रायपुर: साइंस कॉलेज रायपुर के ग्राउंड में सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में भारतीय सेना ने आजादी के बाद से अभी तक के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई है. सशस्त्र सैन्य प्रदर्शनी में टैंक से लेकर रॉकेट लॉन्चर तक को पब्लिक के सामने रखा गया है. नो योर आर्मी मेले में शनिवार को भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने अपने हैरतअंगेज करतबों से लोगों को रोमांच सातवें आसमान पर पहुंचा दिया. सेना के बैंड ने वीर जवानों की याद में जब धुन बजाए तो पूरा ग्राउंड तालियों की गड़हड़ाहट से गूंज उठा.
सेना ने ग्राउंड ऑपरेशन का डेमो दिया: भारतीय सेना के जवानों ने प्रदर्शन देखने आए लोगों के सामने ग्राउंड ऑपरेशन कैसे होता है इसका डेमो दिया. जवानों ने बताया कि जब आसमान से दुश्मन का फाइटर प्लेन हमला करता है तो कैसे खुद को बचाना है. इसके साथ ही आसमान से जमीन पर जब हमला करना होता है तो किन किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है इस बात की जानकारी भी सेना के जवानों ने मिलिट्री ड्रिल के जरिए लोगों को दी.
सेना के बैंड ने जीता दिल: सेना के बैंड दल से सदस्यों ने जब अपना विजयी धुन बताया तो पूरा स्टेडियम भारत माता के नारों से गूंज उठा. देशभक्ति के गीतों पर सेना के जवान जिस तरह से मैदान में करतब दिखा रहे थे उसे देखकर लोगों ने दांतो तले उंगलियां दबा ली. सेना के बैंड ने एक से बढ़कर एक धुन बजाए. सेना के बैंड ने कुछ फेमस फिल्मी गानों की धुन पर भी अपनी प्रस्तुति दी.
डेयर डेविल्स की टीम ने बांधा समा: बुलेट पर सवार होकर जब भारतीय सेना के जवान मैदान में उतरे तो लोगों ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया. बुलेट पर सवार डेयर डेविल्स की टीम ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब मैदान में दिखाए. बाइक सवार दल का नेतृत्व कैप्टन आशीष राणा ने किया. कैप्टन आशीष राणा की लीडरशिप में बाइक सवार दल ने बाइक पर बैठे बैठे पिरामिड का शेप बनाया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. डेयर डेविल्स टीम बाइक पर पिरामिड बनाते हुए भारती ध्वज के साथ मैदान में उतरी थी.
सेना की ताकत, क्षमता और वीर जवानों के शौर्य को देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 5, 2024
भारतीय सेना अपनी अद्वितीय दक्षता और अनुशासन के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। जब-जब देश पर संकट आया, हमारी सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर देश की रक्षा की है।#IndianArmy #संवर_रहा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/aZleRI6d7F
गोरखा रेजिमेंट ने दिखाया दम: अपनी खुखरी और अपनी अलग युद्ध कला के लिए प्रसिद्ध गोरखा रेजीमेंट के जवानों ने मैदान पर जब अपने जौहर का प्रदर्शन किया तब शानदार तालियों के साथ दर्शकों ने उनका हौसला बढ़ाया. भारतीय गोरखा जिन्हें नेपाली भारतीय भी कहा जाता है ये मुख्य रूप से सिक्किम , पश्चिम बंगाल , पूर्वोत्तर भारत और उत्तराखंड राज्यों में रहते हैं. सेना में गोरखा रेजीमेंट का ऐतिहासिक योगदान रहा है.
" सुजलाम् सुफलाम् मलयजशीतलाम् शस्यश्यामलाम् वंदे मातरम्"
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 5, 2024
भारतीय सेना जिन सैन्य हथियारों से दुश्मनों के छक्के छुड़ाती है, आज उन सैन्य उपकरणों का अवलोकन कर मेरा हृदय गर्व से भर गया।
भारत माता की जय!
📍सशस्त्र सैन्य समारोह, रायपुर#IndianArmy pic.twitter.com/QRwfEWOxGu
सीएम ने की सैन्य प्रदर्शनी का तारीफ: सैन्य प्रदर्शनी में शामिल होने आए सीएम विष्णु देव साय ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि आपकी हिम्मत और हौसला दोनों काबिले तारीफ है. सीएम ने सैन्य प्रदर्शनी के मंच से ये भी कहा कि आप बस्तर में भी इस तरह के आयोजन करें जिससे नक्सलवाद से लड़ने में मदद मिले. युवाओं में देशभक्ति का जज्बा और जोश बढ़े.
" देश का गर्व - भारतीय सेना"
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 5, 2024
आज साइंस कॉलेज ग्राउंड, रायपुर में आयोजित सशस्त्र सैन्य समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी के साथ सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर सशस्त्र बलों के अत्याधुनिक हथियारों और टी-90 भीष्म टैंक का अवलोकन किया।
हमारे सशस्त्र बल… pic.twitter.com/tMWOHmbHoD
मेजर जनरल ने कहा: ईटीवी से खास बातचीत में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और ओडिशा के ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल पीएस शेखावत ने कहा कि रायपुर में जो आयोजन हुआ है वैसा आयोजन बस्तर में करना थोड़ा सा मुश्किल है. मेजर जनरल पीएस शेखावत ने कहा कि रायपुर में जो आयोजन हुआ है, वह युवाओं को प्रेरणा देगा कि वह सेना में भर्ती हो सेना से जुड़े और छत्तीसगढ़ में पहले से ही इसके लिए लोग जागरुक रहे हैं.