ग्वालियर। दिल्ली के ओरिजनल केजरीवाल इन दिनों तिहाड़ में हैं. उन पर सबका फोकस है. मगर देश में एक और केजरीवाल हैं जो हू-ब-हू सीएम के ही हमशक्ल हैं मगर रहते मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हैं. इनका नाम गौरव गुप्ता है और ख्याति ऐसी कि इन्हे भी पूरा देश जानका है. ग्वालियर के बैजा ताल पर तो हर दोपहर इनके पास सैंकड़ों लोगों की भीड़ लग जाती है. लोगों को इंतजार रहता है कि केजरीवाल आएंगे और उन्हें कुछ ऐसा खिलाएंगे कि बस दिन बन जाए. इन्हे लोगों से खासा इनकम होता है जिससे ग्वालियर के केजरीवाल की दुकान चलती है. आजकल मध्य प्रदेश में ग्वालियर के केजरीवाल की चाट ट्रेंड में है. तौ ऐसे में इन साहब की पूरी डिटेल जानना जरुरी है कि कैसे केजरी स्टाइल ने इन्हे मशहूर किया और कैसे ग्वालियर के केजरीवाल चाट की ख्याति दूर दूर तक फैली.
रेहड़ी लगाते ही लग जाती है भीड़
असल में केजरीवाल के हमशक्ल इस शख्स का नाम गौरव गुप्ता है. जो शहर के बैजा ताल पर हर रोज अपनी चाट की रेहड़ी लगाते हैं. मोटर साइकिल पर सभी साजो सामान के साथ पहुंचते और दुकान सजते ही लोगों की भीड़ टूटने लगती है. खास बात यह भी है कि चाट वाले गुप्ता जी की शक्ल ही नहीं बल्कि पहनावा भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसा ही है. इसलिये उन्होंने अपने रेहड़ी बैनर पर भी 'ग्वालियर के केजरीवाल' लिखवा रखा है.
टोपी ने दिया लुक, बिजनेस में भी मिला फायदा
गौरव गुप्ता से जब ईटीवी भारत संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव ने बात की तो उन्होंने बताया कि,-" चाट खाने के साथ साथ काफी लोग मुझे देखने भी आते हैं. आसपास से गुजरने वाले वाहन भी कई बार मुझे देखने के लिए ब्रेक जरूर लगाते हैं. हालांकि ये लुक हमेशा ऐसा ही था, बस टोपी लगाना कुछ वर्षों पहले शुरू कर दिया, क्योंकि लोग कहते थे की गुप्ता जी टोपी लगाइए, तो लगाना शुरू कर दिया." गौरव गुप्ता को केजरीवाल के इस लुक का बहुत फायदा मिला, लोग उन्हें देखने आते और साथ में स्वादिष्ट चाट का आनंद उठाते इस तरह लोग भी जुड़ते गये.
कई बार लोग सेल्फी लेने आते हैं
ग्वालियर के केजरीवाल गुप्ता जी चाट वाले पिछले 14 वर्षों से लोगों को अपने हाथ से बनायी हुई अलग-अलग वेराएटी की चाट खिलाते हैं. उनका लुक और चाट का स्वाद लोगों को खींच लाता है. यही वजह है कि वे दोपहर एक बजे आते हैं. शाम पांच बजे तक माल खत्म कर लौट जाते हैं. चाट खाने वालों का भी कुछ यही कहना है कि उन्हें जब देखते हैं तो उनकी शक्ल और रूप अरविंद केजरीवाल की तरह ही दिखायी देता है. कई बार तो लोग अचानक धोखा भी खा जाते हैं. कई लोग तो ग्वालियर के केजरीवाल के साथ सेफी लेने भी पहुंचते हैं.
यहां पढ़ें... साइकिल की दुकान पर बनाते थे पंचर, बने सांसद और केंद्रीय मंत्री, आज भी चलाते हैं पुराना स्कूटर एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर नहीं थे राजीव गांधी, बुंदेलखंड से शुरू हुई थी सियासी ट्रेनिंग |
अरविंद केजरीवाल से मिलने की है चाहत
गौरव गुप्ता से बात करने पर पता चला कि सात आठ साल पहले उनके दोस्तों ने उन्हें टोकना शुरू किया था, वे कहते थे कि गुप्ता जी केजरीवाल लगते हैं. इसके बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल का हुलिया अपना लिया. हालांकि उनका मानना है कि केजरीवाल की अपनी जगह है. उन्हें भविष्य में कभी मौका मिला तो वे आम आदमी पार्टी बनाने वाले अरविंद केजरीवाल से मिलना जरूर चाहेंगे.