अररियाः जोगबनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल एटीएम फ्रॉड के आरोप में पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है वो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का कुख्यात शूटर निकला है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार कृष्ण कुमार उर्फ जयप्रकाश राजस्थान के बीकानेर का रहनेवाला है और मोस्ट वांटेड है.
एटीएम से निकासी के दौरान हुआ गिरफ्तारः जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार नेपाल से जोगबनी रेलवे स्टेशन के पास एटीएम से रुपये निकासी करने आया था. तभी उसे जोगबनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पहले तो पुलिस उसे मामूली एटीएम फ्रॉड समझ रही थी लेकिन पूछताछ में उसकी सच्चाई सामने आई तो पुलिस हैरान रह गयी.
लॉरेंस का गुर्गा है कृष्णः पुलिस के मुताबिक, ''गिरफ्तार कृष्ण कुमार कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर है. कृष्ण कुमार उर्फ जय प्रकाश पिता शांता राम बीकानेर, राजस्थान के जवाहर सर्किल थाना का निवासी बताया जा रहा है और के बीकानेर में एक होटल से जुड़े फिरौती मामले में मोस्ट वांटेड है. वो रिमांड होम से भागकर नेपाल के विराटनगर में रह रहा था.''
होटल पर फायरिंग के आरोप में हुआ था गिरफ्तारः बताया जाता है कि कृष्ण कुमार को 2023 में बीकानेर के जी ग्रुप के होटल में एक करोड़ की फिरौती मामले में गिरफ्तार किया गया था. उस समय आरोपियों ने होटल के बाहर कई राउंड की फायरिंग भी की थी. गिरफ्तारी के बाद उसे बीकानेर के रिमांड होम में रखा गया था,लेकिन वहां से वो फरार हो गया था.
साइबर क्राइम का भी मास्टरमाइंडः मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कृष्ण कुमार साइबर अपराध का भी मास्टरमाइंड बताया जाता है. वो नेपाल में रह कर अररिया आदि सीमावर्ती जिले में एटीएम फ्रॉड करने के कई मामलों में भी आरोपी है और इन मामलों में ही जोगबनी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
पुलिस की पूछताछ जारीः फिलहाल अररिया पुलिस को अनजाने में ही लेकिन बड़ी सफलता हासिल हुई है. गिरफ्त में आए इस कुख्यात अपराधी से अररिया पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तार अभियुक्त के दुबई, पाकिस्तान समेत कई देशों से लिंक जुड़े हो सकते हैं.
चर्चा में है लॉरेंस बिश्नोई गैंगः बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग सहित कई मामलों को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग इन दिनों खासी चर्चा में है. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई विश्नोई ग्रुप राजस्थान का एक बड़ा आपराधिक ग्रुप है,जिसके खिलाफ राजस्थान और पंजाब सहित कई राज्यों में केस दर्ज हैं.
लॉरेंस का बिहार कनेक्शन भी आया था सामनेः अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में लॉरेंस गैंग का बिहार कनेक्शन भी सामने आया था. इस केस में बिहार के बेतिया के रहनेवाले दो युवकों विक्की गुप्ता और सागर पाल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था और फिलहाल दोनों जेल में हैं.