श्रीनगर: बटामालू से विधानसभा के पूर्व सदस्य और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के श्रीनगर जिला अध्यक्ष नूर मोहम्मद शेख ने अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व वाली पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. शेख ने ईटीवी भारत से अपने इस्तीफे की पुष्टि की, लेकिन अपनी भविष्य की राजनीतिक योजनाओं के बारे में चुप्पी साधे रखी.
उन्होंने कहा कि "मैंने अपनी पार्टी को अलविदा कह दिया है. यह मेरे भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने का सही समय नहीं है. मैं फिलहाल अपने विकल्पों पर विचार कर रहा हूं." अपनी पार्टी में शामिल होने से पहले वह पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से जुड़े थे, शेख का इस्तीफा पार्टी से एक और हाई-प्रोफाइल विदाई का प्रतीक है.
हाल ही में अपनी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संस्थापक सदस्य उस्मान मजीद ने इस्तीफा दे दिया है, जिससे पार्टी की अस्थिरता और बढ़ गई है. गौरतलब है कि अपनी पार्टी ने इस साल जून में लोकसभा चुनाव 2024 में हार के बाद कश्मीर में पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों को भंग कर दिया था.
अपनी पार्टी के प्रवक्ता ने उस समय एक बयान में कहा कि "इसके द्वारा यह आदेश दिया जाता है कि जम्मू और कश्मीर अपनी पार्टी (कश्मीर प्रांत) के सभी फ्रंटल संगठन, जिनमें युवा विंग, महिला विंग और एसटी विंग शामिल हैं, तत्काल प्रभाव से भंग किए जाते हैं."
अपनी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा. अपनी पार्टी ने बारामूला सीट पर सज्जाद गनी लोन का समर्थन किया था, जिसे अंततः जेल में बंद अवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख एर राशिद ने जीत लिया.