देवनहल्ली: अयोध्या के राम मंदिर के रामलला की मूर्ति के मूर्तिकार अरुण योगीराज बुधवार को बेंगलुरु पहुंचे. केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. प्रशंसकों ने उनके ऊपर फूलों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित की गई.
रामलला की मूर्ति की नक्काशी के लिए अरुण योगीराज पिछले 7 महीने से अयोध्या में रह रहे थे. राम लला की मूर्तियों को तीन मूर्तिकारों ने अलग-अलग आकार में तराशा था लेकिन श्री राम मंदिर समिति ने अंततः अरुण की नक्काशीदार राम मूर्ति का चयन किया और उसे मंदिर में स्थापित किया. इससे अरुण योगीराज ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
वह बुधवार को अयोध्या से देवनहल्ली के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. उनके आने की जानकारी होने पर परिवार समेत कई लोग उनका इंतजार कर रहे थे. एयरपोर्ट पर परिवार वालों ने आरती उतारकर अरुण का स्वागत किया. अरुण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बड़ों के आशीर्वाद से उन्हें राम मंदिर में रामलला की मूर्ति बनाने का मौका मिला. लोगों का यह प्रेम देखकर पता चलता है कि भारत का राम के प्रति कितना प्रेम है. उन्होंने कहा कि मैं आपके प्यार के लिए सदैव आभारी हूं. यह प्यार पाकर राम की मूर्ति तराशना सार्थक लगा. कला को मिले इतने सम्मान के लिए मूर्तिकार ने जताई खुशी.