ETV Bharat / bharat

'यह मेरी आखिरी वार्निंग है' अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह को बम और गोली से उड़ाने की धमकी - Araria MP threat - ARARIA MP THREAT

MP Pradeep Kumar Singh: अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह को नेपाल के फोन नंबर से धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने अपना नाम विनोद राठौड़ बताया है और अपने भाई को जेल से छुड़वाने की मांग की है. साथ ही कहा है कि नहीं छोड़ने पर किसी भी वक्त गोली से उड़ा देंगे. इसको लेकर सांसद ने नगर थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

ARARIA MP THREAT
अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह को धमकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 1:03 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसके साथ ही अपराधी ने दस लाख रुपये रंगदारी की मांग भी की है. ये धमकी जेल में बंद कुख्यात अपराधी दिनेश राठौड़ के छोटे भाई विनोद राठौड़ ने दी है.

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह को धमकी: इस मामले को लेकर सांसद ने नगर थाना अररिया के थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को अपने लेटर पैड पर लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने मामले की प्राथमिकी काण्ड संख्या 459/24 दर्ज कर ली है. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आवेदन में बताया कि उनके मोबाइल संख्या 8287978430 पर नेपाली मोबाइल संख्या 9779819067748 से 27 अगस्त की दोपहर करीब 01:51 मिनट पर दो बार फोन कॉल आया था. लेकिन सांसद द्वारा नेपाली मोबाइल नंबर से आये फोन को रिसीव नहीं किया गया.

ARARIA MP THREAT
सांसद प्रदीप कुमार सिंह को धमकी (ETV Bharat)

"इसके बाद एक मैसेज मेरे मोबाइल पर उक्त नेपाली नंबर से आया. जिस मैसेज में धमकी दी गयी थी कि यह मेरा आखिरी वार्निंग है, मेरे भाई दिनेश राठौड़ को जेल से छुड़ाओ व 10 लाख रुपये मेरे भाई को जेल गेट पर भेजो, नहीं तो अररिया जिला में कहीं भी किसी समय बम, गोलियों से उड़ा देंगे."- प्रदीप कुमार सिंह, अररिया

नेपाल के नंबर से मिली जान से मारने की धमकी: सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल पर नेपाल के नंबर से आये मैसेज को उनके द्वारा 01 सितंबर 2024 को देखा गया. उन्होंने कहा है कि अपराधी दिनेश राठौड़ व उसके गैंग के निशाने पर बहुत दिनों से हैं. बता दें कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी दिनेश राठौड़ पर 5 दर्जन से अधिक मामले अपहरण, हत्या, रंगदारी जैसे गंभीर कांड दर्ज हैं.

ARARIA MP THREAT
अपराधी विनोद राठौड़ ने दी धमकी (ETV Bharat)

कुख्यात अपराधी को जेल से छुड़वाने की मांग: कुख्यात अपराधी दिनेश राठौड़ पिछले दस पंद्रह वर्षों से जेल में बंद है. दिनेश राठौड़ के दो छोटे भाई भी कुख्यात अपराधियों की श्रेणी में आते हैं. फिलहाल छोटा भाई विनोद राठौड़ जेल से बाहर है. इस मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

"ये गंभीर मामला है. पुलिस इसकी गंभीरता से छानबीन कर रही है."- मनीष कुमार रजक,नगर थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें

'दलित होकर भी महादलित और आदिवासी विरोधी हो.. सुधर जाओ', नक्सलियों ने पोस्टर चस्पाकर मंत्री अशोक चौधरी को दी धमकी - Ashok Choudhary

बिहार CM के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, 'अलकायदा संगठन' का आया मेल, हाई अलर्ट पर पटना पुलिस - Bihar CMO Received Bomb Threat

अररिया: बिहार के अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसके साथ ही अपराधी ने दस लाख रुपये रंगदारी की मांग भी की है. ये धमकी जेल में बंद कुख्यात अपराधी दिनेश राठौड़ के छोटे भाई विनोद राठौड़ ने दी है.

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह को धमकी: इस मामले को लेकर सांसद ने नगर थाना अररिया के थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को अपने लेटर पैड पर लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने मामले की प्राथमिकी काण्ड संख्या 459/24 दर्ज कर ली है. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आवेदन में बताया कि उनके मोबाइल संख्या 8287978430 पर नेपाली मोबाइल संख्या 9779819067748 से 27 अगस्त की दोपहर करीब 01:51 मिनट पर दो बार फोन कॉल आया था. लेकिन सांसद द्वारा नेपाली मोबाइल नंबर से आये फोन को रिसीव नहीं किया गया.

ARARIA MP THREAT
सांसद प्रदीप कुमार सिंह को धमकी (ETV Bharat)

"इसके बाद एक मैसेज मेरे मोबाइल पर उक्त नेपाली नंबर से आया. जिस मैसेज में धमकी दी गयी थी कि यह मेरा आखिरी वार्निंग है, मेरे भाई दिनेश राठौड़ को जेल से छुड़ाओ व 10 लाख रुपये मेरे भाई को जेल गेट पर भेजो, नहीं तो अररिया जिला में कहीं भी किसी समय बम, गोलियों से उड़ा देंगे."- प्रदीप कुमार सिंह, अररिया

नेपाल के नंबर से मिली जान से मारने की धमकी: सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल पर नेपाल के नंबर से आये मैसेज को उनके द्वारा 01 सितंबर 2024 को देखा गया. उन्होंने कहा है कि अपराधी दिनेश राठौड़ व उसके गैंग के निशाने पर बहुत दिनों से हैं. बता दें कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी दिनेश राठौड़ पर 5 दर्जन से अधिक मामले अपहरण, हत्या, रंगदारी जैसे गंभीर कांड दर्ज हैं.

ARARIA MP THREAT
अपराधी विनोद राठौड़ ने दी धमकी (ETV Bharat)

कुख्यात अपराधी को जेल से छुड़वाने की मांग: कुख्यात अपराधी दिनेश राठौड़ पिछले दस पंद्रह वर्षों से जेल में बंद है. दिनेश राठौड़ के दो छोटे भाई भी कुख्यात अपराधियों की श्रेणी में आते हैं. फिलहाल छोटा भाई विनोद राठौड़ जेल से बाहर है. इस मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

"ये गंभीर मामला है. पुलिस इसकी गंभीरता से छानबीन कर रही है."- मनीष कुमार रजक,नगर थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें

'दलित होकर भी महादलित और आदिवासी विरोधी हो.. सुधर जाओ', नक्सलियों ने पोस्टर चस्पाकर मंत्री अशोक चौधरी को दी धमकी - Ashok Choudhary

बिहार CM के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, 'अलकायदा संगठन' का आया मेल, हाई अलर्ट पर पटना पुलिस - Bihar CMO Received Bomb Threat

Last Updated : Sep 4, 2024, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.