गाजीपुर : उत्तर प्रदेश का एक और लाल देश के नाम पर शहीद हो गया. जनपद के जबुरना गांव निवासी सेना के जवान अकबर खान का पार्थिव शरीर बुधवार को पैतृक गांव पहुंचा. जिसके बाद सेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी. वहीं, ग्रामीणों ने शहीद जवान को पुष्पगुच्छ अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. भारी बारिश के बीच भी सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीण शहीद अकबर खान की एक झलक देखने को बेचैन रहे. वहीं गांव के सभी ग्रामीणों पुरुष व महिलाओं ने वीर जवान को नम आंखों से विदाई दी.
जानकारी के मुताबिक, शहीद जवान अकबर खान (28) पुत्र अख्तर खान इंजीनियरिंग विभाग से 2014 में बॉम्बे रेजीमेंट में भर्ती हुए थे. वर्तमान समय में वह लेह में सैन्य अभ्यास के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे. सैन्य अधिकारियों के द्वारा मिली सूचना के अनुसार, परिजनों ने बताया कि सोमवार को एक सैन्य अभ्यास के दौरान जवान अकबर खान हादसे का शिकार हो गए, जिससे उनकी मौत हो गई. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि एक नदी के ऊपर पुल बनाने का अभ्यास किया जा रहा था, इस दौरान 6 जवान नदी में गिर गए, जिसमें पांच जवानों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अकबर की मौत हो गई.
शहीद जवान अकबर दो भाइयों में बड़ा था. 2 वर्ष पूर्व ही सेवराई तहसील क्षेत्र के सरैला गांव में दिलनशीन खातून से उसकी शादी हुई थी. जिससे उसका एक पुत्र ओरहान खान है. शहीद की पत्नी दिलनशीन खातून, छोटा भाई इसराफिल खान और मां आसमा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी होते ही लोग घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
15 दिन में यूपी का तीसरा सैनिक शहीद: इससे पहले जम्मू के राजौरी में हुए आतंकियों से मुठभेड़ में 23 जुलाई को हाथरस के जवान सुभाष चंद्र शहीद हो गए थे. वह जम्मू कश्मीर के राजौरी में 7 जाट रेजीमेंट में तैनात थे. इसी तरह से कुपवाड़ा में 27 जुलाई को आतंकियों से मुठभेड़ में बदायूं के रहने वाले मोहित राठौर शहीद हुए थे. मोहित अपने घर-परिवार में इकलौते थे. लगभग डेढ़ वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी.
यह भी पढ़ें : चीनी गतिरोध के बीच सेना प्रमुख द्विवेदी सैन्य अभ्यास के लिए लद्दाख का दौरा करेंगे - Army Chief Ladakh Visit