार
केजरीवाल के वकील अभिषेक मुन सिंघवी ने कोर्ट में बताया कि घर से 48 बार खाना आया, उसमें से केवल 3 बार ही आम आए थे. नवरात्रि के समय एक बार आलू-पूरी खाने के लिए आया था. डाइट चार्ट को प्रॉपर फॉलो किया जा रहा है. ईडी का आरोप निराधार है. ये भी पक्ष रखा गया कि ईडी का इससे क्या लेना-देना है? यह हमारे और जेल अधिकारियों और कोर्ट के बीच का मामला है. ये सब जानते हैं कि उन्हें डायबिटीज है. 22 साल से उन्हें हर दिन इंसुलिन मिलता है. गिरफ्तारी से काफी पहले एक इंसुलिन रिवर्सल शुरू हुआ. इसकी बहुत बारीकी से निगरानी करनी होगी. सिर्फ यही अपील है कि अपने डॉक्टर से परामर्श करने की परमिशन दी जाए.

ईडी की ओर से वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि खाना डॉक्टर के निर्धारित चार्ट से नहीं मिलता है. डाइट चार्ट में मिठाई या फलों का कोई जिक्र नहीं है. बेहद कंट्रोल्ड फूड है, जो वे खा रहे हैं उससे शुगर लेवल बढ़ रहा है, इसलिए जेल से रिपोर्ट मांगी गई. मेरा एक सुझाव है कि एम्स के डॉक्टर को विचार करने दीजिए. वे पहले ही कानूनी मुलाकातों का दुरुपयोग कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः जेल में क्या-क्या खा रहे केजरीवाल..., जानिए- ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का जायका, जिस पर बढ़ा है विवाद

ये भी पढ़ेंः ED का आरोप- घर के खाने से बढ़ रहा केजरीवाल का शुगर लेवल, कोर्ट ने डायट चार्ट किया तलब

डेट वाइज जानिए, कब क्या-क्या हुआ

  • 21 मार्च को ED ने पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका लगाई थी.
  • 22 मार्च यानि अगले ही दिन इस याचिका को वापस ले लिया.
  • 22 मार्च को ईडी ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कार्ट में पेश किया.
  • 28 मार्च तक कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी की रिमांड पर भेज दिया.
  • 1 अप्रैल तक राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस रिमांड को बढ़ाया.
  • 1 अप्रैल को कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया.
  • 23 मार्च को गिरफ्तारी-रिमांड के खिलाफ दिल्ली HC में केजरीवाल ने याचिका लगाई थी.
  • 27 मार्च को हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर 2 अप्रैल तक जवाब मांगा.
  • 3 अप्रैल की सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया और 9 अप्रैल की तारीख दे दी.
  • 9 अप्रैल को हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका को खारिज कर दिया और उनकी गिरफ्तारी को कानूनी रूप से वैध ठहराया
  • 10 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जहां कोर्ट ने केस से संबंधित ईमेल की मांग की जिसके बाद आज इस याचिका पर सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख तय की गई है.
  • 15 अप्रैल को कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद ईडी को नोटिस जारी किया, 24 अप्रैल तक का समय दिया. अगली सुनवाई 29 अप्रैल को है.
  • 19 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की सेहत को लेकर दी गई याचिका पर सुनवाई की. अगली सुनवाई सोमवार को रखी है.

नई दिल्लीः राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत पर बहस हुई. इस तिहाड़ जेल के वकील और केजरीवाल के वकील ने दलीलें दीं. केजरीवाल के वकील ने सेहत पर चिंता जताते हुए कहा कि उन्हें 15 मिनट के लिए डॉक्टर मिले. साथ ही, इंसुलिन दी जाए. इसके अलावा, उन्होंने ईडी की उस दलील को खारिज किया, जिसमें ईडी ने कहा था कि घर के खाने से शुगर लेवल बढ़ रहा है.

ईडी ने बीते गुरुवार को आरोप लगाया था कि केजरीवाल जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए. इसके बाद, केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में शुगर लेवल की रेगुलर जांच और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डॉक्टर से परामर्श की याचिका दाखिर की थी.

​​​​​​48 बार खाना आया, आम सिर्फ 3 बार
केजरीवाल के वकील अभिषेक मुन सिंघवी ने कोर्ट में बताया कि घर से 48 बार खाना आया, उसमें से केवल 3 बार ही आम आए थे. नवरात्रि के समय एक बार आलू-पूरी खाने के लिए आया था. डाइट चार्ट को प्रॉपर फॉलो किया जा रहा है. ईडी का आरोप निराधार है. ये भी पक्ष रखा गया कि ईडी का इससे क्या लेना-देना है? यह हमारे और जेल अधिकारियों और कोर्ट के बीच का मामला है. ये सब जानते हैं कि उन्हें डायबिटीज है. 22 साल से उन्हें हर दिन इंसुलिन मिलता है. गिरफ्तारी से काफी पहले एक इंसुलिन रिवर्सल शुरू हुआ. इसकी बहुत बारीकी से निगरानी करनी होगी. सिर्फ यही अपील है कि अपने डॉक्टर से परामर्श करने की परमिशन दी जाए.

ईडी की ओर से वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि खाना डॉक्टर के निर्धारित चार्ट से नहीं मिलता है. डाइट चार्ट में मिठाई या फलों का कोई जिक्र नहीं है. बेहद कंट्रोल्ड फूड है, जो वे खा रहे हैं उससे शुगर लेवल बढ़ रहा है, इसलिए जेल से रिपोर्ट मांगी गई. मेरा एक सुझाव है कि एम्स के डॉक्टर को विचार करने दीजिए. वे पहले ही कानूनी मुलाकातों का दुरुपयोग कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः जेल में क्या-क्या खा रहे केजरीवाल..., जानिए- ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का जायका, जिस पर बढ़ा है विवाद

ये भी पढ़ेंः ED का आरोप- घर के खाने से बढ़ रहा केजरीवाल का शुगर लेवल, कोर्ट ने डायट चार्ट किया तलब

डेट वाइज जानिए, कब क्या-क्या हुआ

  • 21 मार्च को ED ने पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका लगाई थी.
  • 22 मार्च यानि अगले ही दिन इस याचिका को वापस ले लिया.
  • 22 मार्च को ईडी ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू कार्ट में पेश किया.
  • 28 मार्च तक कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी की रिमांड पर भेज दिया.
  • 1 अप्रैल तक राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस रिमांड को बढ़ाया.
  • 1 अप्रैल को कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया.
  • 23 मार्च को गिरफ्तारी-रिमांड के खिलाफ दिल्ली HC में केजरीवाल ने याचिका लगाई थी.
  • 27 मार्च को हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर 2 अप्रैल तक जवाब मांगा.
  • 3 अप्रैल की सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया और 9 अप्रैल की तारीख दे दी.
  • 9 अप्रैल को हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका को खारिज कर दिया और उनकी गिरफ्तारी को कानूनी रूप से वैध ठहराया
  • 10 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जहां कोर्ट ने केस से संबंधित ईमेल की मांग की जिसके बाद आज इस याचिका पर सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख तय की गई है.
  • 15 अप्रैल को कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद ईडी को नोटिस जारी किया, 24 अप्रैल तक का समय दिया. अगली सुनवाई 29 अप्रैल को है.
  • 19 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की सेहत को लेकर दी गई याचिका पर सुनवाई की. अगली सुनवाई सोमवार को रखी है.
Last Updated : Apr 20, 2024, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.